यदि आप भारतीय नागरिक है और अपने घर पर LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है, अगर आपकी वार्षिक आय बहुत अच्छी है तो आप अपनी LPG Subsidy छोड़ सकते है। इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सब्सिडी को छोड़ सकते है। कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल कॉलेज के मैदान में अपने भाषण में कहा कि हम सब्सिडी छोड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, कि जो लोग सब्सिडी छोड़ सकते है वे अवसर छोड़ दें। तो आइए जानते है ऑनलाइन LPG Subsidy कैसे छोड़ें।
भारत सरकार देश के लाखों गरीब परिवारों को राहत देने के लिए LPG गैस पर सब्सिडी देती है। यदि कोई नागरिक गरीब परिवारों को सब्सिडी मिलने में मदद करना चाहते है तो LPG Subsidy छोड़ सकते हैं। ऑनलाइन सब्सिडी छोड़ने के कई तरीके है आप किसी भी तरीके से कर सकते है।
ऑनलाइन LPG Subsidy छोड़ने के 5 आसान तरीके
एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए आप 5 तरीकों में से किसी एक तरीके का प्रयोग कर सकते है, यदि आपको LPG Subsidy छोड़ने की प्रक्रिया के बारे में पता नहीं हैं, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है –
- ऊपर दी गई किसी एक वेबसाइट पर जाएं यदि आप mylpg.in वेबसाइट का चयन करते है तो पोर्टल पर लॉगिन कर लीजिए।
- लॉगिन करने के बाद ग्राहक को अपने खाते के विवरण को रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आप ग्राहक क्रमांक या गैस पास पर लिखे 17 अंकों के नंबर का भी उपयोग कर सकते है।
- वेबसाइट पर login करने के बाद होम पेज में “Click to Give Up LPG Subsidy Online” विकल्प पर क्लिक कर लीजिए।
- इसके बाद भारत, इंडेन और एचपी गैस कनेक्शन का चयन कर लें और उसके बाद login, पासवर्ड पर कैप्ट्चा कोड भर कर login कर लीजिए।
- अब आपके सामने Lpg Subsidy छोड़ने के लिए फॉर्म आ जायेगा, जिसे सही से भरने के बाद सबमिट कर लीजिए।
इसे भी पढ़े : उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेंगे 2 मुफ्त गैस सिलेंडर, करना होगा ये काम
LPG Subsidy छोड़ने के अन्य तरीके
यदि आप ऑनलाइन माध्यम का उपयोग नहीं करना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से भी सब्सिडी छोड़ने के लिए मैसेज कर सकते है।
- कोई भी ग्राहक भारत, एचपी और इंडेन गैस कंपनी की सब्सिडी छोड़ने के लिए नीचे बताए गए नंबर पर मैसेज कर सकते है।
- भारत गैस ग्राहक इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे -7738299899
- HP गैस ग्राहक इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे – 9766899899
- Indane गैस ग्राहक इस नंबर पर GIVEITUP मैसेज भेजे – 8130792899
उपभोक्ता को ये मैसेज अपने मोबाइल नंबर से भेजने होंगे जो गैस बुक से लिंक होगा।
- इसके अलावा आप LPG ID से 55151 नंबर पर “SURRENDER” टाइप करके SMS भेज सकते हैं।
- कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-233-3535 पर संपर्क करके भी एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की जानकारी दे सकते है।
- आप अपने LPG distributor को कॉल करके भी अपनी LPG Subsidy छोड़ सकते हैं।
LPG Subsidy छोड़ने से गरीब परिवारों को सब्सिडी मिलने में मदद मिलेगी और सब्सिडी छोड़ने से पहले ध्यान से विचार करें, फिर कोई निर्णय लें। यदि आप बाद में अपनी सब्सिडी वापस लेना चाहते हैं, तो आवेदन करके लें सकते है।