सिटी एनर्जी गैस (टोरेंट गैस): Torrent Gas Private Limited

By News Desk

सिटी एनर्जी गैस: टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटड कम्पनी 28 मई 2018 को एक निगमित एक अनलिस्टेड प्राइवेट कंपनी है। टोरेंट गैस कम्पनी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में गोपनीय किया गया है। टोरेंट कंपनी अहमदाबाद गुजरात में स्थित है, यह कम्पनी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हरित ईंधन की पूर्ति करती है। विभिन्न भागो में ग्रीन फ्यूल की पूर्ति करने के लिए टोरेंट गैस को सिटी गैस वितरण में शामिल किया गया है।

सिटी एनर्जी गैस (टोरेंट गैस) - Torrent Gas Private Limited
सिटी एनर्जी गैस (टोरेंट गैस)

टोरेंट गैस वर्तमान समय में भारत के 7 राज्य 1 केंद्रशासित प्रदेश के साथ 34 जिले में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, इसके साथ ही 17 और भौगोलिक क्षेत्रों में यह कम्पनी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। टोरेंट गैस अपने क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है, सिटी गैस का वितरण देश में आने वाले समय में एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगी, जो देश के क्षेत्रों को सामाजिक और आर्थिक विकास को मजबूत करेगी तथा देश को आगे की और बढ़ावा देगी।

टोरेंट गैस सिटी गैस वितरण कहलाती है, अर्थात टोरेंट गैस सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है। तथा प्राकृतिक गैस का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में करने से उद्योगों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त होता है। इस कम्पनी की शेयर पूंजी 2100.00 करोड़ रूपये है, और कुल भुगतान पूंजी 1675.00 करोड़ रूपये है। 31 मार्च 2022 में आयोजित वित्तीय वर्ष में टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड का परिचालन 100 से 500 करोड़ रूपये था।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सिटी एनर्जी गैस निम्न सेवाएं प्रदान करती है

  • सीएनजी
  • डोमेस्टिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी

सिटी एनर्जी गैस निदेशक मंडल (Board of Directors)

निदेशकDEEPAK NAROTTAMDAS DALAL
निदेशकJINAL SUDHIRBHAI MEHTA
निदेशकSAMIRKUMAR BARUA
निदेशकPRADIP MANILAL KANAKIA
केएमपीRUCHITA VIREN GURJAR
केएमपीNARESH KUMAR PODDAR

टोरेंट गैस डोमेस्टिक पीएनजी

पीएनजी के लाभ निम्न प्रकार से है –

  • किफायती- घरेलु PNG ईंधन अन्य ईंधनों की तुलना में बहुत ही सस्ती है, और उच्च गुणवत्ता युक्त ईंधन है।
  • सुविधाजनक- पीएनजी गैस की कोई बुकिंग नहीं करनी पड़ती है, और न गैस ख़त्म होने का डर होता है।
  • स्वच्छ- पीएनजी गैस हरित ईंधन है, जो पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखती है।
  • सुरक्षित- पीएनजी गैस हवा से भी हल्का होने की वजह से सुरक्षित होती है, और यह वातावरण में आसानी से मिल जाती है, जिसके बाद आग लगने के चांस कम होते है।
  • विश्वसनीय- पीएनजी गैस अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे 365 दिन सुविधा प्रदान करती है, यह अन्य ईंधनो की तुलना में बेहतर ईंधन है।
  • निर्धारित शुल्क- घरेलु पीएनजी का शुल्कः उपभोक्ता से उतना ही लिया जाता है, जितनी गैस का उसने उपयोग किया है, उपभोक्ता को अपनी मीटर रीडिंग के अनुसार ही बिल जमा करना होता है।

टोरेंट गैस औद्योगिक पीएनजी

प्रदूषण को कम करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी प्राकृतिक गैस का उपयोग होने लगा है, और पीएनजी गैस औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई है। पर्यावरण को दूषित करने में सबसे बड़ा योगदान औद्योगिक क्षेत्र में पारंपरिक ईंधन का उपयोग करने वाले उद्योगों का है। जैसे- डीज़ल, पेट्रोल, कोयला, एलपीजी आदि ईंधन के जलाने से अधिक मात्रा में हानिकारक गैस का उत्सर्जन होता है, जो पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।

पर्यावरण को दूषित होने से बचाना सभी उद्योगों के लिए प्राथमिकता बन गया है, और यह एक बहुत बड़ा चैलेंज है, पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए। इन्हीं सब परेशानियों की वजह से औद्योगिक क्षेत्रों में अब पीएनजी गैस का उपयोग बेहतर विकल्प बताया जा रहा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

