साबरमती गैस बिल भुगतान कैसे करें?

By My Gas Connection

साबरमती गैस लिमिटेड की स्थापना 6 जून 2006 को हुई थी। जिसे साबरमती गैस या फिर (SGL) के नाम से भी जाना जाता है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और गुजरात राज्य पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (GSPC) में शामिल किया गया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको साबरमती गैस का बिल भुगतान करने की प्रक्रिया को साझा कर रहे हैं। अगर आप भी अपना साबरमती गैस का बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा।

साबरमती गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
साबरमती गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?

साबरमती गैस बिल भुगतान कैसे कर सकते है?

  • Sabarmati Gas बिल भुगतान करने के लिए आप साबरमती गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते या फिर नीचे क्लिक कर सकते है- यहाँ पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही आपके सामने Quick Pay का होम पेज ओपन हो जाएगा। साबरमती गैस के बिल का भुगतान कैसे करें ?
  • जिसमने आपको अपनी अकाउंट डिटेल फिल करनी होगी जैसे-अकाउंट नंबर डालना होगा और फिर नीचे कैप्चा दर्ज करें वाले ऑप्शन में आपको जो संख्या ऊपर लिखी है वही लिख लेनी है। एवं अब submit के बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पूरी डिटेल खुल जाएगी जैसे-अकाउंट आईडी, नाम, अमाउंट, पता, सिटी, पिनकोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इन सब डिटेल्स को आपको मैच कर लेना है उसके बाद आपको सबमिट का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी डिटेल खुल जाएगी, जैसे कि आप किसके थ्रो पेमेंट करना चाहते है।
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश कार्ड, Paytm अपने हिसाब से चुनकर आप Sabarmati Gas बिल का भुगतान कर सकते हैं।

इस तरह की प्रक्रिया को फॉलो करके आप भी Sabarmati Gas के बिल का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

घरेलू ग्राहकों के लिए Sabarmati Gas बिल भुगतान के विकल्प क्या है ?

  • Sabarmati Gas (एसजीएल) कार्ड पर चेक कर सकते हैं।
  • Sabarmati Gas की आधिकारिक वेबसाइट पर Paytm भी कर सकते हैं।
  • आप बीओबी, केनरा, एसबीआई, एचडीएफसी, यस, कोटक, आईसीआईसीआई आदि इन सभी बैंकों में इंटरनेट के माध्यम से अपना बिल का भुगतान करवा सकते हैं।

Sabarmati Gas के बिल भुगतान हेतु आवश्यक जानकारी

  • सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक सभी क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए अपने बिल का भुगतान ग्राहक सेवा केंद्र कार्यालय में जाकर कर सकते हैं।
  • Sabarmati Gas का बिल हर दो महीने में जेनरेट किया जाता है।
  • ग्राहक अपने बिल का भुगतान नजदीकी कम्प्यूटरीकृत डाकघर में जा कर नकद भी कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भुगतान के लिए www.sabarmatigas.in भी कर सकते हैं।
  • आपको अपने बिल का भुगतान बिल डेट से पहले ही करना होता है क्योंकि बिल जनरेट होने के 21 दिन बाद आपसे 75- रुपये का जुर्माना लिया जाता है। और अगर आप बिल जनरेट होने के 30 दिन बाद भी भुगतान नहीं करते है तो आपको 150 रूपए का जुर्माना भरना पड़ता है।
  • आप Sabarmati Gas ग्राहक सेवा केंद्र कार्यालय में भी जाकर नकद या फिर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अपने गैस बिल का भुगतान करवा सकते हैं।

साबरमती गैस बिल की कस्टमर आईडी का पता कैसे कर सकते हैं?

साबरमती गैस बिल में प्रत्येक ग्राहक को साबरमती गैस लिमिटेड (एसजीएल) के द्वारा 12 अंको की ग्राहक आईडी होती है।

साबरमती गैस बिलिंग चक्र क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भुगतान के बाद ही आपका साबरमती गैस कनेक्शन शुरू होगा, और हर दो महीने में आपका बिल जनरेट होगा जिसका भुगतान आपको करना होगा।

साबरमती गैस की कीमत क्या है?

Sabarmati Gas लिमिटेड ने पीएनजी घरेलू की कीमत को 1364.8845/रु 18 अक्टूबर 2022 ही की गई है।

क्या Sabarmati Gas लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है?

साबरमती गैस लिमिटेड को गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें