Commercial Gas Cylinder बाजार में 1767.50 के बजाए 1698 रुपए में मिलेगा

By Archana Badoni

oil marketing companies ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए Commercial Gas Cylinder की कीमतों में कटौती कर दी है. चुनाव के रिजल्ट आने के बाद सरकार ने Commercial Gas Cylinder की कीमत में 69.50 रुपए की कमी कर दी है, हालांकि ये नियम 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे. इस कटौती का लाभ केवल कॉमर्शियल रसोई गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Commercial Gas Cylinder बाजार में 1767.50 के बजाए 1698 रुपए में मिलेगा
Commercial Gas Cylinder

सिलेंडर के दाम घटने से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी. सरकार के इस फैसले से Commercial Gas Cylinder का इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।  1 जुलाई 2024 से Commercial Gas Cylinder की कीमत 1767.50 रुपए से घटकर 1698 रुपए हो जायेगी, यानी की लोगों को अब सिलेंडर लेने के लिए 69.50 रुपए कम देने होंगे.

Also ReadLPG Price Hike: 1 अगस्त की सुबह लगा बड़ा झटका! महंगा हो गया LPG सिलेंडर, नई दरें आज से ही लागू

LPG Price Hike: 1 अगस्त की सुबह लगा बड़ा झटका! महंगा हो गया LPG सिलेंडर, नई दरें आज से ही लागू

राजस्थान में घरेलू सिलेंडर अभी 806.50 रुपए में मिल रहा रहा है, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गहलोत के अनुसार जून 2024 से राजस्थान में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 69.50 रूपये की कटौती की जाएगी. इस कटौती के बाद अब यह सिलेंडर 1767.50 की बजाय 1698 रूपये में मिलेगा। इससे पहले भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है, जैसे मई के महीने में 19 रूपये और अप्रैल के महीने में 31.50 रूपये की कटौती की गई है. वहीं फरवरी और मार्च के महीने में सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई थी.

Also Readgovernment-guidelines-action-will-be-taken-against-the-gas-agency-if-the-gas-cylinder-end-before-the-scheduled-time-complaint-on-this-number-of-premature-gas-cylinder-exhaustion

अगर गैस सिलेंडर वक्त से पहले हो गया है खत्म तो इस नंबर पर यहां करें शिकायत, होगी सख्त कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें