इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (IOAGPL)पूरे भारत में सिटी गैस वितरणकर्त्ता कंपनी है, यह अदानी टोटल लिमिटेड की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। अगर आप भी IOAGPL कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अब बिल्कुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं है।
इस आर्टिकल के लेख में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि कैसे आप IOAGPL के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
IOAGPL कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें?
- इंडियन ऑयल अदानी गैस (IOAGPL)के नए कनेक्शन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको ioagpl.com पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही इंडियन ऑयल अदानी गैस लिमिटेड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- जिसके होम पेज में आपको PNJ CONNECTION वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते आपके सामने नए कनेक्शन आवेदन करने के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- जिसमें आपको अपना स्टेट और सिटी सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर ये सब डिटेल्स को अपने हिसाब से भरना है।
- और फिर लास्ट में SUBMIT NOW वाले बटन पर क्लिक करना है।
IOAGPL-इंडियनऑयल अदानी गैस लिमिटेड कंपनी के नए कनेक्शन लेने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल अदानी गैस की कीमत क्या है?
इंडियन ऑयल अदानी गैस | कीमत |
पानीपथ | 1606 रूपए |
पंजाब | 1603 रूपए |
मलप्पुरम | 1388 रूपए |
इलाहाबाद | 1611 रूपए |
चंडीगढ़ | 1609 रूपए |
गोवा | 1247 रूपए |
इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कहाँ है?
इंडियन ऑयल-अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली में स्थित है।
IOAGPLकंपनी का एसआईसी कोड क्या
है?
इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का SCI कोड 49492 है।
इंडियन ऑयल अदानी गैस लिमिटेड से संपर्क कैसे करें?
इस टोल फ्री-80023355666 नंबर के माध्यम से आप संपर्क कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल अदानी गैस कनेक्शन कैसे ले सकते हैं?
ऊपर आर्टिकल में आपको पूरी प्रक्रिया बताई गई है।