वड़ोदरा गैस में शिकायत कैसे दर्ज करें?

By My Gas Connection

वड़ोदरा गैस लिमिटेड कंपनी के उपभोक्ताओं को VGL ने किसी भी प्रकार की शिकायत और समस्या से समाधान दिलवाने के लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा प्रदान की है। वड़ोदरा गैस में शिकायत दर्ज करने या वडोदरा की नयी सेवाओं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए VGL उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

वड़ोदरा गैस लिमिटेड में शिकायत कैसे दर्ज करें ?
How to lodge a complaint in Vadodara Gas Limited

अगर आप वड़ोदरा गैस का उपयोग करते हैं, और आपको उसमें किसी भी प्रकार की समस्या जैसे- गैस लीकेज, गैस कनेक्शन आदि को लेकर किसी भी परेशान का सामना कर रहें है। और आपको कस्टमर केयर का नंबर नहीं पता है। तो हमारे लेख को अंत तक पढ़ें हमारे द्वारा आर्टिकल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बताई गयी है।

वड़ोदरा गैस में शिकायत कैसे दर्ज करें ?

उपभोक्ता को कस्टमर से बात करते समय कंज्यूमर नंबर की आवश्यकता होती है, यह कंज्यूमर नंबर ग्राहक के मंथली बिल पर दर्ज होता है। वड़ोदरा गैस के ग्राहकों को सम्पर्क करने हेतु टोल फ्री नंबर 18002336048 उपलब्ध करवाया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस नंबर पर ग्राहक अपनी गैस लीकेज, टेक्निकल issue आदि समस्या के निवारण के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। या फिर उपभोक्ता व्हाट्सप्प नंबर 9099528337 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त ग्राहक ईमेल पर मैसेज सेंड कर अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं:
ईमेल आईडी – [email protected]

वड़ोदरा गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

वड़ोदरा गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.vgl.co.in है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वड़ोदरा गैस लिमिटेड का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

वड़ोदरा लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर 18002336048 है।

वड़ोदरा गैस लिमिटेड की ईमेल आईडी क्या है ?

वीजीएल गैस लिमिटेड ईमेल आईडी – customercare.co.in है।

शिकायत दर्ज करवाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?

वड़ोदरा गैस लिमिटेड में शिकायत दर्ज करवाने के लिए ग्राहक को consumer नंबर की आवश्यकता होती है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें