इंडियन आयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड – IOAGPL

By My Gas Connection

Indian Oil-Adani Gas Pvt. Ltd (IOAGPL) की स्थापना 4 अक्टूबर 2013 को हुई थी, यह कंपनी भारत की दो बड़ी कंपनियां अडानी टोटल गैस लिमिटेड और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का अग्रणी व्यापारिक समूह है। IOAGPLऔद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू पीएनजी तथा परिवहन क्षेत्र में सीएनजी गैस का वितरण करती है, और परिवहन क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है।

IndianOil-Adani Gas Pvt. Ltd. - IOAGPL
Indian Oil-Adani Gas Pvt. Ltd.: इंडियन आयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड

इंडियन ऑइल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड सीएनजी गैस की आपूर्ति करने के लिए सिटी गैस का वितरण करने हेतु नेटवर्क स्थापित स्थापित कर रही है। IOAGPL का नेटवर्क केरल, चंडीगढ़ (यूटी) जिलों में स्थापित है, और इसके साथ ही एसएएस जिलों में सिटी गैस वितरण के पाइपलाइन बिछाने, निर्माण करने और संचालन के लिए पेट्रोलियम और नियामक बोर्ड के द्वारा इंडियन आयल को प्राधिकरण से सम्मानित भी किया गया है।

जिला महोली, पंचकुला, प्रयागराज (उत्तरप्रदेश), उधम सिंह नगर (उत्तराखंड), दमन (दमन और द्वीप केंद्रशासित प्रदेश), धारवाड़- हुबली (कर्नाटक), पानीपत (हरियाणा), दक्षिण गोवा, बुलंदशहर (यूपी), गया और नालंदा (बिहार), कोझिकोड और वायनाड, मालपुरराम (केरल), कन्नूर – कासरगोडु और माहे ( केरल तथा पुडुचेरी), पलक्कड़ तथा त्रिशूल (केरल), बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस (उत्तरप्रदेश), भदोही तथा कौशाम्बी (यूपी) बर्दनाव (पश्चिम बंगाल) एवं जौनपुर तथा गाजीपुर (उत्तरप्रदेश)। इंडियन आयल पीएनजी गैस इन सभी जिलों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है, और देश को हरित ईंधन प्रदान कर पर्यावरण को दूषित होने से बचाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IOAGPL निम्न सेवाएं प्रदान करती है-

  • घरेलू पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • सीएनजी

IOAGPL निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनShri S.K. Jha
डायरेक्टरMr. Suresh P Manglani
डायरेक्टरMr. M K Sharma
डायरेक्टरMrs. Ahlem Friga-Noy
डायरेक्टरMr. Suman Kumar
डायरेक्टरMr. Ashish Rajvanshi

IOAGPL डोमेस्टिक पीएनजी

IOAGPL पाइप्ड नेचुरल गैस है, पीएनजी एक जीवाश्म ईंधन है, इस ईंधन को सबसे सुरक्षित ईंधन माना जाता है। इसके अलावा पीएनजी नॉनस्टॉप गैस ईंधन की आपूर्ति भी करता है। पीएनजी गैस की लागत एलपीजी सिलेंडर की तुलना में काफी कम होती है, और यह एलपीजी गैस से अधिक किफायती भी होती है।

पीएनजी गैस के उपभोक्ताओं को गैस की सुविधा 24 घंटे प्रदान की जाती है, पीएनजी गैस के उपयोग से उपभोक्ताओं को गैस के रिफिल की चिंता नहीं रहती है, और न ही भारी भरकम सिलेंडर उठाने की टेंशन रहती है।

इंडियन आयल अडानी गैस घरेलु पीएनजी के लाभ

  1. पहले गैस का उपयोग फिर भुगतान- उपभोक्ता को केवल उतना ही बिल देना होता है, जितना उसके द्वारा उपयोग किया गया हो। ग्राहक को कोई भी पैसा एक्स्ट्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. सुरक्षित- प्राकृतिक गैस हवा से भी हल्की होती है, इसी वजह से अगर बाय चांस नेचुरल गैस का लीकेज भी होता है, तो वो आसानी से हवा के साथ मिल जाती है, और आग नहीं पकड़ती है।
  3. सुविधाजनक- पीएनजी गैस सुविधाजनक होती है, इसको बार बार भरवाने की टेंशन नहीं होती है, और सिलेंडर बुक करना या सिलेंडर उठाने की भी टेंशन कम हो जाती है।
  4. निरंतर आपूर्ति- इंडियन आयल को 100% विश्वसनीय का रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है, पीएनजी गैस की सभी जिम्मेदारी कंपनी के द्वारा ली जाती है। और ग्राहक को 24 घंटे गैस की आपूर्ति करने का वादा भी किया जाता है।

IOAGPL वाणिज्यिक पीएनजी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वाणिज्यिक क्षेत्रों में पीएनजी का उपयोग बहुत ही खास है, पीएनजी गैस वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक बड़े नेटवर्क के साथ जोड़ता है। वाणिज्यिक पीएनजी का उपयोग होटल, रेंस्तरा, अस्पताल और भोजनालय आदि में किया जाता है।

पीएनजी नेचुरल गैस पर्यावरण के अनुकूल ईंधन है, और सस्ता तथा सुरक्षित भी है। इसके साथ ही इसके हवा से भी हल्के होने के कारण आग लगने का खतरा भी कम होता है।

IOAGPL वाणिज्यिक पीएनजी के लाभ-

  • पीएनजी गैस सुरक्षित है।
  • पीएनजी गैस पर्यावरण के अनुकूल है।
  • पाइप्ड नेचुरल गैस का आग लगने का खतरा कम होता है।
  • पीएनजी गैस सस्ती और किफायती होती है।
  • प्राकृतिक गैस 24 घंटे निर्बाध सेवा प्रदान करती है।
  • नेचुरल गैस ईंधन बहुमुखी होता है।
  • पीएनजी गैस को भण्डारण करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Indian Oil Adani Gas औद्योगिक पीएनजी

औद्योगिक क्षेत्रों में इंडियन आयल कंपनी छोटे, बड़े और मध्यम सभी प्रकार के उद्योगों, औद्योगिक विकास केंद्र आदि क्षेत्रों में पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।

इंडियन ऑइल औद्योगिक पीएनजी के लाभ –

  • पीएनजी गैस सुरक्षित है।
  • पीएनजी गैस पर्यावरण के अनुकूल है।
  • पाइप्ड नेचुरल गैस का आग लगने का खतरा कम होता है।
  • पीएनजी गैस सस्ती और किफायती होती है।
  • प्राकृतिक गैस 24 घंटे निर्बाध सेवा प्रदान करती है।
  • नेचुरल गैस ईंधन बहुमुखी होता है।
  • पीएनजी गैस को भण्डारण करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Indian Oil-Adani Gas Pvt. Ltd. सीएनजी

सीएनजी गैस पर्यावरण के अनुकूल होती है, और पेट्रोल, डीज़ल की तुलना में सस्ती और किफायती भी होती है। सीएनजी गैस हरित ईंधन है, क्योंकि यह पर्यावरण को अनुकूल बनाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करता है। इस गैस की खास बात यह है कि जो बहुचालक वाहन होते हैं, वे वाहन पेट्रोल और सीएनजी दोनों से परिचालन कर सकते हैं।

सीएनजी के लाभ –

  • सीएनजी वाहन पेट्रोल वाहनों की तुलना में 40% बचत करता है।
  • पर्यावरण के लिए बहुत ही बेहतर और उपयोगी होता है, क्योंकि यह पर्यावरण को दूषित होने से बचाता है।
  • सीएनजी वाहन अपनी श्रेणी के वाहनों में सबसे अच्छा माइलेज प्रदान करता है।
  • सीएनजी गैस एक सुरक्षित गैस है, इसलिए इसके वाहन भी सुरक्षित होते है, क्योंकि इसमें से गैस के लीकेज पर गैस वायुमंडल में उड़ जाती है, जो आग लगने का खतरा कम करती है।

IOAGPL पीएनजी गैस के कुल उपभोक्ता

घरेलू पीएनजी140082+ डोमेस्टिक कस्टमर्स
औद्योगिक पीएनजी258+ इंडस्ट्रियल कस्टमर्स
वाणिज्यिक पीएनजी328+ कमर्शियल कस्टमर्स
सीएनजी ( सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस )277 स्टेशन

IOAGPL कस्टमर केयर नंबर

IOAGPL कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है, यदि उपभोक्ताओं को गैस का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या फिर गैस लीकेज होती है।

तो ग्राहक किसी भी समय कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं। यह कस्टमर केयर अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे सुविधा प्रदान करता है, इसके अलावा ग्राहक कंपनी की ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Toll-Free: 1800 2335 5666
Phone No: 85889 02688
E-mail I’d : customercare@ioagpl.com
info@ioagpl.com

Indian Oil-Adani Gas Pvt. Ltd. की स्थापना कब हुई थी?

IOAGPL की स्थापना 4 अक्टूबर 2013 को हुई थी।

इंडियन ऑइल का टोल फ्री नंबर क्या है?

indian oil टोल फ्री नंबर 1800 2335 5666 है।

इंडियन आयल गैस प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमेन कौन है?

अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमेन Shri S.K. Jha है।

इंडियन आयल कौन कौन सी सुविधा प्रदान करती है ?

इंडियन आयल कंपनी की सभी जानकारी हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताई गयी है।

इंडियन आयल अडानी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?

इंडियन ऑइल ऑफिसियल वेबसाइट– ioagpl.com

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें