Gas Connection: कैसे मिलता है एलपीजी कनेक्शन, किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत

By Archana Badoni

new-lpg-connection-which-documents-required-for-gas-connection-know

जिस समय पर कोई व्यक्ति नए मकान में आता है या नया घर बनाता है तो उसको एलपीजी कनेक्शन लेने की जरूरत पड़ती है। नए गैस कनेक्शन का अप्लाई करने से पूर्व कुछ अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रखने की जरूरत पड़ती है। ऑनलाइन गैस कनेक्शन के मामले में पहचान का प्रमाण, जिसके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या डीएल आदि दस्तावेज को रख सकते है।

एड्रेस प्रूफ एकदम जरूरी होंगे

साथ ही अपने पास गैस कनेक्शन करवाने में पता प्रमाण पत्र भी जरूरी रहता है। इस काम में आप बिजली का बिल, संपत्ति के तक की रसीद या पानी का बिल आदि यूज कर सकते है। यहां पर पासपोर्ट आकार की फोटो को फोटो प्रमाण पत्र और रिकॉर्ड के जैसे देनी पड़ेगी।

Also ReadRoyal Enfield ने अचानक इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी पर लगाई रोक, क्या है वजह? Royal Enfield Pauses Booking

Royal Enfield ने अचानक इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी पर लगाई रोक, क्या है वजह? Royal Enfield Pauses Booking

गैस कनेक्शन में KYC दस्तावेज जरूरी

गैस कनेक्शन के मामले में KYC दस्तावेजों को सबमिट करने की जरूरत पड़ती है। यहां पर ठीक से भरा गया KYC फॉर्म, आईडी प्रूफ, पते का प्रमाण और फोटो आदि चाहिए होते है। LPG गैस कनेक्शन के मामले में बैंक खाते की जानकारी देना अनिवार्य रहता है जोकि पारदर्शिता में वृद्धि करता है। यदि कोई किराए के घर में रह रहा हो तो उसको अपने मकान के मालिक से NOC लेने की जरूरत पड़ेगी।

Also Readफ्री गैस सिलेंडर के बाद अब महिलाओं को मिलेगा सोलर चूल्हा, ऐसे उठाएं लाभ

फ्री गैस सिलेंडर के बाद अब महिलाओं को मिलेगा सोलर चूल्हा, ऐसे उठाएं लाभ

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें