IOAGPL बिल भुगतान कैसे करें ?

By My Gas Connection

अगर आप भी इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड के गैस कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी का होना जरूरी है कि IOAGPL बिल भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। वर्तमान में IOAGPL इलाहाबाद, चंडीगढ़, पानीपत, उधम सिंह नगर जैसे शहरों में PNG और CNG गैस वितरण करता है।

जिसके माध्यम से अब आप घर बैठ ही आसानी से इंडियन ऑयल अदानी गैस कनेक्शन के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं आपको अपने बिल का भुगतान भरने के लिए गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

यदि आप IOAGPL के बिल का भुगतान करना चाहते हैं, लेकिन आपको बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि कैसे आप अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं तो इस आर्टिकल के लेख को अंत तक पढ़कर आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
IOAGPL बिल भुगतान कैसे करें ?
IOAGPL बिल भुगतान कैसे करें ?

IOAGPL बिल भुगतान कैसे करें ?

  • IOAGPL के बिल का भुगतान आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • उसके लिए सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • जिसमे आपको INSTA PAY वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपको अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करनी है और Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
    IOAGPL के बिल का पेमेंट कैसे कर सकते हैं?
  • उसके बाद स्क्रीन पर आपको बिल की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी। IOAGPL के बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
  • फिर बिल में सभी डिटेल्स को चेक करके SUBMIT NOW पर क्लिक करें।
  • सबमिट नाउ पर क्लिक करते आपको भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के ऑप्शन मिल जाएंगे। ऑनलाइन IOAGPL के कनेक्शन के बिल का पेमेंट कैसे करें?
  • जिसे आपको अपने हिसाब से चुनना है और IOAGPL के बिल का भुगतान करना है।

इस तरह की प्रक्रिया को पूरा करके आप आसानी से इंडियन ऑयल अदानी गैस कनेक्शन के बिल का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Paytm के माध्यम से IOAGPL के बिल का भुगतान कैसे करें ?

  • PAYTM APP के माध्यम से बिल भुगतान करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटम एप डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड होने के बाद आपको एप को लॉगिंन करना है। इंडियनऑयल-अदानी गैस लिमिटेड के बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
  • और फिर एप में MORE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और लिस्ट में Piped Gas BILL वाला विकल्प चुनना है।
  • इतना कर लेने के बाद आपको अपनी गैस कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
  • और फिर अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करना है।
  • उसके बाद सबसे लास्ट में Proceed वाला बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही बिल भुगतान की आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

त्रिशूर सिटी में इंडियन ऑयल अदानी गैस की कीमत क्या है?

त्रिशूर सिटी में IOAGPL की कीमत 1388 रु है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंडियन ऑयल अदानी गैस लिमिटेड की ईमेल आईडी क्या है?

info@ioagpl.com

IOAGPL का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इंडियन ऑयल अदानी गैस कनेक्शन से जुड़ी मदद के लिए आप इस 8588902688 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इंडियन ऑयल अदानी गैस बिल कैसे डाउनलोड करें?

IOAGPL का बिल डाउनलोड करने के लिए आप आर्टिकल में दी गई वेबसाइट पर जाए।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें