IOAGPL नाम कैसे ट्रांसफर करवाएं ?

By My Gas Connection

अगर आपको किसी कारण से अपना निवास स्थान बदलना पड़ रहा है जिस वजह से आप IOAGPL बिल में नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत ही सरल है और आप आसानी से अपना नाम ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप इंडियनऑयल-अदानी गैस कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं और आप अपने बिल में नाम बिल में नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम बिल से अपने बिल में नाम ट्रांसफर कर सकते हैं।

IOAGPL नाम कैसे ट्रांसफर करवाएं ?
IOAGPL नाम कैसे ट्रांसफर करवाएं ?

IOAGPL नाम कैसे ट्रांसफर करवाएं?

  • आपको इडियन ऑयल-अदानी गैस बिल में नाम ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले IOAGPL Name Transfer Form डाउनलोड करना है।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म का प्रिंट निकलवाना है।
  • और फिर फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स को भरना है जैसे- अपना नाम, एड्रेस, सिटी, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल इन सभी डिटेल्स को आपको अपने फॉर्म में भरना है।
  • उसके बाद फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथ आपको अपना फॉर्म को अटैच करना है और फिर IOAGPL के स्थानीय कार्यालय में जा कर जमा करवाना है।

जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. राशन कार्ड

IOAGPL नाम ट्रांसफर फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

  • इंडियन ऑयल-अदानी गैस ट्रांसफर फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले IOAGPL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए आपको ioagpl.com पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही वेबसाइट का होम खुल जाएगा। IOAGPL बिल में नाम कैसे ट्रांसफर करें?
  • जिसमें आपको DOWNLOAD वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा उसमे आपको IOAGPl Name Transfer Form के आगे DOWNLOAD PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। IOAGPL के बिल में अपना नाम कैसे बदल सकते है?
  • क्लिक करते ही आपको इंडियन ऑयल अदानी गैस का नाम ट्रांसफर पीडीएफ फॉर्म मिल जाएगा। इंडियनऑयल-अदानी गैस मिलिटेड के कनेक्शन में नाम कैसे ट्रांसर कर सकते हैं?
  • जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।

इस तरह की प्रक्रिया को पूरा करने पर इंडियन ऑयल-अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा आपके बिल में आपका नाम ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IOAGPL के स्थानीय कार्यालय का पता क्या है?

1st Floor, Tower-B, Windsor IT Park, Sector-125, गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में इंडियनऑयल-अदानी गैस का कार्यालय है।

इंडियनऑयल-अदानी गैस का कार्यालय का कितने बजे तक खुला रहता है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आप सुबह 9:30 बजे तक कार्यालय में जा सकते हैं,शाम के 6:30 बजे तक कार्यालय खुला रहता है।

IOAGPL कंपनी अपने कस्टमर को गैस की आपूर्ति कैसे करता है?

इंडियनऑयल-अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने  ग्राहकों को पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम गैस की आपूर्ति करता है।

चंडीगढ़ में इंडियनऑयल-अदानी गैस पीएनजी की कीमत क्या है?

चंडीगढ़ IOAGPL की कीमत 1609 रु.है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें