एलपीजी (LPG Cylinder) का उपयोग भारत में न केवल घरेलू कार्यों के लिए किया जाता है, बल्कि व्यावसायिक कार्यों हेतु भी इसका उपयोग होता है। अगर आप अपने इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर (Indane Gas Connection Transfer) करना चाहते हैं, तो आपका स्थानांतरण या तो शहर के भीतर होगा या तो बाहर। ऐसी स्थिति में इंडेन गैस कनेक्शन को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।
इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर कैसे करें?
इंडेन गैस अपने ग्राहकों को Gas Connection Transfer करने की सुविधा भी प्रदान करती है। इससे उपभोक्ता को नए स्थान पर जाने पर दोबारा से नए कनेक्शन हेतु आवेदन की स्थिति से नहीं गुजरना पड़ता।
इंडेन गैस कम्पनी के द्वारा Indane Gas Connection Transfer की सुविधा एक ही क्षेत्र, एक ही शहर या परिवार के किसी सदस्य के नाम आदि करने में स्थानांतरण की सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं सभी विधियों के बारे में:
उसी क्षेत्र में ट्रांसफर
- जिस क्षेत्र या इलाके में ग्राहक रहता है, उसी क्षेत्र में ट्रांसफर करने के मामले में स्थानांतरण की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
- ग्राहक को केवल वितरक से सम्पर्क करना होगा या उसके पास जाना होगा और निवास स्थान के परिवर्तन के लिए अनुरोध करना होगा।
- इसके बाद ग्राहक को निवास प्रमाण पत्र के रूप में कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपका कनेक्शन ट्रांसफर हो जाएगा।
एक ही शहर में ट्रांसफर परन्तु अलग वितरक
- इसमें कनेक्शन का एक अलग मामला है जिसमें की आपका वितरक बदल जाता है।
- अगर उपभोक्ता को शहर में किसी दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरित होना है, तो ग्राहक को सबसे पहले अपने मूल सब्सक्रिप्शन वाउचर (एसवी) को अपने मौजूदा वितरक के पास जमा करना होगा।
- इसके बाद आपको वितरक से ट्रांसफर टर्मिनेशन वाउचर (TTV) प्राप्त होगा।
- यह दस्तावेज आपको नए स्थान के वितरक के सामने प्रस्तुत करना होगा।
- अब ग्राहक को नए स्थान के वितरक को डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) भी उपलब्ध करवाना होगा।
- इस डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) को नए वितरक के द्वारा ग्राहक के संशोधित जानकारी के साथ अद्यतन किया जाएगा।
- और इसके बाद वितरक द्वारा ग्राहक के नए निवास पर गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
शहर के बाहर ट्रांसफर
- अगर आप शहर से बाहर निवास स्थान बदल रहे हैं, तो आपको अपने पुराने वितरक को सब्सक्रिप्शन वाउचर (एसवी) के साथ उपकरण (सिलेंडर और रेगुलेटर) सरेंडर करने होंगे।
- इसके बाद आपको अपना डोमेस्टिक गैस कस्टमर कार्ड (DGCC) भी सरेंडर करना होगा।
- अब इंडेन गैस के कनेक्शन के लिए ग्राहक को अलग से आवेदन करने की जरूरत होगी।
- अब आपको अपने नज़दीकी वितरक के पास जाकर या आधिकारिक वेबसाइट से नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।
परिवार के किसी सदस्य को ट्रांसफर
- कोई भी नागरिक अपने ही परिवार के सदस्य को इंडेन गैस का कनेक्शन ट्रांसफर कर सकता है।
- इसमें पिता, माता, पुत्र, पुत्री, भाई या बहन शामिल हैं।
- इसके लिए आपको वितरक के पास वैध पहचान पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
- बदली करते समय आपको मूल एसवी (सदस्यता वाउचर) भी जमा करना होगा।
- अगर एसवी उपलब्ध नहीं है, तो आपको इसके बदले हस्तांतरण की घोषणा के साथ एक हलफनामा जमा करना होगा। इसके बाद कम्पनी के द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन होगा एवं परिवार के सदस्य को यह ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
कनेक्शन धारक की मृत्यु के कारण ट्रांसफर
- मूल ग्राहक के मृत्यु के स्थिति में इंडेन गैस कनेक्शन को ट्रांसफर करने की अनुमति भी देती है।
- जब भी इस प्रकार के मामले आते हैं तो कनेक्शन मूल ग्राहक के क़ानूनी उत्तराधिकारी को ट्रांसफर कर दी जाती है।
- क़ानूनी उत्तराधिकारी को केवल निम्न दस्तावेज वितरक के पास प्रस्तुत करने होंगे:
- कानूनी उत्तराधिकारी संबंधी दस्तावेज
- निवास प्रमाण हेतु दस्तावेज
- मूल ग्राहक का मृत्यु प्रमाण पत्र
- ट्रांसफर अनुरोध बताते हुए कानूनी उत्तराधिकारी के लिए एक घोषणा