भारत गैस – घरेलू गैस

By My Gas Connection

देश में मुख्य रूप से तीन गैस कंपनियां ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर की सुविधा देती है। जिसमें से एक भारत गैस कंपनी है, जो ग्राहकों को घरेलू उपयोग के लिए गैस कनेक्शन उपलब्ध कराती है। डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी गैस कंपनियों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन गैस कनेक्शन या बुकिंग से जुडी अनेक सुविधाएँ दी है।

आप घर बैठे भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप भारत गैस बुकिंग और अपने एलपीजी आईडी को भी ऑनलाइन पता कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत गैस के नए कनेक्शन रजिस्ट्रेशन और भारत गैस से जुड़ी अन्य सभी जानकारियों को उपलब्ध कर रहे हैं।

भारत गैस - LPG Services - Bharatgas
भारत गैस – LPG Services – Bharatgas

भारत गैस के नये कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

भारत गैस का नया कनेक्शन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं। नीचे आपको Bharat gas कनेक्शन की ऑनलाइन प्रक्रिया बताई गयी है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको नए गैस कनेक्शन हेतु आपको होमपेज पर register for LPG connection पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। यहाँ से आपको अपने कनेक्शन के प्रकार को चुन लेना है।
  • आप यहां से रेगुलर एलपीजी कनेक्शन या उज्जवला न्यू कनेक्शन चुन सकते हैं।
  • अब अपने कनेक्शन को चुन लेने के बाद आप अपने निकटवर्ती भारत गैस डिस्ट्रीब्यूटर को खोजने के लिए अपने राज्य का चयन करें।
  • राज्य में चयन करने के बाद अपने जिला चुनें।
  • जिला छू लेने के बाद आपको शो लिस्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके जिले में जितने भी भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर होंगे उनकी लोकेशन, कांटेक्ट नंबर और एड्रेस और उनका नाम आपको लिस्ट में दिखाई देगा।
  • लिस्ट से आप अपनी सुविधा अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करें।
  • अपने वितरक को चुन लेने के बाद continue बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर केवाईसी फॉर्म खुलता है। यहां आपको भारत गैस केवाईसी फॉर्म में पूछी गई जानकारियां भरनी होगी।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और कैप्चा कोड भरें।
  • आपके मोबाइल या ईमेल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसे दर्ज करें।
  • अंत में सभी जानकारियां भर लेने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

नए भारत गैस कनेक्शन आवेदन की स्थिति

भारत गैस के नए कनेक्शन आवेदन स्थिति को ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले भारत गैस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट होमपेज पर Register For LPG Connection पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बाई और Check Status का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। 
  • आवेदन स्थिति देखने के लिए आपको नए पेज पर अपना रेफेरेंस नंबर दर्ज करना होगा जो आपको आवेदन करते समय प्राप्त हुआ होगा।
  • इस प्रकार आप अपने भारत गैस कनेक्शन के आवेदन स्थिति को जांच सकते हैं।

ऑफलाइन भारत गैस कनेक्शन कैसे लें ?

यदि आप भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं तो आप ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जरुरी दस्तावेज साथ लेकर जाना है। आपको एजेंसी द्वारा नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन फॉर्म दिया जाएगा और आपको इस फॉर्म में पूछे गयी जानकारी भरनी है और दस्तावेजों अटैच करने हैं और इसे एजेंसी में जमा करा दें। फॉर्म जमा एक कन्फ़र्मेशन का कॉल आएगा जिसके बाद आपको एक हफ्ते के अंदर नए कनेक्शन हेतु आगे की कार्यवाही की जाएगी।

भारत गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

नए भारत गैस कनेक्शन हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पते के प्रमाण के रूप में आपको नीचे दिए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
    • पिछले कुछ महीनों के बिजली बिल या पानी बिल या टेलीफोन बिल
    • नियोक्ता का प्रमाण पत्र
    • फ्लैट आवंटन या किराए की रसीद

भारत गैस केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कैसे करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत गैस केवाईसी फॉर्म डाउनलोड के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होमपेज पर आपको एलपीजी सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप एलपीजी सर्विस पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ आपको check if you need KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नए पेज पर आपको केवाईसी फॉर्म डाउनलोड के लिए क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने केवाईसी फॉर्म खुल जाएगा।
  • आप इसे यहां से डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
  • इस प्रकार आप भारत गैस के केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड कर सकेंगे।

Bharat Gas एलपीजी कनेक्शन प्राइज

श्रेणी  शुल्क  
14.2kg सिलेंडर सेक्योरिटी डिपॉजिट1,450 रुपए
DPR सेक्योरिटी डिपॉजिट150 रुपए
स्टाम्प ड्यूटी100 रुपए
Additional Cylinder Security Deposit 1,450 रुपए

Bharat gas ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें ?

आप भारत गैस सिलेंडर रिफिलिंग ऑनलाइन बुकिंग इस प्रकार कर सकते हैं:

  • भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट my.ebharatgas.com पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Book Your Cylinder के ऑप्शन को चुनें।
  • नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको ऑनलाइन के सामने दिए Click to Book के लिंक पर क्लिक करना है।
  • सिलेंडर बुक करने के लिए आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ से आपको Book your cylinder पर क्लिक करना है और अपने सिलेंडर के प्रकार को चुनकर पेमेंट प्रोसेस को पूरा करना है।
  • इस प्रकार भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।
व्हाट्सएप से Bharat Gas की बुकिंग कैसे करें ?
  • आपको सबसे पहले व्हाट्सएप से गैस बुकिंग करने हेतु भारत गैस का व्हाट्सएप नंबर 1800224344 सेव करना है।
  • अपने वव्हाट्सप में इस नंबर पर hi मैसेज टाइप करके सेंड करें।
  • Hi भेजने पर आपके सामने भारत गैस का मैसेज आएगा।
  • आपको अब अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन करना हैं।
  • भाषा चयन करने के बाद आपको एक और मैसेज प्राप्त होगा गैस सिलेंबर बुकिंग के लिए आप 1 टाइप करें।
  • इस प्रकार आप अपने फ़ोन से व्हाट्सएप के माध्यम से भारत गैस बुक कर सकते हैं।

भारत गैस की ऑफलाइन एलपीजी बुकिंग

  • आप यदि भारत गैस की एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग ऑनलाइन कर पाने में असमर्थ हैं तो आप ऑफलाइन भी अपने एलपीजी सिलेंडर को अपने गैस एजेंसी में जाकर भी बुक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप भारत गैस बुकिंग टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके या एसएमएस के माध्यम से भी अपने भारत गैस की बुकिंग कर सकते हैं।

SMS से भारत गैस बुक कैसे करें ?

  • आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भारत गैस बुकिंग के SMS नंबर 7715012345 या 7718012345 पर LPG टाइप करके सेंड करना है।
  • जैसे ही आप अपने सिलेंडर को बुक करते हैं आपको Booking Reference Number के साथ बुकिंग के कन्फ़र्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा।
  • केश मेमो जेनरेट होता है तो आपको केश मेमो नंबर व केश राशि के साथ में Cash Memo Generation कन्फ़र्मेशन का एसएमएस प्राप्त होगा।

भारत गैस में अपना नंबर अपडेट कैसे करें ?

  • Bharat Gas में अपना नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसके होम पेज पर Update contact number पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जयेगा यहाँ आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG id या अन्य जानकरी जो भी मौजूद हो उसे भरें।
  • अंत में कैप्चा कोड को डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर आपको अपना SV नंबर या मोबाइल OTP वेरिफिकेशन में से किसी एक का चुनाव करना है।
  • अब प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको एलपीजी आईडी, वितरक का नाम आदि देखने को मिलता है।
  • यहाँ आपको New mobile number के बॉक्स में अपने नए नंबर को दर्ज करना है। जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं।
  • अब आपको प्रोसीड एंड जेनेरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
  • अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें। और वेरीफाई एंड अपडेट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप अपना भारत गैस में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट या रजिस्टर कर सकेंगे।
भारत गैस एलपीजी आईडी कैसे खोजें ?
  • भारत गैस एलपीजी आईडी खोजने के लिए सबसे पहले भारत गैस की वेबसाइट my.ebharatgas.com पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ज्वाइन पहल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप join pahal पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको अपने बायीं ओर Find Your 17 Digit LPG ID के लिंग पर क्लिक करना है।
  • स्क्रीन पर क्विक सर्च और नॉर्मल सर्च में से किसी एक का चयन करें।
  • क्विक सर्च में आपको डिस्ट्रीब्यूटर का नाम कंस्यूमर नंबर दर्ज करना है।
  • नॉर्मल सर्च के लिए आप अपने राज्य जिला और भारत गैस डिसटीब्यूटर का नाम और कंजूमर नंबर दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड डालें और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको आपकी एलपीजी आईडी दिखाई देगी।

भारत गैस का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

Bharat Gas व्हाट्सएप नंबर 1800224344 है।

बिना कनेक्शन के हम गैस सिलेंडर ले सकते हैं?

जी नहीं! गैस सिलेंडर लेने के लिए आपको कनेक्शन की आवश्यकता होगी। भारत गैस सिलेंडर लेना चाहता है तो उसके लिए आपको भारत गैस कनेक्शन हेतु आवेदन करना होगा।

भारत गैस का नया कनेक्शन कैसे लें?

भारत गैस का नया कनेक्शन आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। ऑनलाइन भारत गैस की वेबसाइट पर जाकर और ऑफलाइन आप गैस एजेंसी में जाकर नया कनेक्शन हेतु फॉर्म भर सकते हैं।

अपने निकटतम भारत गैस डिसटीब्यूटर को कैसे खोजें?

आप भारत गैस की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें यहाँ आपको एलपीजी सर्विसेज पर क्लिक करना है। जिसके बाद डिसटीब्यूटर लोकेटर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और अपने राज्य और जिले का चयन करके शो लिस्ट पर क्लिक करें। इस प्रकार आप अपने निकटतम भारत गैस डिसटीब्यूटर को खोज सकते हैं।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें