त्रिपुरा नेचुरल गैस टीएनजीएसएल कंपनी ने अपने ग्राहको को गैस से सम्बंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवाने के लिए त्रिपुरा गैस कस्टमर केयर नंबर और आपातकालीन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर ग्राहक किसी भी समय सम्पर्क करके अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकता है, और यह कस्टमर केयर नंबर अपने उपभोक्ताओं को 24*7 सुविधा देता है।
अगर ग्राहक गैस से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है, या फिर किसी नयी सेवा के बारे में जानकारी चाहता है। तो ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकता है। अगर आपको भी गैस का उपयोग करते समय किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड रहा है, तो आपको कस्टमर केयर नंबर की जानकारी हमारे द्वारा दी जा रही है।
त्रिपुरा नेचुरल गैस का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
यदि आप टीएनजीएसएल के उपभोक्ता है और आपको अपनी शिकायत दर्ज करवानी है, तो आप कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायत दर्ज करवाने के लिए ग्राहक +91-0381-2419147, 2418168 इस कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकता है।
यदि यह नंबर किसी कारण वश नहीं लगता है, तो उपभोक्ता Emergency: 18003453971/72 (Toll Free) 0381-2370080/2300072 इस आपातकालीन नंबर के माध्यम से सम्पर्क कर सकता है। यदि ग्राहक कॉल नहीं कर सकता है, तो त्रिपुरा नेचुरल गैस की ऑफिसियल ईमेल customercare@tngclonline.com के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
त्रिपुरा नेचुरल गैस का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया
जैसाकि त्रिपुरा गैस अगरतला क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, उसके साथ ही में उसका मुख्य कार्यालय त्रिपुरा के कुंजबान शहर में है। इसके अलावा कस्टमर सर्विस हेल्पडेस्क अलग-अलग क्षेत्र में है। ग्राहक अपने क्षेत्र के अनुकूल एड्रेस और टोल फ्री नंबर प्राप्त कर सकता है। कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे दी गयी है:
- टीएनजीएसएल का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर थोड़े नीचे आये और फिर CONTACT US < REACH US पर क्लिक करें।
- अब ग्राहक के सामने टीएनजीएसएल के कस्टमर केयर नंबर से जुडी सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
त्रिपुरा नेचुरल गैस कस्टमर केयर नंबर आवश्यक जानकारी
- ग्राहक गैस से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए या शिकायत को दर्ज करवाने के लिए कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर सकता है।
- यदि ग्राहक का कस्टमर केयर से बातचीत करने के बाद कोई हल नहीं मिल पा रहा है, तो वो अपने निजी ग्राहक सेवा केंद्र में जा सकता है।
- अगर ग्राहक कस्टमर केयर से कॉल पर सम्पर्क नहीं कर सकता है, तो वो ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकता है।
त्रिपुरा नेचुरल गैस का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
टीएनजीएसएल का कस्टमर केयर नंबर 91-0381-2419147, 2418168 है।
टीएनजीएसएल का एड्रेस क्या है?
त्रिपुरा नेचुरल गैस का एड्रेस जानने की प्रक्रिया को हमारे द्वारा ऊपर लेख में बताया गया है।
टीएनजीएसएल का कस्टमर केयर नंबर कब सुविधा देता है?
त्रिपुरा गैस का कस्टमर केयर नंबर ग्राहको को 24 घंटे सुविधा देता है।
टीएनजीएसएल कंपनी किन गैसों की पूर्ति करती है?
त्रिपुरा नेचुरल गैस सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।