इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

By My Gas Connection

Indane Gas के उपभोक्ताओं को इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज (indane gas online complaint) करने या इंडेन की सेवाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडेन उपभोक्ता इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। लेख में आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करें इसकी प्रक्रिया जान सकेंगे।

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत
indane gas online complaint

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत

ग्राहकों को इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं आपात स्थिति में आप LPG आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल कर सकते हैं।

कमर्शियल इंडेन LPG से जुडी शिकायत के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1860-5991-111 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर विजिट करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें ?

इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें:

  • इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर LPG पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आप अपनी शिकायत जिस भी मामले के लिए करना चाहते हैं उस केटेगरी से चुन लें। Indane Gas Complaint online
  • कैटेगरी के बाद सब कैटेगरी का चुनाव करें।
  • नए पेज पर पहले से रजिस्टर उपयोगकर्ता अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। online indane gas complaint
  • यदि रजिस्टर नहीं हैं तो अपनी LPG आईडी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। (यदि आपको एलपीजी आईडी पता नहीं है तो यहाँ से आप अपनी LPG id जान सकते हैं।)
  • नया पेज ओपन होगा यहाँ शिकायत दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • आपकी इंडेन गैस की ऑनलाइन शिकायत यहाँ दर्ज हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेंगे।

ऑनलाइन इंडेन गैस शिकायत स्थिति ट्रैक करें

इंडेन ने अपने उपभोक्ताओं को इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार शिकायत की स्थिति को जानने के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा दी है।

उपभोक्ता इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत का स्टेटस नीचे दिए गए प्रोसेस से जान सकेंगे:

  • इंडियन ऑयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर View Service Request पर क्लिक करें। जैसा चित्र में दर्शाया गया है:indane lpg gas online complaint status check- ऑनलाइन इंडेन गैस शिकायत स्थति कैसे जानें
  • नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और शिकायत दर्ज करते समय प्राप्त सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को दर्ज करें।
  • अंत में find बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर इंडेन गैस शिकायत स्थिति खुलकर आ जाएगी।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंडेन गैस शिकायत हेल्पलाइन नंबर क्या है?

आप इंडेन गैस ऑनलाइन शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप 155233 नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं। आप चाहें तो इंडियन ऑयल की मेल आईडी [email protected] पर भी शिकायत मेल कर सकते हैं।

इंडेन एलपीजी गैस का आपातकालीन नंबर क्या है?

LPG इंडेन गैस का इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 है।

हम इंडेन गैस से जुडी समस्या या शिकायत को ऑनलाइन कैसे दर्ज करें?

आप अपने इंडेन गैस से जुडी किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के निवारण हेतु टोल फ्री नंबर या इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट cx.indianoil.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन इंडेन गैस की शिकायत दर्ज करने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता होती है?

आपके पास Indane Gas Online Complaint के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर या LPG आईडी होनी चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर इंडेन LPG से रजिस्टर नहीं है तो आप अपने LPG ID डालकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें