महानगर गैस लिमिटेड यानी MGL एक नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी है। यह अपने ग्राहकों को सुरक्षित गैस की आपूर्ति करती है। यह साल 1995 में स्थापित की गयी थी। भारत में एलपीजी गैस आपूर्ति के लिए इंडेन, भारत, और एचपी गैस कंपनियों के साथ-साथ अन्य गैस कंपनियां भी ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती हैं।
महानगर गैस द्वारा ग्राहकों को नए पीएनजी घरेलु कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। महानगर गैस कनेक्शन के लिए आप आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया से अपने नए घरेलू पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन (Mahanagar Gas Online Application for New Connection) कर सकते हैं।
महानगर गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
यदि आप महानगर गैस कनेक्शन के घरेलू उपयोग के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए 68674500 / 61564500 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आपको महानगर गैस कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र भरना होगा। जिसे आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। महानगर गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें:
- अगर आप घरेलू उपयोग के लिए पीएनजी का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए महानगर गैस कनेक्शन की ऑफिसियल वेबसाइट mahanagargas.com पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको यहाँ पर रेजिडेंशियल पीएनजी पर क्लिक करना है।
- इसके नीचे आपको डोमेस्टिक कनेक्शन रिक्वेस्ट पर क्लिक करना है।
- अब इसके सामने आपको अप्लाई फॉर पीएनजी कनेक्शन पर क्लिक करना है।
- अब नए पेज पर आपको दो विकल्प मिलते हैं:
- Apply for domestic PNG connection where gas supply is available.
- New PNG Request Where Gas Supply is Not Available.
- यदि आपके यहाँ पीएनजी गैस सप्लाई उपलब्ध है तो पहला ऑप्शन चुनें। यदि नहीं है तो दूसरा विकल्प चुनें।
- Apply for Domestic PNG Connection Where gas supply is available पर क्लिक करने पर आपको पिन कोड सबमिट करना होगा।
- पिन कोड डालें और Go के बटन पर क्लिक करें।
- आप के क्षेत्र में अगर गैस सप्लाई उपलब्ध नहीं है तो आप New PNG Request where gas supply is not available सिलेक्ट करें।
- अब इसके बाद आपके सामने Residential Details और Personal Details भरने हेतु एक फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- आपको यहां पर अपने व्यक्तिगत जानकारी और अपने आवास की जानकारी को भरकर कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके द्वारा किये गए अनुरोध पर एमजीएल के प्रतिनिधि द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा।
महानगर घरेलु गैस कनेक्शन हेतु भुगतान राशि
घरेलू पीएनजी रेट 8 अप्रैल 2023 से लागू:
आवेदन शुल्क | 750 रुपए + 18% जीएसटी |
कनेक्शन के लिए सुरक्षा जमा | 5000 रुपए – प्रति पंजीकरण (रुपए 4500- पंजीकरण के समय और शेष 500 रुपए – पहले बिल में भुगतान किया जाना है।) |
गैस उपभोग सुरक्षा जमा | 750 रुपए |
पुन: कनेक्शन शुल्क (PNG आपूर्ति रेड लॉक के साथ अंदर से काट दी गई है) | 1,628 रुपए + 18% जीएसटी |
पुन: कनेक्शन शुल्क | 4230 रुपए + 18% जीएसटी |
स्थायी विच्छेदन शुल्क | 1. 900 रुपए- अंधेरी से भयंदर, डोंबिवली, रायगढ़, कलंबोली, पनवेल, तलोजा, ठाणे, पवई चांदीवली, नवी मुंबई, कल्याण, अंबरनाथ, बडालापुर, 2. 743.50 रुपए- मुलुंड से बाइकुला और विलेपार्ले से चर्चगेट तक। |
नाम स्थानांतरण शुल्क | 350 + 18% GST |
चेक बाउंस होने का चार्ज | 200 रुपए |
न्यूनतम मासिक शुल्क | 50 रुपए + 18% जीएसटी प्रति माह बिल दो माह के आधार पर जारी किया जाता है। |
विलंबित भुगतान शुल्क | 100 रुपए (MGL द्वारा भुगतान न किए जाने पर) |
विलंबित भुगतान पर ब्याज शुल्क | देय तिथि से पेमेंट या उसके भाग के निपटान की तिथि तक 10 कार्य दिवसों के बाद भुगतान न की गई राशि के लिए 18% प्रति वर्ष का ब्याज। |
5 मीटर से अधिक दूरी पर अतिरिक्त तांबा चार्ज होता है | कॉपर ट्यूब (सीधी) – ₹275/-प्रति मीटर + 18% जीएसटी कॉपर ट्यूब (कॉइल)- ₹325/-प्रति मीटर + 18% जीएसटी |
महानगर गैस कस्टमर केयर नंबर
नए घरेलू कनेक्शन रिक्वेस्ट के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
- कॉल- 68674500 /61564500
- ईमेल आईडी: support@mahanagaragas.com
- आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर : 022-24012400, 022 -68759400 या 18002669944 (टोल फ्री)