एसएमएस द्वारा महानगर गैस रीडिंग कैसे भेजें?

By My Gas Connection

महानगर लिमिटेड कंपनी महानगर में गैस देने वाली कंपनियों में से एक है, यहाँ पर बड़ी संख्या में घरों पर पाइप लाइन के जरिए। सभी घरों में गैस पहुंचाई जाती है, जिससे कि उन्हें अपने सिलेंडर खरीदने की भी जरुरत नहीं होती है, और आपके अपने घरों में लगे मीटर की रीडिंग के हिसाब से बिल देना होता है, और अगर आप चाहते हैं, कि आप अपनी गैस मीटर की रीडिंग करके मैसेज के थ्रो भेजना चाहते हैं, तो कैसे भेज सकते हैं, और किस तरीके भेजा जा सकता है, यह सब पूरी जानकारी बताई गई है।

अगर आप भी सोच रहे है, कि आप अपनी गैस की रीडिंग एसएमएस द्वारा महानगर तक कैसे भेज सकते हैं, तो आज हम आपको बताएँगे। कि किस तरीके से आप अपनी गैस रीडिंग को एसएमएस के माध्यम से भेज सकते हैं।

एसएमएस के माध्यम से गैस रीडिंग कैसे भेज सकते है

  • आप अपने < बीपी नंबर > के साथ एमजीएल मोबाइल एप, डाउनलोड करें।
  • फिर आप इस एप के माध्यम से अपने मीटर की फोटो और रीडिंग अपलोड कर सकते हैं।
  • अपलोड करने के बाद आप एसएमएस < बीपी नंबर > स्पेस 5 अंक (काले रंग में ) > 9223555557 पर। 
  • support@mahanagar ईमेल पर फोटो और रीडिंग के साथ www.mahanagargais.com पर लॉगिन करके अपनी मीटर रीडिंग दर्ज कर दें।
  • या फिर आपें इन नंबर (022)26594500 (022) 61564500 पर भी कॉल कर सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें