साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर क्या है?

By My Gas Connection

साबरमती गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा और शिकायत संबंधी बातों का निवारण करने के लिए सभी कस्टमरों के लिए कंपनी की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर पर आप अपने गैस कनेक्शन के विषय में पूछताछ के लिए संपर्क कर सकते हैं।

साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर

अगर आप साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना चाहते हैं तो इस टोल फ्री नंबर 91-7966737600 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं या फिर [email protected] दी गई ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

साबरमती गैस का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
साबरमती गैस का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर का पता कैसे करे

यदि आपकी बात टोल फ्री नंबर पर नहीं हो पा रही है, तो अपने एरिया में साबरमती गैस के ऑफिस या कस्टमर केयर नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते हैं, लोकल नंबर आप नीचे बताये गए तरीके से निकाल सकते हैं:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • अपने एरिया के ऑफिस या कस्टमर केयर नंबर के लिए यहां क्लिक करें
  • अब कस्टमर केयर सेंटर की लिस्ट में से अपना लोकल एरिया या ऑफिस चुनें।
    साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर क्या है?
  • अब आपको आपके एरिया के हिसाब से एड्रेस और कांटेक्ट नंबर और ईमेल मिल जायेंगे।
  • इन नंबरों पर आप संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

साबरमती गैस कस्टमर नंबर हेतु आवश्यक जानकारी

  • यदि साबरमती गैस ग्राहक सेवा नंबर साबरमती गैस कंपनी से ली गई किसी भी सेवा या शिकायत का समाधान करने में सक्षम नहीं होता है तो आपको अपने समाधान हेतु साबरमती गैस कार्यालय में बात करनी चाहिए।
  • अगर आप अपने साबरमती गैस को लेकर कुछ भी बदलाव करवाने चाहते हैं, तो आप साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर टीम के साथ बात कर सकते हैं।
  • यदि किसी कारण कस्टमर केयर नंबर टीम से बात नहीं हो पाती है, तो आप खुद साबरमती गैस कार्यालय जा कर बात कर सकते हैं।

साबरमती गैस ग्राहक सेवा नंबर क्या है?

इस टोल फ्री नंबर 18002333154 के जरिए साबरमती गैस सम्बंधित ग्राहक बात कर सकते है।

साबरमती गैस कंपनी का आपातकालीन नंबर क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

18002333810 (आपातकालीन नंबर, 24*7)

साबरमती गैस लिमिटेड एक वर्ष में ग्राहक कितने गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकता है?

एक साल में लगभग 12 घरेलू गैस सिलेंडर ले सकते हैं।

साबरमती गैस का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

साबरमती गैस के विषय में आप इस नंबर 7966737600 पर संपर्क करके मदद ले सकते हैं।

साबरमती गैस प्रधान कार्यालय का पता क्या है?

Plot No. 907, Sector-21, Gandhinagar-382021

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें