Gas Cylinder Delivery Charge: खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर सबसे लाभदायक है। लेकिन सिलेंडर खत्म होने पर आप खुद गैस एजेंसी जाकर अन्य सिलेंडर ले सकते है या फिर घर बैठे एजेंसी से सिलेंडर मंगवा सकते है। जब भी डिलीवरी बॉय हमारे घर पर नया सिलेंडर लेकर आता है तो एक्स्ट्रा पैसों की मांग करता है।
लेकिन क्या कभी अपने सोचा ये एक्स्ट्रा चार्ज क्यों लिया जाता है। ये चार्ज लेना सही या गलत आज हम आपको बताएंगे। तो आइए जानते है एजेंसी से खुद सिलेंडर लाने पर कितने रुपये वापिस मिलते है।
एजेंसी से खुद सिलेंडर लाने पर कितने पैसे मिलेंगे?
यदि आप खुद एजेंसी जाकर नया सिलेंडर लेते है तो वह आपको 20 रुपये वापिस देंगे। ये राशि होम डिलीवरी चार्ज के लिए ली जाती है, मगर गैस एजेंसी जाने पर यह राशि आपको वापिस की जाती है। जिस स्थानों में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है वहां गैस सिलेंडर की असली कीमत के साथ डिलीवरी चार्ज भी शामिल होता है। इसलिए गैस एजेंसियों में जाने वाले ग्राहकों को ये राशि वापिस मांगने का पूरा अधिकार है।
यह सुविधा उपभोक्ता संरक्षण आयोग द्वारा शुरू की गई थी और यह सभी LPG गैस एजेंसियों पर लागू होती है।
ध्यान देने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- आपको ₹19.50 प्रति सिलेंडर वापस मिलेंगे, जो कि डिलीवरी चार्ज के बराबर है।
- यह राशि आपको बुकिंग करते समय या सिलेंडर लेते समय एजेंसी द्वारा दी जाएगी।
इसे भी जानें : HP गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
गैस एजेंसी पैसे देने से इनकार करें तो क्या करें?
किसी भी सिलेंडर की कीमत में उसके डिलीवरी चार्ज को शामिल करके ही बिल बनाना जाता है, इसके अतिरिक्त वह आपसे अन्य शुल्क नहीं लें सकता है। गैस एजेंसी जाने पर आप डिलीवरी शुल्क को वापिस मांग सकते है यह आपका हक होता है। जिसे गैस एजेंसी देने से इनकार नहीं कर सकती है।
यदि वह आपको पैसे देने से मना करते है तो आप इंडेन गैस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर संपर्क करके उनकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके सिलेंडर का रेगुलेटर खराब हो गया है तो इसे भी आप फ्री में बदलवा सकते है।