MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?

By My Gas Connection

यदि आप एमएनजीएल गैस कनेक्शन का उपयोग करते हैं, और गैस कनेक्शन में अपना नाम चेंज करवाना चाहते है, तो आप अपना नाम घर बैठे ही ऑनलाइन की सहायता से MNGL कनेक्शन में नाम चेंज कर सकते है। एमएनजीएल लिमिटेड कम्पनी ने अपने ग्राहकों को गैस कनेक्शन में नाम स्थानांतरित करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा प्रदान की है।

MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?
How to change name in MNGL connection

एमएनजीएल के ग्राहकों को दोनों तरीके से नाम बदलवाने की सुविधा प्रदान की गयी है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि कैसे एमएनजीएल के ग्राहक गैस के कनेक्शन में अपना नाम कैसे बदलवा सकते हैं।

MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?

महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड में नाम बदलवाने की प्रक्रिया यहाँ नीचे बताई गयी है, ग्राहक हमारे स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे कनेक्शन में नाम बदल सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • एमएनजीएल गैस कनेक्शन के ग्राहकों को नाम बदलवाने के लिए महाराष्ट्र नेचुरल गैस कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Customer Zone पर जाएं, और उसके बाद Apply For Name Transfer के विकल्प पर क्लिक करें। MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?
  • अब आप नए पेज पर आ गए है, आपके सामने नाम बदलवाए का फॉर्म ओपन हो गया है।
  • इस फॉर्म में अपना बीपी नंबर, मीटर नंबर, प्रीवियस गैस कनेक्शन होल्डर का नाम इत्यादि जानकारी दर्ज करें।
  • अंत में अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल/लैंड प्रूफ डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?
  • लास्ट में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से एमएनजीएल के ग्राहक गैस कनेक्शन में अपना नाम बदलवा सकते हैं।

MNGL कनेक्शन में ऑफलाइन नाम कैसे बदलवाएं ?

यदि आप ऑफलाइन के माध्यम से अपना नाम बदलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एमएनजीएल के गैस एजेंसी से सम्पर्क करना होगा। आपको एजेन्सी में जाना होगा, और वहाँ पर आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ में 250 रूपये का शुल्क भी जमा करना होगा। आप name change form ऑनलाइन वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म >>>>डाउनलोड करें

नोट- नाम स्थानांतरण करने के अनुरोध के लिए ग्राहक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक फॉर्म भरना होगा, जिसका शुल्क 250 रूपये है।

MNGL कनेक्शन स्थिति जाँचे

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आपने एमएनजीएल गैस कनेक्शन में नाम बदलने के लिए अप्लाई किया था, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। नाम बदलने की स्थिति जाँचने की प्रक्रिया यहाँ पर नीचे दी गयी है:

  • एमएनजीएल कनेक्शन की स्थिति जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Customer Zone पर जाएं उसके बाद Name Transfer Request Status के विकल्प पर जाएं।
  • अब आप नए पेज पर आ गए है, इस पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर या बीपी नंबर दर्ज करें।
  • और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें। MNGL कनेक्शन में नाम कैसे बदलवाएं ?
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति ओपन हो जाएगी।
  • आप देख सकेंगे की आपकी एप्लीकेशन कहाँ पहुँची।

निम्न परिस्तिथियों में ग्राहक नाम हस्तांतरण के लिए आवेदन कर सकता है-

एमएनजीएल ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन नाम ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान की है, उसके साथ ही ग्राहकों को कुछ परिस्थितियाँ भी दी है। ग्राहक इन परिस्तिथियों में ही अपना नाम ट्रांसफर करवा सकता है:

  • फ्लैट की बिक्री
  • गिरवी रखा प्लाट
  • किराये/पट्टे पर लिया गया फ्लैट
  • पंजीकृत ग्राहक की मृत्यु
  • बिल्डर से फ्लैट मालिक को स्थानांतरण
  • सम्पति का उत्तराधिकार या

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप एमएनजीएल गैस बिल में अपना नाम बदलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। उन दस्तावेजों की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है:

  • आधार कार्ड
  • करंट बिजली बिल
  • लीज एग्रीमेंट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • हाउस रजिस्ट्रेशन दस्तावेज, आवंटन या कब्ज़ा पत्र
  • राशन कार्ड
  • रेंटल रिसीप्ट
  • डेथ सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर चार्जर
  • ट्रांसफर फॉर्म
  • NOC फ्रॉम लैंडलॉर्ड
MNGL कनेक्शन में नाम चेंज करने की प्रक्रिया क्या है?

एमएनजीएल में नाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से चेंज किया जा सकता है।

नाम किस प्रकार से बदला जा सकता है?

MNGL में नाम बदलने की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर बताई गयी है।

MNGL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट- mngl.in

एमएनजीएल में किन परिस्थितियों में नाम चेंज करवाया जा सकता है?

महाराष्ट्र नेचुरल गैस में फ्लैट की बिक्री, किराये / पट्टे का फ्लैट आदि परिस्थितियों में नाम बदला जा सकता है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें