त्रिपुरा नेचुरल गैस – TNGCL

By My Gas Connection

TNGCL की स्थापना 10 जुलाई 1990 को हुई थी। त्रिपुरा गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड, त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड और असम गैस कंपनी लिमिटेड के बीच का संयुक्त उद्यम है। इसके अलावा त्रिपुरा नेचुरल गैस लिमिटेड कंपनी पूर्वी भारत में सबसे तेजी से प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनी बनी है। यह कंपनी सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

त्रिपुरा नेचुरल गैस - TNGCL
त्रिपुरा नेचुरल गैस – Tripura Natural Gas Company Limited

त्रिपुरा गैस लिमिटेड पीएनजी गैस के अतिरिक्त पर्यावरण को स्वस्छ रखने के लिए पूर्वी भारत में सीएनजी का वितरण करने वाली और सीएनजी गैस के स्टेशन को स्थापित करने वाली सर्वप्रथम पहली कंपनी है। यह कंपनी हर रोज लगभग 10000 ऑटोमोबाइल्स को ईंधन प्रदान करती है।

टीएनजीसीएल कंपनी का मुख्य लक्ष्य अपनी गैस को अनुकूल बनाना है, जो ग्राहकों को निरंतर सुरक्षित, कुशल तथा विश्वासजनक ऊर्जा प्रदान करें, इसके साथ ही पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाना है। जिससे वातावरण के दूषित होने से ऑक्सीजन में फैलने वाली बीमारी को कम किया जा सकें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

त्रिपुरा नेचुरल गैस विज़न और मिशन

विजन- त्रिपुरा कंपनी का मुख्य विज़न है, ग्राहकों की पूर्ण रूप से रक्षा करना तथा दृढ संकल्प के साथ घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक तथा परिवहन क्षेत्र में पर्यावरण को देखते हुए स्वच्छ ईंधन प्रदान करना है। इसके साथ ही त्रिपुरा के सभी जिलों को सीएनजी और पीएनजी के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा, जिसके लिए टीएनजीसीएल को ऊर्जा का प्रमुख प्रोवाइडर बनाया जाएगा।

टीएनजीसीएल अगरतला शहर में घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए प्राकृतिक गैस प्रदान करती है। त्रिपुरा गैस को गैस की आपूर्ति के लिए 100% का ट्रैक रिकॉर्ड भी प्राप्त हुआ है। यह ट्रैक रिकॉर्ड टीएनजीसीएल को उसकी पूर्ण विश्वसनीयता के लिए प्राप्त हुआ है।

मिशन (उद्देश्य)-

  • टीएनजीसीएल कंपनी के पुराने ग्राहकों को कुशल गैस की आपूर्ति करवाना।
  • प्राकृतिक गैस के मूल्यों को उचित बनाये रखना है।
  • TNGCL को निरंतर सुधार के लिए मॉनिटर करना।
  • टीएनजीसीएल का मुख्य उद्देश्य है, त्रिपुरा के सभी जिलों में जल्द से जल्द पीएनजी और सीएनजी नेटवर्क स्थापित करना।
  • सीएनजी और पीएनजी गैस की मूल्यवानता को बढ़ाने के लिए शिक्षण संगठन स्थापित किया जाएगा।
  • ग्राहको के लिए गैस के मूल्यों को न्यूनतम ही रखा जाएगा, जिससे ग्राहकों को गैस खरीदते समय अधिक परेशानी नहीं होगी।
  • कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध करवाना। और गैस की सुरक्षा मानकों का पालन करना।
  • टीएनजीसीएल का विस्तार अगरतला क्षेत्र से बाहर भी किया जाएगा, और लोगों को गैस को लेकर जागरूक बनाया जाएगा।

त्रिपुरा नेचुरल गैस निम्न सेवाएं प्रदान करती है-

  • सीएनजी आउटलेट
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • घरेलू पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी

TNGCL निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनShri Nabadal Banik
डायरेक्टरShri Gautam Chakraborty
मैनेजिंग डायरेक्टरShri. A. Anbarasan
डायरेक्टरShri Gokul Chandra Swargiyari
डायरेक्टर कमर्शियलShri Suresh Chandra Reang

TNGCL डोमेस्टिक पीएनजी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टीएनजीसीएल गैस का उपयोग लगभग 26,000 उपभोक्ता घरेलू उपयोग के लिए करते है, यह कम्पनी पूर्वी भारत में प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनियों में से सबसे पहली कंपनी है।

डोमेस्टिक पीएनजी का उपयोग खाना को पकाने, पानी को गर्म करने आदि कार्यों के लिए विभिन्न उदेश्यों से किया जाता है। पीएनजी एक कुशल गैस है, और गैर-प्रदूषणकारी होने के साथ साथ किफायती भी है, जिसके कारण पीएनजी अधिक आवश्यकताओं को पूरा करता है।

पाइप्ड प्राकृतिक गैस के लाभ-

  1. किफायती- पीएनजी के उपयोग से यह ईंधन अधिक पैसो की बचत करता है।
  2. सुरक्षित- उपभोक्ताओं की सुरक्षा को देखते हुए कम्पनी ने मजबूत सिस्टम और मजबूत प्रक्रिया अपनाई है। तथा पीएनजी हवा से भी हल्का होता है, जो हवा में आसानी से मिल जाता है, इसी वजह से इसके आग लगने के चांस भी कम होते हैं।
  3. सुविधा- पीएनजी गैस को पाइपलाइन के माध्यम से लगातार घरो में भेजा जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी भरकम सिलेंडर भी उठाना नहीं पड़ता है।
    और सिलेंडर के खाली होने की टेंशन नहीं रहती है, इसके साथ ही में गैस को इक्कट्ठा करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए इसका उपयोग करना और इस गैस को संभालना बहुत ही सरल है।
  4. विश्वसनीय आपूर्ति- टीएनजीसीएल कंपनी को अपने ग्राहकों को गैस की आपूर्ति करने के लिए 100% का ट्रैक रिकॉर्ड प्राप्त हुआ है।

टीएनजीसीएल वाणिज्यिक पीएनजी

TNGCLकंपनी वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को एक बड़े नेटवर्क के साथ जोड़ता है, जिसमें अस्पताल, रेंस्तरा, होटल, शमशान, पूजा स्थल आदि स्थान सम्मिलित होते हैं। वर्तमान समय में टीएनजीसीएल के लगभग 400 से अधिक वाणिज्यिक उपभोक्ता है, जो वाणिज्यिक पीएनजी का उपयोग करते हैं। तथा टीएनजीसीएल अगरतला के सभी होटल, रेंस्तरा और भोजनालयों में पीएनजी गैस को भेजती है।

त्रिपुरा नेचुरल गैस औद्योगिक पीएनजी

औद्योगिक क्षेत्रों में टीएनजीसीएल कंपनी छोटे, बड़े और मध्यम सभी प्रकार के उद्योगों, औद्योगिक विकास केंद्र आदि क्षेत्रों में पीएनजी की आपूर्ति करती है। वर्तमान में अगरतला में औद्योगिक टीएनजीसीएल के 50 से अधिक उपभोक्ता है, जिसमें अधिकांश उद्योग कच्चा रबर के प्रसंस्करण उद्योग है।

टीएनजीसीएल सीएनजी (अगरतला)

प्राकृतिक गैस सीएनजी में प्रदूषक कम होते हैं, जिसकी वजह से कैलोरी का मान और ताप उपज अधिक मात्रा में बढ़ जाती है। सीएनजी का उपयोग ऑटोमोबाइल्स में ईंधन के रूप में किया जाता है, सीएनजी गैस सुरक्षित और फ़ायदेमद होती है। इसके साथ ही सीएनजी गैस पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी अपना पूर्ण योगदान देती है।

सीएनजी गैस के उपभोक्ताओं को 200 किलोग्राम/सेमी2 के दबाव पर सीएनजी गैस वितरित की जाती है। सीएनजी गैस और ईंधन के मुकाबले अधिक सस्ती, किफायती और गैर प्रदूषणकारी होती है, यह गैस हवा से भी हल्की होती है, जिसकी वजह से इसके आग लगने के चांस भी कम होते हैं।

त्रिपुरा नेचुरल गैस कस्टमर केयर नंबर

टीएनजीसीएल कंपनी ने अपनी उपभोक्ताओं को 24 घंटे सुविधा प्रदान करने के लिए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध करवाया है। यदि ग्राहकों को गैस से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, या ग्राहक कोई नयी जानकारी जानना चाहते हैं। तो उपभोक्ता कंपनी के टोल फ्री/आपातकालीन नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं:

कस्टमर केयर नंबर- +91-0381-2419147, 2418168
इमरजेंसी नंबर- 18003453971/72 (Toll Free Number) -0381-2370080/2300072
ईमेल आईडी- [email protected]

त्रिपुरा नेचुरल गैस क्या है?

टीएनजीसीएल एक कंपनी है, जो अगरतला शहर में पीएनजी और सीएनजी गैस का वितरण करती है।

टीएनजीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?

त्रिपुरा नेचुरल गैस ऑफिसियल वेबसाइट- tngclonline.com

टीएनजीसीएल कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

त्रिपुरा नेचुरल गैस लिमिटेड की स्थापना 10 जुलाई 1990 को हुई थी।

टीएनजीसीएल के चैयरमेन का नाम क्या है?

टीएनजीसीएल के चैयरमेन Shri Nabadal Banik है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें