वडोदरा गैस लिमिटेड – Vadodara Gas Limited (VGL) – Piped Natural Gas (PNG)

By My Gas Connection

वडोदरा गैस लिमिटेड को 13 सितम्बर 2013 को शुरू किया गया था। वड़ोदरा तथा इसके आस-पास के शहरों में विजीएल ने गैस का वितरण का परिचालन 1 अक्टूबर 2014 से शुरू किया था। VGL गेल गैस लिमिटेड और वड़ोदरा नगर सेवा सदन का एक संयुक्त उद्यम है। वीजीएल गैस अपने निजी क्षेत्रों में घरेलू पीएनजी, औद्योगिक पीएनजी, वाणिज्यिक पीएनजी तथा सीएनजी गैस का वितरण करती है।

वडोदरा गैस लिमिटेड - Vadodara Gas Limited (VGL) - Piped Natural Gas (PNG)
वडोदरा गैस लिमिटेड – Vadodara Gas Limited (VGL

पेट्रोलियम और नियामक बोर्ड के द्वारा विजीएल को वड़ोदरा और छोटा उदेपुर जिले में मार्च 2023 तक वड़ोदरा के पूरे क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का निर्माण के लिए वड़ोदरा गैस को अधिकार प्राप्त हुआ है। वड़ोदरा गैस लिमिटेड अपने सभी घरेलु उपभोक्ताओं, वाणिज्यिक, औद्योगिक तथा परिवहन क्षेत्र को स्वच्छ और सुविधाजनक ईंधन प्रदान करता है।

वडोदरा गैस लिमिटेड निम्न सेवाएं प्रदान करता है –

  • सीएनजी
  • घरेलू पीएनजी
  • वाणिज्यिक पीएनजी
  • औद्योगिक पीएनजी

विजीएल निदेशक मंडल (Board of Directors)

चैयरमेनShri Raman Chadha
नॉमिनी डायरेक्टरShri Dilip Rana, IAS
नॉमिनी डायरेक्टर एंड चैयरमेन ऑफ़ थे बोर्डShri Goutom Chakraborty
मैनेजिंग डायरेक्टरShri Hitendra Kumar Garg
नॉमिनी डायरेक्टर एंड डायरेक्टर ( कमर्शियल )Ms. Arpit Sagar, IAS
नॉमिनी डायरेक्टरShri Pankaj Gupta
नॉमिनी डायरेक्टरShri Dhirenbhai Talpada
इंडिपेंडेंट डायरेक्टरShri Rajeev Singhal

वडोदरा गैस लिमिटेड डोमेस्टिक पीएनजी

पीएनजी गैस क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएनजी गैस (पाइप नेचुरल गैस) रंगहीन और गंधहीन गैस होती है, प्राकृतिक गैस को मीथेन- CH4 से बनाया जाता है। प्राकृतिक गैस में हाइड्रोकार्बन का एक छोटा प्रतिशत होता है, और मीथेन सबसे हल्का हाइड्रोकार्बन भी होता है। मीथेन गैस में कार्बन और हाइड्रोजन का अनुपात बहुत ही कम मात्रा में होने की वजह से यह आसानी से जल जाता है। और इसी वजह से प्राकृतिक गैस पर्यावरण के अनुकूल होती है।

प्राकृतिक गैस को उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुकूल ही बनाया जाता है। प्राकृतिक गैस को तेल/गैस कुओं आदि से प्राप्त किया जाता है, और पाइपलाइनों के माध्यम से घरों में भेजा जाता है। और उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए हल्के स्टील और पॉलीथिन (पीई) पाइपलाइनों के माध्यम से ग्राहक को नेचुरल गैस की पूर्ति की जाती है।

घरेलु उपभोक्ता –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वर्त्तमान समय में एलपीजी सिलेंडर के बदले पीएनजी गैस का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए अधिक उपयोगी साबित हो रहा है। प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल घरेलू उपभोक्ताओं के द्वारा मुख्य रूप से खाना पकाने, पानी गर्म करने आदि के लिए किया जाता है। वड़ोदरा शहर में वर्तमान समय में विजीएल के 1 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ता है, तथा कंपनी सभी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली गैस प्रदान करती है।

वडोदरा गैस लिमिटेड औद्योगिक पीएनजी

औद्योगिक ग्राहक –

औद्योगिक उपभोक्ता वो होते है, जिनको अपना नया उद्यम का सेटअप करना होता है। और उसके लिए प्राकृतिक गैस की जरूरत होती है, पीएनजी गैस औद्योगिक क्षेत्र में मुख्य ऊर्जा स्त्रोत के रूप में प्रयोग की जाती है। नेचुरल गैस का मुख्य उपयोग हीटिंग, कूलिंग, बिजली और विनिर्माण आदि औद्योगिक अनुप्रयोगों में किया जाता है। विजीएल गैस गुजरात में लगभग 1900 से अधिक औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी की आपूर्ति करती है, इसके अलावा राज्य के सभी मुख्य औधोगिक उद्यम पीएनजी गैस का उपयोग करते है।

वडोदरा गैस लिमिटेड वाणिज्यिक पीएनजी

वाणिज्यिक ग्राहक

वाणिज्यिक उद्यम जैसे- होटल, अस्पताल, मंदिर, रेंस्तरा आदि जगह में वाणिज्यिक गैस का उपयोग किया जाता है।

गैर व्यावसायिक ग्राहक –

संगठन, चैरिटी, अनेकों गतिविधियों की पुष्टि करने वाले संस्थान को गैर वाणिज्यिक ग्राहक में विभाजित किया जाता है। वर्तमान समय में वड़ोदरा गैस राज्य में लगभग 1950 से अधिक वाणिज्यिक और गैर वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पीएनजी की आपूर्ति करती है।

वीजीएल सीएनजी

सीएनजी को सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस भी कहा जाता है, यह एक गैसीय इंधन होता है। इसका उपयोग वाहनों के परिचालन में किया जाता है, यह गैसीय ईंधन और दूसरे ईंधनों की तुलना में सस्ता एवं किफायती होता है। साथ ही सीएनजी ईंधन हवा से भी हल्का होता है, जिसकी वजह से यह ईंधन हवा में आसानी से फ़ैल जाता है। जिससे उसके आग लगने के चांस भी कम होते है, यह ईंधन प्रदूषणमुक्त और स्वच्छ ईंधन है। सीएनजी गैस का घनत्व का मीथेन गैस से 80 से 90% तक कम होता है। और इसको 200 से अधिक बार सम्पीड़ित करने के बाद ही ऑटोमोबाइल्स में वितरित किया जाता है, यह ईंधन रंगहीन, गैर-विषैली होती है।

वडोदरा गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर

विजिएल कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे सुविधा देने के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है। यदि उपभोक्ता को गैस बिल, गैस लीकेज या लॉ प्रेशर की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तो उसके लिए उपभोक्ता कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं, और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यह कस्टमर केयर नंबर ग्राहक को 24 घण्टे सुविधा प्रदान करता है, इसके अतिरिक्त उपभोक्ता कंपनी की ऑफिसियल ईमेल के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

इमरजेंसी हेल्पलाइन (लैंडलाइन)- 0265-2344618
मोबाइल नंबर- +91 6359495500
टोल फ्री नंबर– 18002336048
ईमेल आईडी- [email protected]
व्हाट्सप्प नंबर- 9099528337

वडोदरा गैस लिमिटेड क्या है ?

वीजीएल वड़ोदरा शहर की पीएनजी प्रदाता कम्पनी है, यह कंपनी अपने ग्राहकों को पीएनजी और सीएनजी गैस की आपूर्ति करती है।

वडोदरा गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

वीजीएल गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट- www.vgl.co.in

वीजीएल का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

वड़ोदरा कस्टमर केयर नंबर- 18002336048 है।

वडोदरा गैस लिमिटेड के चेयरमेन का नाम क्या है ?

वड़ोदरा गैस लिमिटेड के चैयरमेन Shri Raman Chadha जी है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें