महानगर गैस लिमिटेड MGL द्वारा अपने ग्राहकों को कस्टमर लॉगिन, कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट करने, नेम ट्रांसफर और नए गैस के कनेक्शन हेतु ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध कराई गयी है। यदि ग्राहकों को गैस कनेक्शन या बिलिंग से संबंधित कोई भी समस्या या कोई भी शिकायत होती है, तो उसके लिए महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर या टोल फ्री नंबर के साथ इमरजेंसी नंबर पर कभी भी कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल द्वारा आप अपनी समस्या या अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।
महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर
महानगर गैस कनेक्शन से संबंधित कोई भी सवाल या किसी प्रकार की शिकायत के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं:
महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर | (022)- 68674500 (022)-61564500 |
महानगर गैस के इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर | 18002669944 (टोल फ्री) (022)- 68759400 (022)-24012400 |
महानगर गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट | mahanagargas.com |
महानगर गैस लिमिटेड Office Address
आप एमजीएल के ऑफिस एड्रेस पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं:
एड्रेस | Block G-33, Bandra Kurla Complex, Bandra (East) Mumbai-400051 |
टेलीफ़ोन नंबर | 6678 5000 |
Email id | info@mahanagargas.com |
महानगर गैस लिमिटेड से सम्बंधित प्रश्न
MGL की फुल फॉर्म क्या है?
MGL की फुल फॉर्म- महानगर गैस लिमिटेड है।
महानगर गैस लिमिटेड के ऑफिस का एड्रेस क्या है?
महानगर गैस लिमिटेड के ऑफिस का एड्रेस
Block G-33,
Bandra Kurla Complex,
Bandra (East)
Mumbai-400051 है।
महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर क्या है?
महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है- (022)- 68674500
(022)-61564500 अगर आपको इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
महानगर गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
महानगर गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट- mahanagargas.com है।