अगर आप अपनी गैस एजेंसी से परेशान हैं और Gas Agency बदलना चाहते है, तो आप आसानी से अपनी एजेंसी बदल सकते हैं. किसी भी ग्राहक को गैस या उसकी एजेंसी से जुड़ी समस्या का समाधान लेने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कि आप अपनी मर्जी के अनुसार कभी ही दूसरी एजेंसी का विकल्प चुन सकते है. ये खबर कई लोगों को राहत देने वाली है. यदि आपको अपनी गैस एजेंसी से सही समय पर डिलीवरी नहीं मिल पा रही है या कोई अन्य वजह, तो आप बड़ी आसानी से दूसरी एजेंसी में अपना ट्रांसफर कर सकते है.
ये सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है
कुछ समय पहले Gas Agency चेंज करने की सुविधा कुछ शहरों में उपलब्ध थी, लेकिन धीरे -धीरे इसे पूरे देश में लागू कर दिया है. आप चाहे देश के किसी भी कोने से क्यों न हों, फिर भी गैस एजेंसी बदल सकते है. ये बात ध्यान रखे कि एजेंसी बदलने से पहले नए एजेंसी की पूरी जानकारी लें लीजिए क्योंकि कुछ गैस एजेंसियां नए ग्राहकों को स्वीकार नहीं करती हैं. इसलिए पहले जान लें कि वह नए ग्राहकों को स्वीकार कर रही है या नहीं.
यह भी देखें: LPG गैस एजेंसी कैसे खोलें… Indane, Bharat या HP, हर सिलेंडर पर बम्पर कमीशन, जानें लाइसेंस और अप्लाई के तरीके
Gas Agency चेंज करने का तरीका
- सबसे पहले आवेदक को अपनी पुरानी गैस एजेंसी से संपर्क करना होगा और उन्हें गैस एजेंसी बदलने को कहना हैं.
- एजेंसी बदलने से पहले अपना गैस सिलेंडर, गैस बुकलेट और रेगुलेटर वही जमा करना होगा जिसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर आपके जमा किए हुए पैसे वापिस कर देगा.
- अब आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी अटैच कर लीजिए.
- अब आपको नए गैस एजेंसी को चुनना होगा, ये काम करने से पहले वहां की सेवाएं, मूल्य और ग्राहक रिव्यू को अच्छे से जान लें.
- नए एजेंसी का चयन करने के बाद वहां जाएं कुछ जरूरी फॉर्म को भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ जमा कर लें.
- डॉक्यूमेंट का सत्यापन होने के बाद गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी. नए एजेंसी में सिलेंडर की डिलीवरी और सेवा की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें.
गैस एजेंसी बदलने का ऑनलाइन तरीका
- MyLPG वेबसाइट https://www.mylpg.in पर जाएं
- “सर्विस” टैब पर क्लिक करें और “डीबीएस रजिस्ट्रेशन” विकल्प चुनें।
- “नया डीबीएस रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जैसे कि आपका नाम, पता, आधार संख्या, और पुराने गैस एजेंसी का विवरण आदि फिर “सबमिट” पर क्लिक करें।
- अब आपको एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
- आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी का सत्यापन करने के लिए आपके पुराने गैस एजेंसी से संपर्क किया जाएगा।
- सत्यापन के सफल होने पर, आपका गैस कनेक्शन नई एजेंसी में ट्रांसफर हो जाएगा। जिसका संदेश आपको भेजा जाएगा, इसके बाद एजेंसी में जाकर जरूरी दस्तावेज आपको कलेक्ट करने होंगे।
ध्यान देने वाली बातें
- गैस एजेंसी बदलने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- आप साल में केवल एक बार ही गैस एजेंसी बदल सकते हैं।
- यदि आप किसी सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपनी सब्सिडी को नए गैस एजेंसी में स्थानांतरित करना होगा।
- अधिक जानकारी के लिए, आप MyLPG वेबसाइट https://www.mylpg.in/ या अपने नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं।