अगर आप भी UCPGPL कनेक्शन (यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया बहुत सरल है आप आसानी से यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी 1985 में श्री कीर्ति कांबले द्वारा स्थापित की गई। जो कंपनी 30 हजार से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। यूनिक सेंट्रल पाइप गैस (UPCG) लिमिटेड कंपनी अपनी सहयोगी नटराज कंपनी BPCL द्वारा अपने ग्राहकों को गैस वितरक करता है।
यदि आप भी यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन आपको आवेदन करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी नहीं है तो आपको इस आर्टिकल के लेख के माध्यम से हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे जिसकी मदद से आप भी यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UCPGPL कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ?
- यूनिक सेंट्रल पाइप गैस कनेक्शन के आवेदन फॉर्म के लिए आप यहाँ क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- ओपन होते ही आपको फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड कर लेने के बाद आपको फॉर्म का प्रिंटआउट निकलना है।
- प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई डिटेल्स को भरना है जैसे- कस्टमर नाम, कंस्यूमर नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, पिता का नाम, माता का नाम, एड्रेस, हाउस नंबर, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इन सभी डिटेल्स को फॉर्म में भरना है।
- फॉर्म भर लेने के बाद आपको एक बार चेक कर लेना है।
- अंत में अपना साइन और गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर्स के साइन करवा लेने है।
आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- IFSC कोड
ग्राहक को ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपने फॉर्म के साथ अटैच करना है और फिर अपने फॉर्म को यूनिक सेंट्रल पाइप गैस एजेंसी में जा कर जमा करवाना देना है। इस तरह की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी के द्वारा गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा।
क्या यूनिक सेंट्रल पाइप गैस एक सार्वजनिक कंपनी है?
यूनिक सेंट्रल पाइप्ड गैस लिमिटेड एक निजी कंपनी है।
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
uniquepipedgas.com UCPGPL की आधिकारिक वेबसाइट है।
क्या यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी से संपर्क कर सकते हैं?
आप यूनिक सेंट्रल पाइप गैस लिमिटेड कंपनी के इस टोल फ्री 0-2041473018 नंबर पर संपर्क कर सकते है।
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस का एसआईसी कोड क्या है?
यूनिक सेंट्रल पाइप गैस का एसआईसी कोड SIC: 49,492 है।
- भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला, सभी School & College बंद रखने का आदेश! किन राज्यों के लिए आया आदेश जानें
- Bakrid 2025 Confirmed: बकरीद कब है? तारीख को लेकर सबकुछ साफ
- Fighter Jet vs Missile: दोनों में कौन है असली विनाशक? समझें दोनों का फर्क
- Bank Fraud Alert: सिर्फ एक फोटो देखी और बैंक अकाउंट साफ! नया ऑनलाइन स्कैम देशभर में फैला, जानें कैसे बचें
- इस्तीफा नहीं देगा घूसखोर जज! अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे आखिरी फैसला – देश में बवाल!