इंडेन गैस में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?

By My Gas Connection

गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर चेंज या रजिस्टर करना चाहते हैं तो हम आपको गैस कनेक्शन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number in Indane Gas) करने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। साथ ही Indane Gas कनेक्शन से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने से आपको क्या लाभ मिलते हैं यह भी जान सकेंगे।

आपके पास कोई भी गैस कनेक्शन हो आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को गैस कनेक्शन से रजिस्टर कर सकेंगे। आगे इस लेख में हम आपको Indane Gas में अपना Mobile Number कैसे Register करें इसके बारे में बताएंगे।

इंडेन गैस में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें
Indane gas mobile number registration online

इंडेन गैस में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने गैस कनेक्शन से मोबाइल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं। मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए ऑफलाइन, ऑनलाइन एवं SMS तीन विधियों का उपयोग किया जाता है, सबसे पहले ऑनलाइन प्रक्रिया को जानते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंडेन गैस कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपने मोबाइल नंबर को Indane Gas से ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले My LPG की ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Indane गैस के ऑप्शन को चुन लेना है।Register your Mobile Number in indane Gas -अपना मोबाइल नंबर इंडेन गैस से रजिस्टर कैसे करें
  • अब नया पेज ओपन होगा। जहाँ आपको यदि आप पहले से रजिस्टर हैं तो साइन इन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुलेगा लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें, यदि रजिस्टर नहीं है तो पहले स्वयं को रजिस्टर करें।
  • लॉगिन होने के बाद आप इंडेन पोर्टल पर पहुँच जायेंगे, जहाँ आपको ‘अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन’ पर क्लिक करना है।
  • अपने 17 अंकों की LPG आईडी दर्ज करें।
  • अब आपका ऑफिशियल अकाउंट आपकी LPG आईडी अकाउंट से लिंक हो जाएगा। 
  • पोर्टल पर आपको माय प्रोफाइल पर क्लिक करना है।register your mobile number with indane gas
  • अब आपको यहाँ से मोबाइल नंबर वाले सेक्शन में जाकर ‘ऐड न्यू मोबाइल नंबर’ के लिंक पर क्लिक करना है। change mobile number in indane gas online
  • अपना वह मोबाइल नंबर डालें, जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे भरें ।
  • अपने इस नंबर को ‘Unverified’ के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे वेरीफाई कर ले।
  • अब आपका मोबाइल नंबर आपके Indane Gas Connection से रजिस्टर हो जायेगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • यदि आपका इंडेन गैस कनेक्शन मोबाइल नंबर किसी कारणवश गुम हो गया है या बंद हो गया है तो आप इसके लिए इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर या एजेंसी में जा सकते हैं।
  • Indane Gas एजेंसी में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज करने के लिए आपको Indane Gas मोबाइल नंबर अपडेट KYC फॉर्म को प्राप्त करना है।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरकर किसी एक प्रूफ को इसके साथ अटैच करना है।
  • अपने फॉर्म को इसके बाद हेल्प डेस्क पर सबमिट करें।
  • इसके बाद लगभग 1 या 2 दिन में आपका Indane Gas का नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

SMS से ऐसे चेंज करें अपना इंडेन गैस बुकिंग में मोबाइल नंबर 

आपको SMS के माध्यम से इंडेन गैस में नंबर रजिस्टर करने के लिए इस प्रकार से SMS करना होगा:

  • IOC <स्पेस><एसटीडी कोड+डिस्ट्रीब्यूटर का टेलीफोन नंबर><स्पेस>उपभोक्ता नंबर
  • इस मैसेज को आपको 7718955555 नंबर पर सेंड करना है।
  • इस प्रकार से भी आप SMS से इंडेन गैस में मोबाइल नंबर को रजिस्टर या चेंज कर सकते हैं।

LPG कनेक्शन के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के फायदे

यदि आप अपने मोबाइल नंबर को अपने गैस कनेक्शन से लिंक करते हैं, तो आपको इसके निम्नलिखित फायदे होंगे:

  • आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से अपने गैस कनेक्शन की जानकारी अपने मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा प्राप्त कर सकेंगे।
  • गैस के मूल्य की जानकारी आपको पंजीकृत मोबाइल पर SMS द्वारा प्राप्त होती है।
  • गैस सब्सिडी की कीमत और सब्सिडी के आपके बैंक में जमा होने की सूचना आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलती रहती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें