Gas Cylinder and Pipe Expiry: गैस सिलेंडर और पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट! 2 मिनट में ऐसे चेक करें

By My Gas Connection

क्या आप जानते हो खाने की चीजों और दवाओं के अलावा गैस सिलेंडर और पाइप की भी एक्सपायरी डेट होती है। शायद बहुत कम लोग ही इस जानकारी के बारे में जानते होंगे। वर्तमान समय में गैस सिलेंडर का प्रयोग करना आम हो गया है, क्योंकि इसके बिना खाना नहीं बन सकता है। इसलिए हमें सिलेंडर खरीदते समय ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है, कि सिलेंडर सील पैक्ड है या नहीं। लेकिन कभी-कभी सिलेंडर पाइप की वजह से कई बड़े हादसे हो जाते है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि गैस सिलेंडर और पाइप की एक्सपायरी डेट कैसे चेक कर सकते है।

Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट ऐसे चेक करें

आपने कभी सिलेंडर को ध्यान से देखा होगा उसमें ऊपर के हिस्से में यानी रेगुलेटर लगाने वाली जगह के पास कुछ अक्षरों में कोड लिखे होते है। ये कोड यह कोड A, B, C, या D से शुरू होते है और हर अक्षर 3 अलग -अलग महीनों को दर्शाता है। इन अक्षरों के पीछे कुछ नंबर लिखे होते है जो की साल को दर्शाते है। यह कोड ही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है। उदाहरण के लिए -यदि आपके सिलेंडर पर A -25 लिखा है तो उसकी एक्सपायरी डेट 2025 होगी। ये नंबर ही आपके सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को बताता है। अगली बार जब भी आप सिलेंडर खरीदे तो इस नंबर को देखकर ही खरीदे।

Gas Cylinder And Pipe Expiry

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अब आप सोच रहे होंगे की A, B, C, या D का मतलब क्या होता है? ये कोड हर तीन-तीन महीने को दर्शाते है जैसे –

  • A = जनवरी-मार्च
  • B = अप्रैल-जून
  • C = जुलाई-सितंबर
  • D = अक्टूबर-दिसंबर

अगर आपके सिलेंडर पर B -27 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपका सिलेंडर जून 2027 तक एक्सपायर हो जायेगा। ये कोड महीनों के समूह को और नंबर साल को दर्शाता है। इसलिए कभी भी एक्सपायरी डेट वाले सिलेंडर का उपयोग न करें। क्योंकि यह लीक हो सकता है या फट सकता है। कभी -कभी सिलेंडर कंपनी वाले LPG री-फिलर्स की तारीख भी छुपाते है और उसके ऊपर स्टिकर चिपका देते है। ऐसी स्थिति में अधिक सावधानी बरतें।

यह भी देखें: LPG गैस एजेंसी कैसे खोलें हर सिलेंडर पर बम्पर कमीशन, जानें लाइसेंस और अप्लाई के तरीके

गैस पाइप को कितने समय तक यूज कर सकते है?

How to check expiry date of gas pipe?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कई बार घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट हो जाता है, जिसकी एक वजह पाइप से गैस रिसाव होना भी है। पाइप पुरानी होने के कारण वह सही से काम नहीं कर पाती है, ऐसे में पाइप फट जाती है। आमतौर पर एक पाइप की एक्सपायरी डेट 18 -24 महीने के बीच होती है। इससे ज्यादा इसका यूज नही करना चाहिए। अगली बार से पाइप खरीदने समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूरी चेक कर लीजिए।

गैस पाइप की एक्सपायरी डेट कैसे चेक करें?

अभी आप जिस पाइप को यूज कर रहे है उसकी एक्सपायरी डेट आसानी से चेक कर सकते है, उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फोन में BIS CARE ऐप को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप के होम पेज में ISI के मार्क पर क्लिक करें।
Gas Cylinder And Pipe Expiry: गैस सिलेंडर और पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट! 2 मिनट में ऐसे चेक करें
  • अब आपको अपने पाइप पर लिखे नंबर (CM/L) को उस जगह पर लिखें और फिर Search बटन में क्लिक कर लीजिए।
Gas Cylinder And Pipe Expiry: गैस सिलेंडर और पाइप की भी होती है एक्सपायरी डेट! 2 मिनट में ऐसे चेक करें
  • अब आपके सामने पाइप से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी जैसे -कहां बना है और कब एक्सपायर होगा।

एक गैस सिलेंडर की अवधि कितनी होती है ?

आमतौर पर एक सिलेंडर की लाइफलाइन 15 साल तक होती है। इसके बीच सिलेंडर की दो बार जांच कराई जाती है। पहली टेस्टिंग 10 साल बाद और दूसरी टेस्टिंग 5 साल बाद होती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें