Missed Call, IVRS, WhatsApp: फोन में नहीं है बैलेंस तो बिना कॉल किए Gas Cylinder Booking के आसान तरीके

By My Gas Connection

आज के समय में गैस सिलेंडर भरना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है। क्योंकि अब घर बैठे अपने फोन से बुकिंग कर सकते है। लेकिन कई बार आपने फोन में नहीं बैलेंस नहीं होता है और अचानक से सिलेंडर खत्म हो जाता है। अब ऐसी स्थिति में घबराएं न, भले ही आपके फोन में बैलेंस न हो फिर भी आप Gas Cylinder Booking आसानी से कर सकते है। तो चलिए जानते है बिना बैलेंस के सिलेंडर बुक कैसे करें।

Missed Call, IVRS, WhatsApp: फोन में नहीं है बैलेंस तो बिना कॉल किए Gas Cylinder Booking के आसान तरीके
Missed Call, IVRS, WhatsApp

यह भी देखें : गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही है? क्या करें? क्या सावधानियां बरतें?

बिना बैलेंस के ऐसे बुक करें Gas Cylinder

यदि आपके फोन में बैलेंस नहीं है, तो भी चिंता न करें।

Missed Call, IVRS और WhatsApp के जरिए ऐसे बुक करें –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. Missed Call Service

आज के समय में कई गैस कंपनियां Missed Call Service देती है, जिसकी सहायता से आपको अपनी गैस कंपनी के रजिस्टर नंबर पर एक मिस्ड कॉल देगी होगी। इसके कुछ देर बाद गैस एजेंसी से आपको कॉल आएगा। अब आपको उनके द्वारा पूछी गई सभी जानकारी को सही बताना है, जिसके बाद आपका सिलेंडर बुक हो जायेगा।

  • प्रत्येक गैस एजेंसी का अपना मिस्ड कॉल नंबर होता है।
  • आप अपनी एजेंसी की वेबसाइट या ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क करके मिस्ड कॉल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
  1. IVRS (Interactive Voice Response System)

अधिकतर कंपनियां IVRS सेवा प्रदान करती है, ताकि मुसीबत के समय आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आसानी से गैस बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर पाएं। सभी गैस एजेंसी द्वारा एक टोल-फ्री नंबर दिया जाता है। जिस पर कॉल करके आप Cylinder Book कर सकते है।

Missed Call, IVRS, WhatsApp: फोन में नहीं है बैलेंस तो बिना कॉल किए Gas Cylinder Booking के आसान तरीके

  1. WhatsApp बुकिंग
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

गैस एजेंसी अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। यदि आप गैस कंपनी से फोन पर बात नहीं करना चाहते है तो WhatsApp के माध्यम से भी गैस बुक कर सकते है। उसके लिए आपको अपनी गैस कंपनी उदाहरण के लिए -इंडेन गैस यूजर को अपने WhatsApp पर 7588888824 में इस नंबर पर REFILL या hi का मैसेज करना होगा। जिसके बाद एजेंसी द्वारा गैस बुकिंग के लिए कुछ निर्देश दिए जायेंगे, उनका पालन करके आप अपनी बुकिंग कंफर्म कर सकते है।

  • HP गैस बुकिंग वाट्सऐप नंबर -9222201122
  • Bharat गैस बुकिंग WhatsApp – 1800224344

ध्यान रखे ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के लिए आपको अपनी ग्राहक ID और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, तभी आपकी बुकिंग कंफर्म होगी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें