इंद्रप्रस्थ गैस गैस लिमिटेड पीएनजी और सीएनजी प्रोवाइडर है, पीएनजी गैस को पाइपों के द्वारा घर में भेजा जाता है, और सीएनजी गैस का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है। बीपी नंबर को बिज़नेस पार्टनर नंबर कहा जाता है। दिल्ली शहर के जिन लोगों ने अपने घर में इंद्रप्रस्थ गैस के पीएनजी पाइप लगाए हैं, तो उनको एक विशिष्ट प्रकार का नंबर दिया जाता है।
यह नंबर ही ग्राहकों की पहचान होता है, इस नंबर के बिना ग्राहक की कोई पहचान नहीं होती है। इसके साथ ही इस विशिष्ट प्रकार के नंबर में ग्राहक का डाटा संग्रहित किया जाता है। इस संख्या को एक अवधि दी जाती है, जिसके बाद इस नंबर को रिन्यू करवाना पड़ता है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड बिल के बीपी नंबर को प्रदान करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे आर्टिकल में बताई गयी है।
इंद्रप्रस्थ गैस बीपी नंबर कैसे पता करें ?
यदि आपको इंद्रप्रस्थ गैस बिल का बीपी नंबर नहीं पता है, तो आप अपना बीपी नंबर बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है। बीपी नंबर प्राप्त करने के स्टेप्स हमने नीचे बताये हुए है:
- आईजीएल बीपी नंबर के ग्राहकों को पाइप्ड गैस लगवाने पर एक 10 अंको का विशिष्ट प्रकार का नंबर प्रदान किया जाता है।
- यह बिज़नेस पार्टनर नंबर ग्राहकों के मंथली बिल पर दर्ज होता है।
- अर्थात आप अपने गैस बिल से अपना बीपी नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- जिन सभी ग्राहकों ने पाइप्ड गैस का कनेक्शन लिया है, उन सभी ग्राहकों को बीपी नंबर दिया जाता है।
- परन्तु सभी ग्राहकों के बीपी नंबर अलग-अलग होते है।
- यह बीपी नंबर मीटर नंबर से डिफरेंट होता है।
- ग्राहकों को इस बीपी नंबर की आवश्यकता नए कनेक्शन अनुरोध, गैस बिल पेमेंट आदि के लिए पड़ती है।
- बिना बीपी नंबर के बिल जमा करना मुश्किल है।
- जब ग्राहकों कस्टमर केयर से भी बात करता है, तो उसको पहले अपना बीपी नंबर बताना पड़ता है।
यदि ग्राहक को फिर भी बीपी नंबर प्राप्त करने में समस्या आ रही है, तो ग्राहक अपने निजी एजेंसी कार्यालय में जाकर अपना बीपी नंबर पता कर सकता है। या फिर ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकता है।
बीपी नंबर का क्या उपयोग है ?
- ग्राहक को अपने मंथली बिल जमा करते समय बीपी नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
- कस्टमर केयर से बात करते समय भी ग्राहक को इस विशिष्ट नंबर की जरूरत होती है।
- ऑनलाइन बिल पेमेंट, गैस कनेक्शन आदि के लिए भी बीपी नंबर की जरूरत होती है।
- यदि ग्राहक को पाइप्ड गैस का उपयोग करते समय भी किसी परेशानी या दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है, तो ग्राहक अपना बीपी नंबर दर्ज करवा कर अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं।
- आईजीएल के साथ बात करते समय भी बीपी नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
- बीपी नंबर ग्राहक की विशिष्ट पहचान करता है।
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के एप्प पर भी बीपी नंबर से लॉगिन कर सकते हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का बीपी नंबर कितने अंको का होता है?
बीपी नंबर 10 अंको का एक विशिष्ट प्रकार का नंबर होता है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ईमेल क्या है?
आईजीएल ईमेल आईडी- customercare.png@igl.co.in
आईजीएल क्या करता है?
आईजीेएल कस्टमर्स को सीएनजी और पीएनजी की सुविधा प्रदान करता है, और इसके साथ में वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करता है।
आईजीएल पाइप्ड के द्वारा घरो में कौनसी गैस भेजी जाती है?
पाइप्ड के द्वारा घरो में नेचुरल यानि प्राकृतिक गैस भेजी जाती है, जो वातावरण को दूषित नहीं करती है, और साथ ही एलपीजी से कई गुना बेहतर होती है।