इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज नियम

By My Gas Connection

आमतौर पर यह देखा गया है कि जब भी डिलीवरी बॉय गैस सिलेंडर हमारे घरों में डिलीवर करते हैं, तो उनके द्वारा Indane Gas Delivery Charges के रूप में कुछ एक्स्ट्रा पैसों की मांग की जाती है। उपयुक्त जानकारी न होने के कारण आप भी कई बार इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज दे देते हैं।

क्या आप जानते हैं LPG गैस सिलेंडर के डिलीवरी चार्ज के रूप में आपको डिलीवरी बॉय को कितना शुल्क देना होता है। आप में से कई लोग उन्हें यह डिलीवरी चार्ज देते भी होंगे जो की गैर-क़ानूनी है। आपको इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज के नियम पता होने चाहिए ताकि भविष्य में गैस डिलीवरी के समय अतिरिक्त शुल्क भुगतान से बच सकें।

इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज नियम
Indane Gas Preferred Time Delivery and Charges

इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज नियम

अक्सर आपने देखा होगा आपके घर तक गैस सिलेंडर डिलीवर करते समय आपसे इसका अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। कई बार तो आप स्वयं ही गैस एजेंसी में जाकर अपना सिलेंडर रिफिल कराते हैं और इसका पूरा शुल्क देते हैं। जो कि नियमों के विरुद्ध है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • गैस एजेंसियां ऐसे ग्राहक जो अपने घर पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी चाहते हैं, उन्हें सिलेंडर घर तक पहुंचाने की सुविधा देती है।
  • गैस सिलेंडर की जो असली कीमत होती है, उसी में डिलीवरी चार्ज भी शामिल होता है। आपको डिलीवरी चार्ज के रूप में अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है।
  • डिलीवरी बॉय द्वारा दी गयी गैस रसीद में अंकित किये गए मूल्य के बराबर ही आपको शुल्क देना होता है इसके अतिरिक्त नहीं।
  • यदि आपके गैस डिलीवरी बॉय द्वारा गैस डिलीवरी का अतिरिक्त शुल्क आपसे लिया जाता है, तो आप इसकी शिकायत इंडेन गैस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कर सकते हैं।
  • उचित जानकारी नहीं होने पर लोग कई बार गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का चार्ज देते हैं।
  • हर गैस एजेंसी की यह जिम्मेदारी होती है, कि वह अपने ग्राहकों को रिफिलिंग के बाद उनके घरों तक सिलेंडर पहुंचाए।
  • शहरी क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक के दायरे में गैस एजेंसी द्वारा अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिफिल करा कर उनके घरों तक मुफ्त में पहुँचाने का नियम है।
  • नियमानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 15 किलोमीटर तक इंडेन गैस डिलीवरी को मुफ्त रखा गया है।
  • इंडेन गैस डिलीवरी के लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है, क्योंकि गैस बुकिंग के समय ही डिलीवरी चार्ज को इसमें जोड़ दिया जाता है।
  • Indane Gas Delivery Charges नियमानुसार यदि आप स्वयं गैस एजेंसी में जा कर अपना इंडेन गैस सिलेंडर रिफिल कराने जाते हैं, तो गैस एजेंसी द्वारा आपको डिलीवरी चार्ज जितना पैसा वापस करेगा।

इंडेन गैस प्रिफर्ड टाइम डिलीवरी और चार्जस

इंडेन गैस प्रिफर्ड टाइम डिलीवरी एंड चार्जस को जानने के लिए आप इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं। ग्राहकों को Indane Gas Preferred Time Charges की जानकारी के लिए इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

आप अपनी सुविधानुसार पसंदीदा दिन या समय पर इंडेन गैस डिलीवरी के तहत अतिरिक्त शुल्क पर अपने घर पर सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे। आप इस सुविधा के लिए लागू किये गए शुल्कों के बारे में जानने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Indane की official website पर विजिट करें।
  • यहाँ से आप other services के ऑप्शन का चुनाव करें।
  • नए पेज पर prefer time डिलीवरी का ऑप्शन चुनें। इंडेन गैस डिलीवरी से जुड़े नियम ,ऑनलाइन गैस डिलीवरी के लिए स्लॉट बुक करें
  • Prefer Delivery Time के नीचे दिए क्लिक Here के लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको अपने राज्य, जिले, डिस्ट्रीब्यूटर, समय, टाइम स्लॉट को चुन लेना है। indane gas preferred time charges
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद show बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अमाउंट चार्ज आ जायेगा।
  • इस प्रकार से आप इंडेन गैस प्रेफर्ड टाइम डिलीवरी एंड चार्ज को देख सकते हैं।

इंडेन प्रेफर्ड टाइम डिलीवरी के तहत टाइम स्लैब

दिनसमय
सोमवार से शुक्रवारसुबह 8 बजे से पहले
सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक
सुबह 11 से दिन के 3 बजे तक
दिन के 3 बजे से शाम 6 बजे तक
शाम के 6 बी बजे से 8 बजे तक
शनिवार और रविवारसुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक

इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज

Indane Gas इंडेन प्रेफर्ड टाइम डिलीवरी सेवा को प्रदान करने के लिए 25 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रति डिलीवरी चार्ज लेता है। आइये जानते हैं अलग-अलग दिन और समय के अनुसार इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज के बारे में:

इंडेन गैस डिलीवरी का प्रकारशुल्क
शनिवार और रविवारRs.25
समय अनुसार डिलीवरी चार्जसुबह 8 बजे से पहले और रात 6 बजे के बाद की डिलीवरी के लिए 50 रुपए
सुबह 8 बजे से 6 बजे के तक 25 रुपए
दिनांक और सप्ताह अनुसार डिलीवरी चार्जसाप्ताहिक डिलीवरी सुबह 8 बजे से पूर्व 50 रुपये
वीकेंड डिलीवरी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच- 25 रुपये
वीकेंड डिलीवरी शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच 50 रुपये
वीकेंड डिलीवरी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच- 25 रुपये

घरेलु इंडेन गैस पसंदीदा वितरण विकल्प

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपको Indane Gas Preferred Time Delivery प्रणाली के तहत सिलेंडर प्राप्त करने का समय और दिन चुनने का विकल्प ऑनलाइन मिलता है। आपको इसके तहत निम्नलिखित विकल्प मिलते हैं:

  • दिन और समय के अनुसार इंडेन गैस वितरण– इसके तहत आप यदि इंडेन गैस के ग्राहक हैं, तो आप इंडेन की वेबसाइट पर विजिट करके आपकी सुविधानुसार सप्ताह के दिनों को यहाँ से चुन सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहाँ से अपने दिन के अनुसार समय का चुनाव भी कर सकते हैं।
  • समय के अनुसार डिलीवरी- इंडेन गैस के ग्राहकों को उनके द्वारा चुनी गयी समय सीमा के अनुसार सिलेंडर डिलीवरी किया जाता है। लेकिन इसमें सिलेंडर डिलीवरी की सही तारीख की पुष्टि नहीं होती। इसमें आपको सप्ताह के किसी भी दिन आपके चुने गए समय में यह सिलेंडर दिया जा सकता है।  
  • वीकेंड डिलीवरी- इसके तहत ग्राहकों को सप्ताह के अंतिम दिनों शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे के बीच में सिलेंडर की डिलीवरी हेतु विकल्प दिया जाता है।

इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज कितना है?

Indane Gas Preferred Time Delivery Charge के रूप में समय और दिन के अनुसार 25 से 50 रुपए तक का शुल्क लगता है।

शहरी क्षेत्रों में कितने km तक इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाता है?

नगरीय क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक के दायरे में गैस एजेंसी द्वारा अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर रिफिल कराकर उनके घरों तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिए बिना पहुँचाया जाता है।

गैस बुकिंग के कितने दिन बाद सिलेंडर डिलीवर किया जाता है ?

LPG गैस सिलेंडर बुक करने के बाद 2 से 4 दिन में आता है। यदि अपने गैस रिजर्वेशन कराया है, तो इस स्थिति में आर्डर करने के 1 से 2 घंटे के अंदर आपका LPG सिलेंडर आपको डिलीवर कर दिया जाता है।

क्या गैस एजेंसी जाकर अपना सिलेंडर रिफिल करने पर डिलीवरी चार्ज पड़ता है?

जी नहीं ! इंडेन गैस डिलीवरी चार्ज नियमानुसार यदि आप स्वयं गैस एजेंसी में जाकर अपना इंडेन गैस सिलेंडर रिफिल करवाते हैं तो आपको गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर की डिलीवरी चार्ज जितना पैसा वापस किया जायेगा ।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें