साबरमती गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा और शिकायत संबंधी बातों का निवारण करने के लिए सभी कस्टमरों के लिए कंपनी की तरफ से एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर पर आप अपने गैस कनेक्शन के विषय में पूछताछ के लिए संपर्क कर सकते हैं।
साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर
अगर आप साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करना चाहते हैं तो इस टोल फ्री नंबर 91-7966737600 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं या फिर support@sabarmatigas.com दी गई ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।
साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर का पता कैसे करे
यदि आपकी बात टोल फ्री नंबर पर नहीं हो पा रही है, तो अपने एरिया में साबरमती गैस के ऑफिस या कस्टमर केयर नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते हैं, लोकल नंबर आप नीचे बताये गए तरीके से निकाल सकते हैं:
- अपने एरिया के ऑफिस या कस्टमर केयर नंबर के लिए यहां क्लिक करें
- अब कस्टमर केयर सेंटर की लिस्ट में से अपना लोकल एरिया या ऑफिस चुनें।
- अब आपको आपके एरिया के हिसाब से एड्रेस और कांटेक्ट नंबर और ईमेल मिल जायेंगे।
- इन नंबरों पर आप संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
साबरमती गैस कस्टमर नंबर हेतु आवश्यक जानकारी
- यदि साबरमती गैस ग्राहक सेवा नंबर साबरमती गैस कंपनी से ली गई किसी भी सेवा या शिकायत का समाधान करने में सक्षम नहीं होता है तो आपको अपने समाधान हेतु साबरमती गैस कार्यालय में बात करनी चाहिए।
- अगर आप अपने साबरमती गैस को लेकर कुछ भी बदलाव करवाने चाहते हैं, तो आप साबरमती गैस कस्टमर केयर नंबर टीम के साथ बात कर सकते हैं।
- यदि किसी कारण कस्टमर केयर नंबर टीम से बात नहीं हो पाती है, तो आप खुद साबरमती गैस कार्यालय जा कर बात कर सकते हैं।
साबरमती गैस ग्राहक सेवा नंबर क्या है?
इस टोल फ्री नंबर 18002333154 के जरिए साबरमती गैस सम्बंधित ग्राहक बात कर सकते है।
साबरमती गैस कंपनी का आपातकालीन नंबर क्या है?
18002333810 (आपातकालीन नंबर, 24*7)
साबरमती गैस लिमिटेड एक वर्ष में ग्राहक कितने गैस सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकता है?
एक साल में लगभग 12 घरेलू गैस सिलेंडर ले सकते हैं।
साबरमती गैस का हेल्प लाइन नंबर क्या है?
साबरमती गैस के विषय में आप इस नंबर 7966737600 पर संपर्क करके मदद ले सकते हैं।
साबरमती गैस प्रधान कार्यालय का पता क्या है?
Plot No. 907, Sector-21, Gandhinagar-382021