IGL बिल भुगतान ऑनलाइन इंद्रप्रस्थ गैस बिल कैसे निकालें

By My Gas Connection

IGL को अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, इसकी स्थापना 1998 में हुई थी। और IGL ने 1999 में गेल लिमिटेड दिल्ली राज्य ने ईधन गैस देने का निर्णय लिया था। उपभोगताओं को गैस प्रदान करने के लिए IGL ने एक मुख्य भूमिका निभाई और (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और इंडिया लिमिटेड IGL को दिल्ली, नोएड, गाजियाबाद, रेवाड़ी इन जैसे सभी क्षेत्रों में गैस प्रदान कर रही है।

IGL बिल भुगतान ऑनलाइन इंद्रप्रस्थ गैस बिल कैसे निकालें
इंद्रप्रस्थ गैस बिल

अगर आपके पास भी आईजीएल का कनेक्शन है, और अगर आप भी अपना बिजली का बिल जांचना चाहते हैं। तो उसके लिए हमने यहाँ पर जानकारी प्रदान की हुई है।

IGL बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे करे

अगर आप अपना IGL बिल का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए। तरीको के माध्यम से अपना IGL बिल आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अपना IGL बिल भुगतान करने के लिए आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपना IGL बीपी नंबर दर्ज करना है।
  • इस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है।
    IGL bill check online
  • उसके बाद आपको एक पासवर्ड का यूज करके अपने फोन में साइन अप करना है।
  • और फिर आपको बिल चेक बटन पर क्लिक करना है।
  • आप अपने ऑनलाइन बिल भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, या फिर गैस पेमेंट इनमे से अपने हिसाब से चुन लेना है।
  • इतना करने के बाद आपका IGL बिल भुगतान ऑनलाइन कन्फर्म हो जायेगा।

IGL बिल भुगतान चेक कैसे करे-

अगर आप अपना IGL बिल ऑनलाइन भुगतान कर चुके हैं, लेकिन आप अपने बिल की जॉच करना चाहते हैं, तो उसके लिए IGL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है:

  • इस वेबसाइट www.iglonline.net पर क्लिक करना है।
  • क्लिक कर देने को बाद आपको (ग्राहक क्षेत्र )के ऑप्शन पर टैप करना है।
  • और फिर आपको (पीएनजी घरेलू ग्राहक) ड्रॉपबॉक्स पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको ‘इंस्टा पेमेंट‘ पर जाना है, और अपनी बीपी नंबर दर्ज करते ही आपको आपकी IGL बिल भुगतान की सारी अपडेट मिल जायेगी।

इंद्रप्रस्थ गैस बिल ऑनलाइन कैसे निकाले

आप भी अपना IGL बिल यानि इंद्रप्रस्थ गैस ऑनलाइन निकलना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेफ को फॉलो कर सकते हैं:

  • अपना बिल ऑनलाइन देखने के लिए इस पर क्लिक करें।
  • फिर इस पर क्लिक करते ही आपको अपना IGL बीपी नंबर दर्ज करना है।
  • फिर उसके बाद आपको ”बिल चेक” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना कर लेना के बाद आपको आपका बिल दिख जाएगा। जिसमें आपको पाय बिल अमाउंट, बिल पेमेंट डेट, बिल डेट, नाम इस तरीके से आपको बिल की सारी डिटेल मिल जायेगी।

IGL बीपी नंबर क्या है?

IGL बीपी नंबर एक बिजनेस पार्टनर नंबर है, जो सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए IGL द्वारा 10 डिजिट का एक नंबर है, जिसके माध्यम से आप अपना ऑनलाइन बिल भुगतान, मीटर रीडिंग इन सब की सारी डिटेल चेक करने के लिए आपसे आपका बीपी नंबर पूछा जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IGL की फुल फॉर्म क्या है?

IGL की फुल फॉर्म- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड है।

इंद्रप्रस्थ की स्थापना कब हुई थी?

इंद्रप्रस्थ की स्थापना सन 1998 में की गयी थी।

आईजीएल किन क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान करता है?

आईजीएल दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी आदि जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाओं प्रदान करता है।

आईजीएल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आईजीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iglonline.net है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें