त्रिपुरा प्राकृतिक गैस कम्पनी लिमिटेड को ही (TNGCL) कहा जाता है। त्रिपुरा नेचुरल गैस की स्थापना 10 जुलाई 1990 को हुई थी। यह कम्पनी पूर्वी भारत की तेजी से प्राकृतिक गैस का वितरण करने वाली कंपनियों में से एक है। टीएनजीसीएल गैस कंपनी गैल गैस लिमिटेड और त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (त्रिपुरा सरकार का उपक्रम) तथा असम गैस कंपनी लिमिटेड (असम सरकार का उपक्रम) का एक संयुक्त उद्यम है।
टीएनजीसीएल गैस त्रिपुरा राज्य के अगरतला जिले में घरेलू, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है। और परिवहन क्षेत्र को अनुकूल बनाने के लिए सीएनजी गैस की भी आपूर्ति करती है। यह कम्पनी गुणवत्तायुक्त गैस प्रदान करती है। यदि आप भी त्रिपुरा प्राकृतिक गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
त्रिपुरा नेचुरल गैस कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें ?
त्रिपुरा गैस के आवेदन की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ नीचे बतायी गयी है:
- त्रिपुरा नेचुरल गैस का नया कनेक्शन लेने के लिए टीएनजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Apply For New Connection के विकल्प क्लिक करें।
- अब नए पेज में एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- यह एप्लीकेशन फॉर्म तीन चरणों में पूरा होगा।
- फर्स्ट स्टेप में ग्राहक को बेसिक जानकारी यानी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है।
- दूसरे स्टेप में उपभोक्ता को डाक्यूमेंट्स की फोटो अपलोड करनी है।
- और अंत में ग्राहक को terms and condition पढ़नी है, और Accept के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब ग्राहक को सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फाइनल सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार से उपभोक्ता नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
गैस के नए कनेक्शन में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है, उन दस्तावेजों की सूची यहाँ पर नीचे दी गयी है:
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- राशन कार्ड
- नवीनतम बिजली बिल
- आवासीय सोसाइटी प्रमाण पत्र
- भूमि सम्बंधित दस्तावेज
- एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स
टीएनजीसीएल आवेदन स्थिति जाँचने की प्रक्रिया
उपभोक्ताओं के द्वारा नए कनेक्शन के लिए किये गए आवेदन के स्टेटस जांचने की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे बताई गयी है।
- नए कनेक्शन के आवेदन को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर check connection status पर क्लिक करें।
- अब ग्राहक को इस नए पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है, अब ग्राहक के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगी। ग्राहक को वो ओटीपी वेरिफाई करनी है।
- अब ग्राहक के सामने उसके एप्लीकेशन की स्थिति आ जाएगी।
- इस प्रकार से उपभोक्ता नए कनेक्शन की आवेदन स्थिति जाँच सकता है।
त्रिपुरा नेचुरल गैस नए कनेक्शन के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है?
त्रिपुरा गैस के नए कनेक्शन के लिए आवेदन ग्राहक को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है।
त्रिपुरा नेचुरल गैस की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है?
टीएनजीसीएल गैस ऑफिसियल वेबसाइट- tngclonline.com
टीएनजीसीएल गैस कनेक्शन में आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
त्रिपुरा गैस में नए कनेक्शन के आवेदन की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बतायी गयी है।
टीएनजीसीएल की स्थापना कब हुई थी?
त्रिपुरा गैस लिमिटेड की स्थापना 10 जुलाई 1990 में हुई थी।