सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें?

By My Gas Connection

सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन: आज के समय में ईंधन हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता होती है। अगर कोई भी व्यक्ति नया घर बनाता है, या रूम शिफ्ट करता है। तो उसकी प्रथम आवश्यकता गैस कनेक्शन होता है। क्योंकि भोजन हर व्यक्ति को चाहिए होता है, और भोजन के बिना ज्यादा लम्बे समय तक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

परन्तु क्या आपको यह पता है, सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन (torrent gas) कैसे लेना चाहिए और कनेक्शन कैसे मिलेगा। आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन किस प्रकार से प्राप्त करें। सिटी एनर्जी गैस को PNG यानि Pipe Natural Gas भी कहा जाता है। अब घरों में LPG की जगह पीएनजी का उपयोग होगा। पीएनजी गैस से खाना बनाया जायेगा, यह एक प्राकृतिक गैस है, जिसके लीकेज होने का भी डर कम होता है।

सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?
सिटी एनर्जी गैस कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?

पीएनजी का उपयोग घरों में उपभोक्ताओं के उपयोग के लिए किया जाता है। पीएनजी गैस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है। सिटी एनर्जी गैस देश के हित में बहुत पड़ी पहल है। केंद्र सरकार ने महिलाओं को धुआँ मुक्त ईंधन देने और भारी भरकम सिलेंडर का बोझ उठाने से निजात दिलवाने हेतु सिटी एनर्जी गैस का संचालन किया है। सिटी एनर्जी गैस के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी घरो में गैस पाइप लगाए जा रहें है, जोकि बिल्कुल निःशुल्क हैं। सरकार इन पाइपों का किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इन गैस पाइपों के माध्यम से पीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी, इसको शुरू करने का मुख्य कारण है। सिलेंडर के लीकेज होने से फटने की वजह से होने वाले नुकसान पर रोकथाम की जाएगी। और किसी भी व्यक्ति को गैस खत्म होने की चिंता भी नहीं करने पड़ेगी। इस योजना का लाभ देश के लगभग 98% फीसदी लोगों को दिया जाएगा।

सिटी एनर्जी गैस ऑनलाइन कनेक्शन प्रक्रिया

  • सिटी एनर्जी गैस (torrent gas) का घर बैठे कनेक्शन लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Coustomers के विकल्प पर क्लिक करें। सिटी एनर्जी गैस के नए कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?
  • क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में NEW PNG CONNECTIONS के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज में अपना राज्य, जिला, शहर और गैस कनेक्शन के प्रकार का चुनाव करें। सिटी एनर्जी गैस के नए कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?
  • इस पेज में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • उसके बाद अप्लाई पीएनजी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी और आपके द्वारा एलपीजी सिलेंडर में इस्तेमाल की जाने वाली गैस का विवरण दर्ज करें।सिटी एनर्जी गैस के नए कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?
  • सभी जानकारी को सही से दर्ज करें, अंत में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करके फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • और अंत में फीस का भुगतान करें डेबिट कार्ड या यूपीआई से।
  • इस प्रकार से सिटी एनर्जी गैस का नया कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • रेंट एग्ग्रिमेंट
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • घर के दस्तावेज जिसमें एड्रेस हो

सिटी एनर्जी गैस के लाभ

  • सिलेंडर की पहले से बुकिंग नहीं करनी पड़ेगी।
  • गैस लेने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
  • गैस के खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी।
  • सिटी एनर्जी गैस एलपीजी गैस से सस्ती होगी।
  • भारी भरकम सिलेंडर नहीं उठाना पड़ेगा।
  • महंगाई में राहत आएगी।
  • भारत के 98% लोगों को पाइपलाइन गैस की सुविधा दी जाएगी।
  • गैस के पाइपलाइन निःशुल्क लगाए जाएंगे।
  • सिटी एनर्जी गैस यह एक प्राकतिक गैस है।
  • सिलेंडर फटने और आग लगने की सम्भावना कम हो जाएगी।
  • प्राकृतिक गैस का उपयोग खाद्य निर्माण में, घरेलु उपयोग में, विद्युत निर्माण में आदि में किया जाता है।
  • नेचुरल गैस एक सुरक्षित गैस है, यह अधिक हवा में नहीं फैलती इसके अतिरिक्त एलपीजी गैस हवा में अधिक फैलती है।
  • पीएनजी गैस एलपीजी की तुलना में 30% सस्ती होती है।

सिटी एनर्जी गैस (torrent gas) का शुभारम्भ किसने किया है?

एनर्जी गैस की शुरुवात प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सिटी एनर्जी गैस का मुख्य उद्देश्य क्या है?

सिटी एनर्जी गैस का मुख्य उद्देश्य घर बैठे गैस की सुविधा देना है, और कम दाम पर प्राकृतिक गैस उपलब्ध करवाना है।

सिटी एनर्जी गैस का लाभ किसे दिया जाएगा ?

गैस का लाभ देश के लगभग 98% लोगों को दिया जाएगा।

PNG का पूरा नाम क्या है?

PNG का पूरा नाम – पाइपलाइन नेचुरल गैस है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें