free Gas Connection: फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए क्या करें

By News Desk

free-gas-connection-lene-ke-liye-kya-kare

भारत सरकार की तरफ से देशभर के प्रत्येक वंचित वर्ग के परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन का फायदा देने के उद्देश्य से एक खास स्कीम कार्यान्वित हो रही है जोकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम है। यह स्कीम प्रत्येक महिला को मुफ्त में गैस कनेक्शन देने का काम करती है। इसके बावजूद इस समय पर काफी लोग ऐसे भी है जोकि इस उज्ज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन पाने की जानकारी नहीं रखते है।

इस वजह से उनको अब तक भी इस स्कीम का फायदा नहीं मिल पाया है। इस कारण से आज के लेख में हम मुफ्त में गैस कनेक्शन पाने की जरूरी डीटेल्स को शेयर कर रहे है। इसकी सहायता से आपको सरलता से फ्री गैस का फायदा मिल पाएगा।

मुफ्त जिस कनेक्शन लेने की जानकारी

मुफ्त गैस कनेक्शन पान इमेन पीएम उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना पड़ेगा। तभी मुफ्त गैस कनेक्शन मिल जाएगा। किंतु सरकार ने स्कीम के अंतर्गत अप्लाई करने को कुछ पात्रताएं और दस्तावेजों जरूरी किए है। इनको पूरा करने पर ही कोई मुक्त गैस कनेक्शन का अप्लाई कर सकता है। जिन लोगो के पास सारे दस्तावेज न हो तो मुफ्त गैस कनेक्शन में सफलता के साथ अप्लाई कर सकेंगे जिससे आप मुफ्त गैस कनेक्शन नहीं पा सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Also ReadLPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

LPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

मुफ्त गैस कनेक्शन में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • रेंट का अनुबंध
  • बिजली बिल
  • जाति का प्रमाणपत्र
  • KYC फॉर्म
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • मोबाइल नंबर।

मुफ्त गैस कनेक्शन में जरूरी योग्यताएं

पीएम उज्ज्वला स्कीम में गैस कनेक्शन पाने में सरकार ने कुछ गाइडलाइन तय किया है जिनके मुताबिक ही कोई मुफ्त गैस कनेक्शन ले सकेगा,

  • अप्लाई करने वाली महिला अवश्य हो
  • महिला की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा हो
  • एक ही परिवार के अन्य व्यक्ति के नाम पर OMC से किसी दूसरी LPG कनेक्शन न हो
  • उस महिला का BPL परिवार से होना जरूरी है।

मुफ्त गैस कनेक्शन लेने में अप्लाई करना

  • सबसे पहले आपने पीएम उज्ज्वला स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in को ओपन करना होगा।
  • होम पेज में “Apply For New ujjwala 2.0 Connection” लिंक को चुने।
  • इसके बाद “Click Here” लिंक को चुनकर नया पेज खोले।
  • यहां आपको 3 कंपनी के नाम दिखेंगे जैसे Indian, HP और Bharat। आपने जिस कंपनी के लिए अप्लाई करना हो उसके आगे “Click Here to Apply” ऑप्शन को चुने।
  • नए पेज में “डिस्ट्रीब्यूटर के नाम” और पते को चुनकर “Next” विकल्प को चुने।
  • इसके बाद नाम, पता, मोबाइल नंबर और पिनकोड आदि की डीटेल्स दर्ज करे।
  • इस प्रकार से आपका मुक्त गैस कनेक्शन का आवेदन पूरा होगा।

Also Readअपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे – जाने गैस कनेक्शन चेक करने की प्रक्रिया

अपना गैस कनेक्शन कैसे चेक करे – जाने गैस कनेक्शन चेक करने की प्रक्रिया

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें