इंद्रप्रस्थ गैस शिकायत कैसे दर्ज करें ?

By My Gas Connection

आईजीएल गैस के उपभोक्ताओं को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (पाइप प्राकृतिक गैस) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी या समस्या से निपटारा दिलवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। अगर ग्राहक को पीएनजी सीएनजी का उपयोग करते समय कोई भी समस्या आ रही है, या फिर आपको अपने कनेक्शन, मंथली बिल आदि से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो ऑनलाइन घर बैठे ही आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, तथा अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस शिकायत
इंद्रप्रस्थ गैस शिकायत

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड शिकायत दर्ज करने के लिए या सेवाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक / उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपनी क्वेरी दर्ज करवा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे आप कैसे इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इंद्रप्रस्थ गैस शिकायत कैसे दर्ज करें ?

आईजीेएल अपने ग्राहकों को सभी सुविधा ऑनलाइन तथा घर बैठे प्रदान करता है, आईजीएल ने व्हाट्सप्प, ईमेल, टोल फ्री ग्राहक सेवा नंबर आदि के साथ कई हेल्पलाइन सेवा प्रदान की है। उपभोक्ता ऑनलाइन/ऑफलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए पोर्टल और एप दोनों का प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म भरना होगा, और शिकायत की स्थिति ट्रैक करने के लिए संख्या दी जाएगी उसको नोट करिये:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
IGL Complaint Number1141387000
1149835100
Indraprastha Gas PNG Helpline Number1169020500
1169020400
Customer Care Number 1800 102 5109
1800 180 5109
Centralized Emergency Number155216
Official website iglonline.net

IGL Emergency Customer Care and Helpline Number

CITY HELPLINE NUMBER
1800111817
Gurgaon8448184019
Karnal8448184015
Daruhera8448588569
Rewari8448588599
Muzaffarnagar7428097827
Ajmer7428769759
Pali7428769761

आईजीएल गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें ?

  • आईजीएल गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर CUSTOMER ZONE पे जाएं, उसके बाद PNG DOMESTIC CUSTOMER के विकल्प पर क्लिक करें। आईजीएल में शिकायत कैसे दर्ज करें ?
  • अब CUSTOMER LOGIN के लिंक पर क्लिक करें।
  • आप अब नए पेज पर आ गये है, इस पेज में अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें। आईजीएल में शिकायत कैसे दर्ज करें ?
  • उसके बाद आप नए पेज में आ जायेंगे।
  • इस पेज में ऑनलाइन शिकायत फॉर्म पर क्लिक करें, और अपनी शिकायत दर्ज करें।
  • इस प्रकार से ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है।

आईजीएल में शिकायत कैसे दर्ज करें?

आईजीएल में शिकायत दर्ज करने के लिए दो मोड है, उपभोक्ता ऑनलाइन के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकता है या फिर ऑफलाइन के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकता है।

आईजीएल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइ – iglonline.net

आईजीएल गैस का आपातकालीन नंबर क्या है?

आईजीएल गैस का आपातकालीन नंबर- 18001025109 / 18001805109

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए बीपी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें