CUGL कस्टमर केयर नंबर

By My Gas Connection

CUGL कस्टमर केयर नंबर: ग्राहकों को गैस से सम्बंधित शिकायत को दर्ज करवाने हेतु CUGL एजेंसी ने सभी गैस कस्टमर्स के लिए कंपनी ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस कस्टमर केयर नंबर पर किसी भी समय सम्पर्क करके ग्राहक अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते हैं, और यह कस्टमर केयर नंबर 24×7 सुविधा प्रदान करता है।

यदि कस्टमर्स को कोई भी नयी सेवा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी है, या गैस का उपयोग करते समय उपभोक्ता को कोई दिक्कत हो रही है। तो वो कंपनी द्वारा दिए गए टोल फ्री / कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

CUGL कस्टमर केयर नंबर
CUGL कस्टमर केयर नंबर

CUGL कस्टमर केयर नंबर

अगर आप CUGL के उपभोक्ता हैं, और आपको गैस से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवानी है। तो उसके लिए उपभोक्ता को इमरजेंसी नंबर और कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क करना होगा। CUGL गैस यूपी के कानपुर, बरेली, झाँसी और उन्नाव आदि में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। तो उसके लिए एक ही कस्टमर केयर नंबर जारी किया गया है – 0512-2246000

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
जिला कस्टमर केयर नंबर
बरेली9219440921
कानपुर0512-2246000

यदि आप किसी कारण से कॉल पर सम्पर्क करने में असमर्थ हैं, तो आप सीयूजीएल की ऑफिसियल ईमेल customercare@cugl.co.in के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड की मुख्य ब्रांच कानपुर में है, एवं अन्य ब्रांच ऑफिस – बरेली, झाँसी, कानपुर (जूही ऑफिस) में है।

यूपी गैस लिमिटेड कंपनी के द्वारा आपातकालीन नंबर भी उपलब्ध करवाए गए हैं-

  • Bareilly No: 9690999071 / 9219440921
  • Kanpur No: 0512-2225500 / 9129773444

CUGL कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया

कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे दी गयी है।

  • ग्राहक को टोल फ्री / कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर आपातकालीन नंबर दिखाई देगा।
  • इसके अलावा ग्राहक को होमपेज में नीचे आना है, और CONTACT US पर क्लिक करना है।सीयूजीएल कस्टमर केयर नंबर
  • उसके बाद ग्राहक के सामने कांटेक्ट नंबर और कम्पनी के एड्रेस की जानकारी ओपन हो जाएगी। सीयूजीएल कस्टमर केयर नंबर
  • ग्राहक कॉल या ईमेल के माध्यम से अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकता है।

CUGL कस्टमर केयर नंबर आवश्यक जानकारी

  • यदि ग्राहक को गैस के कनेक्शन में सुधार करने है, तो उसके लिए उसको अपने निजी ग्राहक सेवा केंद्र के कस्टमर नंबर से सम्पर्क करना होगा।
  • यदि ग्राहक की परेशानी का हल कस्टमर केयर से बात करके नहीं निकलता है, तो उसके लिए ग्राहक को निजी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर सम्पर्क करना होगा।
  • ग्राहक यूपी गैस कंपनी की ऑफिसियल ईमेल पर भी मैसेज सेंड कर सकता है।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CUGL कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड कस्टमर केयर नंबर – 0512-2246000 है।

CUGL का हेड ऑफिस कहाँ है ?

यूपी गैस लिमिटेड का हेड ऑफिस कानपुर में है।

CUGL की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

सेंट्रल गैस लिमिटेड आधिकारिक वेबसाइट – cugl.co.in

CUGL कब स्थापित हुई थी ?

सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड 2005 में स्थापित हुई थी।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें