साबरमती गैस लिमिटेड: SGL कंपनी 6 जून 2006 को निगमित हुई थी, यह कम्पनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) तथा गुजरात राज्य पेट्रोलियम कारपोरेशन (GSPC) का एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी का मुख्य लक्ष्य गुजरात और विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक गैस का नेटवर्क स्थापित करना है, साबरमती कम्पनी को गांधीनगर में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करके प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री करना है।
SGL कंपनी का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक, घरेलू और वाणिज्यिक पीएनजी गैस की आपूर्ति करना है, और साथ ही परिवहन क्षेत्र में भी पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति करना है। औद्योगिक पीएनजी छोटे और मध्यम स्तर पर गैसीय ईंधन का उपयोग करते हैं, और इसके साथ ही में यह कंपनी गुजरात के पांच जिले गांधीनगर, मेहसाणा, पाटन, साबरकांठा तथा अरावली आदि जिलों में बड़े नेटवर्क में काम करती है।
साबरमती गैस लिमिटेड कम्पनी क्या सेवाएं प्रदान करती है
- घरेलु पीएनजी
- औद्योगिक पीएनजी
- वाणिज्यिक पीएनजी
- सीएनजी
एसजीएल निदेशक मंडल (Board of Directors)
चैयरमेन | Shri Milind Torawane, IAS |
मैनेजिंग डायरेक्टर | Mr. Atul Kumar |
डायरेक्टर | Shri Pushp Kumar Nayar |
मैनेजिंग डायरेक्टर | Smt. Geeta Goradia |
डायरेक्टर | Shri Rajesh Sivadasan |
डायरेक्टर | Shri Manoj Heda |
डायरेक्टर | Shri Devendra Aggarwal |
साबरमती गैस लिमिटेड अवलोकन
SGL मुख्य रूप से 4 भागो में अपनी सेवा प्रदान करता है, और यह चार भाग- घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक तथा परिवहन CNG है।
- विगत वर्षों से लेकर वर्तमान समय तक कम्पनी ने 17 तहसीलों से 2 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को अपने नेटवर्क में शामिल किया है, और इसके साथ ही में 5 जिलों के 365 से अधिक गांव को भी जोड़ा है।
- साबरमती गैस के लगभग 1000 से अधिक औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ता हैं।
- SGL के 74 सीएनजी स्टेशन हैं, जिसके साथ ही में 58 बूस्टर / डॉटर सीएनजी स्टेशनों के साथ साथ SGL 132 सीएनजी स्टेशन का संचालन करती है, इसके अलावा इन 132 सीएनजी स्टेशन में 28 सीएनजी स्टेशन ब्रांडेड ऑउटलेट स्टेशन है।
- एसजीएल को 100% विश्वसनीय का रिकॉर्ड प्राप्त है, और इस कंपनी ने गुजरात में अपनी एक प्रमुख पहचान बनाई है।
साबरमती गैस लिमिटेड घरेलू पीएनजी
प्राकृतिक गैस हरित ईंधन भी होता है, यह ईंधन का उपयोग घरों में खाना पकाने, पानी गर्म करने इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता है। पीएनजी गैस को पाइपलाइन की सहायता से घरों में भेजा जाता है। घरेलू पीएनजी एलपीजी सिलेंडर की तुलना में कई गुना बेहतर होती है, और साथ ही पीएनजी ग्राहक पाइप्ड नेचुरल गैस को प्राथमिकता देते हैं।
पीएनजी गैस अधिक विश्वसनीय, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल होती है। पीएनजी गैस आने वाले भविष्य में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत ही अच्छी पहल साबित होगी, क्योंकि यह गैस एलपीजी या अन्य गैसीय ईंधन की तुलना में सस्ती और अधिक किफायती है।
साबरमती गैस लिमिटेड वाणिज्यिक पीएनजी
वाणिज्यिक पीएनजी का उपयोग ग्राहक को एक बड़े नेटवर्क के साथ जोड़ता है, इसका उपयोग हॉस्पिटल, होटल, पूजा-स्थल आदि स्थानों पर किया जाता है। यह पीएनजी गैस सुरक्षित, किफायती, सस्ती, सुविधाजनक तथा पर्यावरण के अनुकूल होती है, और यह एक अच्छा विकल्प है, अन्य ईंधन की तुलना में इसका उपयोग उपयुक्त साबित हुआ है। गैस स्टोव, ओवन, बर्नर, पानी गर्म बायलर आदि हीटिंग उपकरणों में वीएएम मशीनों के लिए प्राकृतिक गैस का उपयोग वाणिज्यिक क्षेत्रों में व्यापक अनुप्रयोग है।
वाणिज्यिक पीएनजी को 2 भागो में बाँटा गया है-
- वाणिज्यिक ग्राहक – वाणिज्यिक ग्राहकों को शॉपिंग मॉल, होटल, रेंस्तरा, बेकरी, छोटी डेरी, हॉस्पिटल आदि स्थानों पर पीएनजी ईंधन का उपयोग करते हैं।
- गैर वाणिज्यिक ग्राहक – गैर वाणिज्यिक ग्राहक वो होते है, जो मंदिर, शमशान, अस्पताल, धर्मशाला आदि स्थानों पर पीएनजी का उपयोग करते हैं।
साबरमती गैस लिमिटेड औद्योगिक पीएनजी
औद्योगिक पीएनजी का उपयोग छोटे, बड़े और मध्यम वर्ग के उद्योगों में होता है, इस ईंधन के उपयोग से औद्योगिक क्षेत्रों का विकास भी होता है, और ये अन्य ईंधन से सस्ता होने की वजह से अधिक किफायती भी होता है। यह उपयोग में सरल होता है, इसको भण्डारण करने की आवश्यकता नहीं होती है, इस गैस का कोई रिसाव का डर या इसके चोरी होने का कोई खतरा नहीं होता है।
यह उच्च दक्षता के साथ जल जाता है, और इसको जलाने से हानिकारक गैस भी कम मात्रा में उत्सर्जित होती है। प्राकृतिक गैस छोटे से बड़े उद्योगों सभी में उपयोग की जाती है। यह गैस पर्यावरण के अनुकूल और ग्राहक की आवश्यकता के अनुकूल होती है, और साथ में यह गंधहीन और रंगहीन गैस भी होती है, इसलिए इस गैस का पर्यावरण पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
पाइप्ड नेचुरल गैस के लाभ निम्न प्रकार से है –
निर्बाध आपूर्ति –
SGL को उसकी गुणवक्ता के लिए 100% का विश्वसनीय रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है, ये गैस कंपनी अपने ग्राहकों को 24 घंटे गैस की आपूर्ति करती है।
पर्यावरण के अनुकूल –
यह गैस उच्च दाब पर जलने के बाद भी कम मात्रा में हानिकारक गैस का उत्सर्जन करती है, जिसकी वजह से यह गैस अपनी विश्वसनीयता की वजह से पर्यावरण के अनुकूल होती है।
किफायती और सस्ती –
यह गैसीय ईंधन अन्य गैसीय ईंधनों की तुलना में सस्ती होती है, और किफायती भी होती है। इस गैसीय ईंधन के उपयोग से पैसों की बचत भी होती है, और यह परिवहन क्षेत्र में भी लागत में कमी लाता है।
सुरक्षित –
पीएनजी गैस हवा से हल्की होती है, इसी वजह से यदि इस गैस का रिसाव होता भी है, तो यह हवा वायुमंडल में घुल जाती है। और तेजी से समाप्त हो जाती है, जिसकी वजह से इसके आग लगने का खतरा कम हो जाता है।
सुविधाजनक –
इस गैस की पाइप के माध्यम से घरों में भेजा जाता है, इसके उपयोग से सिलेंडर भरवाने की कोई टेंशन नहीं होती है। और न ही महिलाओं को भारी भरकम सिलेंडर उठाना पड़ेगा। यह बहुत ही सुविधाजनक गैस होती है, इसका उपयोग भी बहुत सरल है।
साबरमती गैस लिमिटेड सीएनजी गैस
सीएनजी गैस मीथेन (CH4) से बनी होती है, तथा वायुमंडल में इसके दबाव की मात्रा सिर्फ 1% ही होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि ऐसा इसलिए करते हैं जिससे इसको बड़ी मात्रा में सिलेंडर में संग्रहित किया जा सकता है। सीएनजी गैस हरित ईंधन होता है, इसे ऑटो रिक्शा, कार, स्कूल वेन, डाकघर बस आदि में प्रवाहित किया जाता है, इस ईंधन के उपयोग से वाहनों का परिचालन किया जाता है।
ऑटोमोबाइल्स में ईंधन के उपयोग के लिए वाहन की ऑन बोर्ड क्षमता को बढ़ाया जाता है, जिसके बाद गैस को 200 से 250 किलोग्राम / सेमी के दबाव पर सम्पीड़ित किया जाता है, और वाहनों में प्रवाहित किया जाता है। सीएनजी ईंधन पेट्रोल, डीज़ल आदि ईंधन से कई गुना अच्छा विकल्प है, और यह जीवाश्म ईंधन होता है। यह गैस पर्यावरण के अनुकूल है, तथा यह वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने में अपना पूर्ण योगदान देती है।
एसजीएल सीएनजी के लाभ
पर्यावरण के अनुकूल-
- सीएनजी गैस में सल्फर और सीसा नहीं होता है।
- यह गैस कम मात्रा में हानिकारक गैस का उत्सर्जन करती है।
- वातावरण को दूषित होने से बचाती है।
सुरक्षा लाभ-
- सीएनजी प्राकृतिक गैस हवा से हल्की होती है, इसलिए इसका आग लगने का खतरा कम बना रहता है।
- इसकी ज्वलनशक्ति अधिक होती है, इसी वजह से इसके गर्म सतहों पर जलने की सम्भावना कम होती है।
- रिसाव होने के समय यह आसानी से वायुमंडल में मिल जाती है।
आर्थिक लाभ –
- यह अन्य ईंधनों की तुलना में सस्ती होती है।
- सीएनजी गैस वाहनों का माइलेज बढाती है।
साबरमती गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर
ग्राहकों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए SGL कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है। ग्राहक को गैस से सम्बंधित यदि कोई शिकायत है, तो उपभोक्ता कम्पनी के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकता है। कंपनी का यह नंबर उपभोक्ता को 24 *7 दिन सुविधा प्रदान करता है।
कस्टमर केयर नंबर – 02763-270130 |
ईमेल आईडी – ccc.mansa@sabarmatigas.com |
साबरमती गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
SGL ऑफिसियल वेबसाइट- sabarmatigas.in
वाणिज्यिक ग्राहकों को कितने भागों में बाँटा गया है ?
वाणिजियक ग्राहकों को 2 भागो में विभाजित किया गया है।
SGL का चैयरमेन कौन है ?
SGL के चैयरमेन Shri Milind Torawane
साबरमती गैस लिमिटेड का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
SGL का कस्टमर केयर नंबर – 02763-270130 है।