औद्योगिक पीएनजी के लाभ –

  • 24*7 गैस की आपूर्ति होती है।
  • यह ईंधन अन्य ईंधन की तुलना में सुरक्षित ईंधन है।
  • सस्ता और किफायती है।
  • ईंधन को इकट्ठा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • अधिक बिल भुगतान की चिंता नहीं।
  • पर्यावरण के अनुकूल
  • उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुकूल
  • धन दक्षता का उच्च मात्रा में स्तर
  • पीएनजी के जलने से कम मात्रा में हानिकारक गैस उतसर्जन
  • कोई शेष हानि नहीं होती है, हवा से भी हल्की गैस होती है।

सिटी एनर्जी गैस वाणिज्यिक पीएनजी

इसके ईंधन के उपयोग से बचत भी होती है, और यह ईंधन उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुकूल प्राप्त होता है। प्राकृतिक गैस वाणिज्यिक संस्थानों का अधिक विकास करने में सक्षम है, और साथ ही प्रदूषण को कम करने में सहायता प्रदान करती है। वाणिज्यिक गैस के अनुप्रयोग निम्न इकाइयों में किये जा सकते है:

  • होटल
  • हॉस्पिटल
  • पूजा स्थल
  • शमशाम
  • शवदाग्रह
  • सामुदायिक भवन

वाणिज्यिक पीएनजी के लाभ –

  • एक साथ बहुत सारी गैस के भण्डारण की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • उच्च दक्षता
  • 24 घंटे गैस की आपूर्ति
  • जितना गैस उपयोग उतना ही बिल भुगतान किया जाएगा।
  • गैस चोरी होने की कोई चिंता नहीं
  • आग लगने का कोई खतरा नहीं
  • उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुकूल
  • उच्च गुणवक्तायुक्त गैस कोई मिलावट नहीं
  • अन्य ईंधन से सस्ती और किफायती

सिटी एनर्जी गैस सीएनजी

सीएनजी का पूरा नाम सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस है, इस जीवाश्म ईंधन को ऑटोमोबाइल के परिचालन के लिए उपयोग किया जाता है। इसको वाहनों में 200-250 किलोग्राम/सेमी2 के उच्च दबाव पर वितरित किया जाता है, इसके लिए वाहनों की भण्डारण क्षमता को बढ़ाया जाता है। सीएनजी गैस डीज़ल, पेट्रोल, और एलपीजी गैस से कई गुना बेहतर जीवाश्म ईंधन है।

जिन क्षेत्रों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के स्टेशन उपलब्ध है, उन शहरो में ऑटो, रिक्शा, कार, स्कूल वेन, डाक बस आदि सभी सीएनजी गैस का उपयोग करते हैं। सीएनजी वाहन पेट्रोल और सीएनजी दोनों से परिचालन करते हैं। इसके साथ ही इसको हरित ईंधन भी कहा जाता है, क्योंकि यह ईंधन पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है।

सीएनजी ईंधन के लाभ –

  • सीएनजी गैस अन्य ईंधन की तुलना में सस्ती और किफायती होती है, और साथ ही यह गैस पर्यावरण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है।
  • सीएनजी स्पार्क प्लग की दीर्घायु को बढाती है।
  • यह हवा से भी हल्का ईंधन है, जिसकी वजह से इसके रिसाव के समय यह हवा में फैलती है, और आग लगने का खतरा कम हो जाता है।
  • सीएनजी गैस सीसा और सल्फर युक्त गैस होती है, जिसकी वजह से यह अन्य जीवाश्म ईंधन की तुलना में कम हानिकारक गैस का उत्सर्जन करती है।
  • सीएनजी वाहन पेटोल और सीएनजी दोनों ईंधन के उपयोग से परिचालन कर सकती है।

सिटी एनर्जी गैस कस्टमर केयर नंबर

यदि उपभोक्ताओं को गैस का उपयोग करते समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो उपभोक्ता कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकता है, या फिर ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से भी कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकता है।

कस्टमर केयर नंबर – 1800-121-456789
ईमेल आईडी [email protected]

सिटी एनर्जी गैस कब निगमित हुई थी ?

टोरेंट गैस का 28 मई 2018 को निगमन हुआ था।

टोरेंट गैस क्या सेवाएं प्रदान करती है ?

टोरेंट गैस पीएनजी और सीएनजी गैस आदि सेवाएं प्रदान करती है।

टोरेंट गैस कितने राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है ?

सिटी एनर्जी गैस 7 राज्य और 1 केंद्रशासित प्रदेश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

सिटी एनर्जी गैस औद्योगिक सीएनजी के क्या लाभ है ?

औद्योगिक सीएनजी के लाभ हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताये गया है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें