महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)

By My Gas Connection

महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) की शुरुआत 2006 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बाद शुरू की गयी थी। MNGL कंपनी सिटी गैस वितरण कंपनी है, यह कम्पनी 2 बड़ी कंपनियों गेल गैस लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। इसके साथ ही में MIDC (महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन) और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के द्वारा इस कम्पनी में इकट्ठी भागीदारी भी है।

Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL)
Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL)

एमएनजीएल कम्पनी को पेट्रोलियम और प्राकृतिक नियामक बोर्ड के द्वारा महाराष्ट्र राज्य के कुछ क्षेत्र जैसे चाकन, तालेगांव, हिंजेवाड़ी, और उसके आस पास के क्षेत्रों में सिटी गैस वितरण स्थापित करने का कार्य दिया गया है, और साथ में परियोजना स्थापित करने के बाद, निर्माण सञ्चालन तथा विस्तार करने का अधिकार भी दिया गया है। एमएनजीएल कंपनी 17 वर्षो से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। महाराष्ट्र गैस कंपनी को हाल ही में City Gas Distribution Growing Company of the Year का अवार्ड भी मिला था।

MNGL निम्न सेवाएं प्रदान करती है –

  • सीएनजी
  • घरेलू पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी

MNGL Nideshak Mandal (निदेशक मंडल)

अध्यक्ष एवं नामित निदेशकShri P Anil Kumar
प्रबंध निदेशकShri Kumar Shanker
कमर्शियल डायरेक्टरShri Sanjay Sharma
नॉमिनी डायरेक्टShri H. K. Srivastava
नॉमिनी डायरेक्टरShri Pawan Kumar
इंडिपेंडेंट वूमेन डायरेक्टरSmt. Bageshree Manthalkar

MNGL ग्राहक फोकस

महाराष्ट्र नेचुरल गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त गैस प्रदान करने के लिए सुनिश्चित कार्य करती है, और अपने ग्राहकों की पूर्ण सुरक्षा का स्वामित्व भी लेती है। इसके अलावा MNGL कंपनी अपने सभी उपभोक्ताओं तक गैस को निरंतर पहुँचाने का प्रयास कर रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एमएनजीएल कंपनी अपने क्षेत्र के सभी इलाको में गैस को पहुँचाने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। जिससे शहर के सभी घरो में पीएनजी गैस भेजी जाए, और सभी उपभोक्ता सस्ती दर में अच्छे ईंधन का उपयोग कर सकें। इसके साथ ही एमएनजीएल कंपनी ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए ग्राहक सेवा नंबर भी जारी किया हुआ है, जिस पर उपभोक्ता किसी भी समय सम्पर्क कर के अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकता है।

MNGL डोमेस्टिक पीएनजी

प्राकृतिक गैस –

महाराष्ट्र गैस ईंधन एक घर को हरा भरा रसोई ईंधन देता है, और यह एक सुरक्षित ईंधन होता है। प्राकृतिक गैस बीतते समय के साथ उपभोक्ताओं के लिए योग्य ईंधन बनता जा रहा है, और यह गैसीय ईंधन अभी तक एक लम्बा सफर भी तय कर चुका है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह ईंधन एक बेहतर गैस ईंधन है, और स्वच्छ तथा पर्यावरण के योग्य है, तथा महाराष्ट्र शहर में अधिक मात्रा में गैस वितरित करती है। पीएनजी का उपयोग औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा घरेलू गैसीय ईंधन के रूप में किया जाता है।

घरेलु पीएनजी के लाभ –

  • पीएनजी गैस अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे सुविधा प्रदान करता है, और 24×7 गैसीय सुविधा प्रदान करता है।
  • पाइप्ड नेचुरल ईंधन के उपयोग से सिलेंडर बुक करने की परेशानी से राहत मिलती है, तथा गैस के खत्म होने की समस्या भी नहीं रहती है।
  • घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पीएनजी गैस का उपयोग करने से खाली सिलेंडर, सिलेंडर रिफिल और गैस बुकिंग की लाइन या डिलीवरीमेन का इंतजार नहीं करना पड़ता है।
  • पाइप नेचुरल गैस को बुक नहीं करना पड़ता है, पीएनजी गैस पाइपलाइन के माध्यम से घरों में भेजी जाती है। एलपीजी गैस के विपरीत घरों में पीएनजी गैस भेजी जाती है।
  • पीएनजी उपभोक्ताओं के द्वारा गैसीय ईंधन का उपयोग करने से रसोई में चिकना रिसाव, कालिख या जलने की राख आदि में राहत प्राप्त होती है।
  • पीएनजी को स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • पाइप्ड नेचुरल ईंधन और गैसीय ईंधनों की तुलना में अधिक किफायती तथा सस्ती होती है।

सबसे सुरक्षित ईंधन –

प्राकृतिक गैस हवा से भी हल्की होने की वजह से वातावरण में हवा के साथ आसानी से घुल जाती है। इसी वजह से इसके आग लगने के चांस भी कम होते हैं, इसलिए इस ईंधन को सुरक्षित ईंधन कहा जाता है।

MNGL औद्योगिक पीएनजी

औद्योगिक पीएनजी का उपयोग छोटे, बड़े और मध्यम वर्ग के उद्योगों में औद्योगिक विकास में किया जाता है। क्योंकि यह ईंधन बहुत ही स्वच्छ और किफायती होता है।

MNGL वाणिज्यिक पाइप्ड नेचुरल गैस

वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक बड़े लघु नेटवर्क के साथ जोड़ा जाता है, जिसमें अस्पताल, होटल, पूजा-स्थल आदि स्थान सम्मिलित होते हैं। एमएनजीएल महाराष्ट्र के होटल, अस्पताल आदि में पाइप्ड नेचुरल गैस का वितरण करती है।

एमएनजीएल CNG (सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस)

CNG को परिवहन क्षेत्रों में गैसीय ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता है। सीएनजी गैस का घनत्व कम होने की वजह से वाहनों की ऑन-बोर्ड क्षमता को अधिक बढ़ाया जाता है, जिसके लिए सीएनजी गैस को 200 – 250 किलोग्राम/वर्ग सेमी के दबाव से सम्पीड़ित किया जाता है। प्राकृतिक गैस का निर्माण मीथेन और ईथेन के द्वारा किया जाता है, सीएनजी गैस का संपीडन प्राकृतिक गैस को पाइपलाइन की प्रणाली से निकाला जाता है, और उसके बाद गैस को सीएनजी के रूप में वाहनों में वितरित किया जाता है।

सीएनजी गैस मीथेन लीन गैस के रूप में उपलब्ध होती है, और सीएनजी गैस 80 से 90% मीथेन युक्त होती है। सीएनजी गैस एक स्वच्छ और हरित ईंधन है, जिसके उपयोग से वातावरण को दूषित होने से बचाया जाएगा। तथा पर्यावरण में फैलने वाली बिमारियों को भी कम किया जाएगा, इसके साथ ही में हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सकेगा।

सीएनजी के लाभ –

  • सीएनजी गैस स्वच्छ और हरित ईंधन है, इसका उपयोग करने से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जाएगा और परिवहन क्षेत्र में सुधार किया जाएगा।
  • सीएनजी गैस में सीसा और सल्फर न होने की वजह से इसके उपयोग से हानिकारक गैस का उत्सर्जन कम होता है।
  • गैसीय ईंधन हवा से हल्की होने की वजह से आसानी से हवा में मिल जाती है, इसी वजह से सीएनजी सबसे सुरक्षित ईंधन है।
  • सीएनजी गैस हवा में 5% से कम और 15% से ज्यादा फैलने पर आग नहीं पकड़ती है।
  • सीएनजी गैस हवा से हल्की होने की वजह से यह गैस प्राकृतिक वायुमंडल में ऊपर चली जाती है, जिसकी वजह से आग लगना असंभव होता है।

MNGL कस्टमर केयर नंबर

एमएनजीएल गैस कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है, यदि उपभोक्ताओं को गैस को लेकर किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। या फिर गैस लीकेज हो रही है, या गैस कम आ रही है, जिसकी वजह से अधिक दिक्कत हो रही है। तो उसके लिए ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकता है, और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

यह एमएनजीएल का कस्टमर केयर नंबर उपभोक्ताओं को 24 घंटे फ्री सुविधा प्रदान करता है, और साथ ही कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए ईमेल आईडी भी जारी की है, जिसके माध्यम से ग्राहक कंपनी के कस्टमर केयर से सम्पर्क आसानी से कर सकेंगे।

कस्टमर केयर नंबर -1800 266 2696
आपातकालीन नंबर – 9011 676767
ईमेल आईडी – [email protected]

Maharashtra Natural Gas Limited क्या काम करती है?

एमएनजीएल कंपनी सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

एमएनजीएल का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

MNGL कस्टमर केयर नंबर- 1800 266 2696

एमएनजीएल की ऑफिसियल ईमेल आईडी क्या है?

Maharashtra Natural Gas Limited ऑफिसियल ईमेल- mngl.in

महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी?

Maharashtra Natural Gas Limited की स्थापना 2006 में हुई थी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें