LPG Gas Connection KYC Online: अब खुद घर बैठे गैस कनेक्शन की KYC, जाने क्या है पूरी डिटेल व प्रोसेस?

By My Gas Connection

हर घर में LPG Gas आजकल हर घर में इस्तेमाल किया जाने लगा है, अगर आप के पास भी LPG गैस कनेक्शन है। तो आपको LPG Gas Connection KYC करवानी जरूरी है। अगर आप अपने LPG कनेक्शन की KYC नहीं करवाते है तो सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ आपको नहीं मिलेगा। इसलिए आपको अपने गैस कनेक्शन की KYC करवा लेनी चाहिए। तब ही आप सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। तो आपको LPG Gas Connection KYC कैसे करनी है आइए देखें:

LPG Gas Connection KYC Online

LPG Gas Connection KYC Online

LPG Gas Connection KYC करवाना अनिवार्य हो चुका है। KYC करने के लिए आपको अपनी गैस एजेंसी या नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करवाएं। घर बैठे-बैठे इसकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी खुद से KYC भी कर सकते है।

खुद घर बैठे गैस कनेक्शन की KYC प्रक्रिया

तो अगर आप भी घर पर बैठे-बैठे अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करना चाहते है। तो इसके लिए हमने यहाँ पर कुछ निर्देश दिए है। जिसकी मदद से आप भी अपनी KYC खुद से कर सकोगे। इसलिए कृपया करके निर्देशों का पालन ध्यानपूर्वक कीजिये

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • तो LPG गैस कनेक्शन की KYC करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप सभी इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे, जहाँ पर आपको तीन कंपनी के गैस सिलेंडर दिखाई देंगे।
  • आपके पास जिस भी कंपनी का गैस सिलेंडर है आपको उस सिलेंडर पर क्लिक करना होगा।
अब खुद घर बैठे गैस कनेक्शन की KYC , जाने क्या है पूरी डिटेल व प्रोसेस?
  • ऐसा करने पर आपके सामने इस वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होगा। जहाँ पर आपके कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी दी हुई होगी।
  • आप वहां पर दी गई जानकारी के अनुसार अपनी केवाईसी खुद से कर सकते है।

तो इसी प्रकार से आप भी अपनी KYC पूरी कर। इसके साथ-साथ आप सभी को यह भी बता दे की अगर आप चाहे तो आप इस केवाईसी को अपने किसी नजदीकी साइबर कैफ़े से भी करवा सकते है। इससे आपको काफी आसानी होगी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें