महानगर गैस लिमिटेड द्वारा ग्राहकों को अपने गैस बुकिंग ऑनलाइन करने के साथ साथ बुकिंग पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करने की सुविधा प्राप्त है। आप अपने कमर्शियल या इंडस्ट्रियल पीएनजी गैस कनेक्शन पेमेंट को RTGS/NEFT के द्वारा भी कर सकते हैं।
यदि आप भी घर बैठे गैस कनेक्शन बिल ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें। आर्टिकल में आप महानगर गैस लिमिटेड MGL बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया जान सकेंगे।
MGL महानगर गैस लिमिटेड बिल का ऑनलाइन भुगतान
आप नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से महानगर गैस लिमिटेड बिल का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको महानगर गैस लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट mahanagargas.com पर विजिट करना है।
- जैसे ही आप वेबसाइट पर आप विजिट करते हैं आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा।
- होम पेज पर आपको इंडस्ट्रियल और कमर्शियल पर क्लिक करना है।
- कमर्शियल पीएनजी पर जब आप क्लिक करते हैं इसके नीचे आपको काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जहां से आपको पेमेंट भी क्लिक करना है।
- पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ से आप QR pay के ऑप्शन को चुनकर CA नंबर और कैप्चा कोड को डालकर सबमिट करके भी आप अपने एमजीएल बिल का पेमेंट कर सकते हैं।
Quick Bill Pay से एमजीएल बिल का भुगतान कैसे करें ?
आप महानगर गैस लिमिटेड बिल के क्विक पेमेंट के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें –
- सबसे पहले महानगर गैस लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट mahanagargas.com पर जाएँ।
- वेबसाइट में आपको सबसे ऊपर दिए गए गए Quick bill pay पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर paytm और billdesk दो विकल्प खुल जाते हैं।
- आपको यहाँ से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है।
- यदि आप paytm चुनते हैं तो अगले पेज पर आपको आपको pay gas bill पर क्लिक कर gas provider के रूप में महानगर गैस को चुन लेना है।
- अब आपको CA नंबर दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
- आपको यह CA नंबर आप एमजीएल के बिल पर सबसे ऊपर की ओर देख सकते हैं।
- सीए नंबर डालने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप बिलडेस्क चुनते हैं तो आपको अगले पेज पर CA नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है।
- ऑनलाइन पेमेंट के लिए अब आपको पूछी गयी अन्य जानकारियों को भरकर पेमेंट पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप ऑनलाइन एमजीएल बिल का भुगतान कर सकते हैं।
महानगर गैस लिमिटेड से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
MGL की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
महानगर गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट mahanagargas.com है।
हम अपने महानगर गैस लिमिटेड बिल की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?
आप इसके लिए MGL की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें जहाँ आपको क्विक बिल पाय का ऑप्शन मिल जायेगा। आप से पूछी जानकारी भरें और पेमेंट माध्यम को चुनकर अपना ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
हमें MGL बिल ऑनलाइन देखने के लिए किसकी आवश्यकता होगी ?
आपको एमजीएल बिल ऑनलाइन चेक करना के लिए BP नंबर या CA नंबर पासवर्ड की आवश्यकता होगी। आपको पोर्टल पर सबसे पहले लॉगिन होना होगा।