गैस सिलेंडर लेने के लिए अब अनिवार्य होगा डिलीवरी कोड, कालाबाजारी पर लगेगी रोक

By Archana Badoni

delivery-code-will-now-be-mandatory-to-get-gas-cylinder

LPG गैस सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग की रोकथाम को लेकर सरकार एक नया सिस्टम लाने की तैयारी कर चुकी है। इसके बाद से गैस सिलेंडर की घर पर डिलीवरी के दौरान घर को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) को बताना जरूरी रहेगा। इस कोड को सिलेंडर बुकिंग के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाना है जोकि डिलीवरी करने आए कर्मी को दिखाना पड़ेगा। इस कोड के बगैर सिलेंडर की डिलीवरी का काम नही हो पाएगा।

नए सिस्टम के काम करने का तरीका

गैस एजेंसी से सिलेंडर की बुकिंग के दौरान ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक DAC कोड आएगा। इसके बाद डिलीवरी करने आए कर्मी को यह कोड दिखाना जरूरी होगा। यदि किसी ग्राहक के द्वारा उसके मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया गया हो तो डिलीवरी के दौरान एक एप की मदद से नंबर अपडेट हो जाएगा। इससे रियर टाइम पर कोड पाया जा सकेगा। सरकार इस सिस्टम को 1 नवंबर से शुरू करने वाली है।

मोबाइल नंबर और एड्रेस की जरूरत

जो ग्राहक उनके मोबाइल नंबर या एड्रेस को अपडेट करने से रह गए हो तो उनको सिलेंडर की डिलीवरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से प्रत्येक उपभोक्ता से अनुरोध हुआ है कि वो अपने मोबाइल नंबर और एड्रेस को तत्काल अपडेट कर लेने जिससे उनको कोई दिक्कत न होने पाए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिले में 4.69 लाख कनेक्शन

प्रदेश के धार जिले में करीब 4.69 लाख LPG कनेक्शन है और जिले की 46 से ज्यादा गैस एजेंसी की तरफ से इन लोगो को गैस से जुड़ी सर्विस मिल रही है। सरकार के नए सिस्टम से ग्राहकों को फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से दूर रखने की कोशिश हो रही है। विशेषरूप से बार-बार सिम चेंज करने वाले ग्राहकों को कोड पाने में दिक्कत होने वाली है।

Also ReadLPG सिलेंडर की खरीदारी को मची लूट, 300 रुपये सस्ते में ऑफर का उठाएं फायदा, जानें डिटेल

LPG सिलेंडर की खरीदारी को मची लूट, 300 रुपये सस्ते में ऑफर का उठाएं फायदा, जानें डिटेल

नए नियमों के साथ रेट जारी हुए

नवंबर माह में घरेलू 14 KG के गैस सिलेंडर के दामों में किसी तरीके के परिवर्तन नहीं हुए है। वैसे, 19 KG के व्यवसायिक सिलेंडर के रेट में 78 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

जिला आपूर्ति ऑफिसर का अनुरोध

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिला आपूर्ति ऑफिसर श्रीराम बर्दे का ग्राहकों से अनुरोध है कि वो शीघ्रता से उनके मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लें। इससे उनको सिलेंडर की डिलीवरी के दौरान में किसी तरीके की दिक्कत नही होगी और वो सरलता से सिलेंडर पा सकेंगे।

Also Readगैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें