इंडेन 17 अंकों की LPG आईडी या उपभोक्ता संख्या कैसे पता करें

By My Gas Connection

इंडेन अपने सभी ग्राहकों के आइडेंटिफिकेशन के लिए सभी उपभोक्ताओं को 17 अंकों की LPG आईडी देता है। ग्राहक की LPG आईडी के माध्यम से उसकी पहचान सुनिश्चित की जाती है। लेकिन कई सारे उपभोक्ताओं को अपनी 17 Digit Indane LPG ID पता ही नहीं रहती। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आप अपने पंजीकृत नंबर, उपभोक्ता नंबर या आधार नंबर से भी LPG आईडी को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप अपनी 17 अंकों की LPG आईडी खोजना चाहते हैं तो आप इंडेन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

17 अंकों का इंडेन LPG आईडी कैसे पता करें?

17 अंको के इंडेन LPG आईडी को पता करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं फिर इसके लिए आवेदन करना होगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए अंत तक पढ़ें:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • 17 अंकों का इंडेन LPG आईडी जानने के लिए सबसे पहले इंडेन गैस की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Find your 17-digit LPG ID का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। 17 अंकों का इंडेन एलपीजी आईडी पता करने की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको क्विक सर्च एवं नार्मल सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा। 17 अंकों का इंडेन एलपीजी आईडी
  • अब आप अगर आप Quick Search के माध्यम से ढूँढना चाहते हैं तो आप Quick Search के विकल्प पर क्लिक करके इसमें मोबाइल नंबर, वितरक का नाम तथा कंजूमर नंबर डालकर Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने 17 अंकों का इंडेन LPG आईडी आ जाएगा।
  • इसके साथ ही अगर आप Normal Search के माध्यम से ढूँढना चाहते हैं तो आपको Normal Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 17 अंकों का इंडेन एलपीजी आईडी
  • इसके बाद आपको राज्य, जिला, वितरक का नाम तथा कस्टमर नंबर डालना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना 17 अंकों का इंडेन LPG आईडी प्राप्त हो जाएगी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें