गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

By News Desk

आज के समय में गैस कनेक्शन होना बेहद जरूरी है. फिर चाहे आप गांव में रहते हों या शहर में. खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है. यदि आप नया गैस कनेक्शन लेने का सोच रहे है तो उसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरकर नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरें.

गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे
gas connection form

ऑनलाइन माध्यम से गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड (केवल सरकारी गैस कनेक्शन के लिए)
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पते का प्रमाण (किराए का समझौता, बिजली बिल, आधार कार्ड)

सरकारी गैस कनेक्शन के लिए पात्रता

  • सरकारी गैस कनेक्शन केवल महिलाओ को प्राप्त होता है.
  • आवेदन करने वाली महिला की 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • उसी घर में किसी भी सदस्य के नाम पर पहले से कोई OMC गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक महिला को BPL परिवार से होना चाहिए।

गैर-सरकारी गैस कनेक्शन के लिए पात्रता

  • सभी प्राइवेट कंपनियों के लिए पात्रता अलग -अलग हो सकती है.
  • इस गैस कनेक्शन के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • एक ही घर में पहले से गैस कनेक्शन होने पर भी नया कनेक्शन मिल सकता है।

ऑनलाइन गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरें ?

गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे
fill online gas connection form
  • वेबसाइट के होम पेज में सरकारी गैस कंपनी (जैसे इंडेन, भारत गैस, HP Gas) के तीनों विकल्प आ जायेंगे.
गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे
Online Gas Connection Form
  • आप अपनी गैस कंपनी का चयन कर लीजिए.
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहां पर आपको अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे, नियमित गैस कनेक्शन और दूसरा उज्जवल लाभार्थी कनेक्शन. आप अपने अनुसार एक फॉर्म चुन लें.
  • इसके बाद I Accept above decelaration पर टिक कर लीजिए.
  • अब Name Wise विकल्प चुनें और Distributor Name को दर्ज करके next विकल्प पर क्लिक करें.
गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे
new gas connection
  • इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी जैसे -नाम, जन्म तिथि, राशन कार्ड इश्यू डेट और नंबर, अपना पता आदि सभी डिटेल्स भर लें.
  • अब आपको type of connection में सिलेंडर का चयन करना, जिसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ अटैच कर लीजिए.
  • सभी जानकारी भरने के बाद I Accept above decelaration पर क्लिक कर लीजिए.

इस प्रकार से आप गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन का सकते है.

Also Readछोटा सिलेंडर, बड़ा फायदा! जरूरत है कम, तो लें 5 किलो वाला गैस सिलेंडर! जानिए कैसे लें

छोटा सिलेंडर, बड़ा फायदा! जरूरत है कम, तो लें 5 किलो वाला गैस सिलेंडर! जानिए कैसे लें

गैस कनेक्शन के लिए ऑफलाइन अप्लाई ऐसे करें

सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी गैस एजेंसी कार्यालय में जाना होगा, वहां से नए गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म ले लीजिए. फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे -नाम, पता, मोबाइल आदि भरकर अपने दस्तावेजों की कॉपी अटैच कर ले. सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद फॉर्म को जमा करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें. जिसके बाद आपको एक रसीद मिलेंगे, उसके द्वारा आप अपना स्टेटस आसानी से देख सकते है.

Also ReadLPG Gas Cylinder Weight: गैस सिलेंडर का वजन जरूर चेक करें, कम होने पर 2 मिनट में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा

LPG Gas Cylinder Weight: गैस सिलेंडर का वजन जरूर चेक करें, कम होने पर 2 मिनट में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें