अगर गैस सिलेंडर वक्त से पहले हो गया है खत्म तो इस नंबर पर यहां करें शिकायत, होगी सख्त कार्रवाई

By Archana Badoni

government-guidelines-action-will-be-taken-against-the-gas-agency-if-the-gas-cylinder-end-before-the-scheduled-time-complaint-on-this-number-of-premature-gas-cylinder-exhaustion

ग्राहकों को गैस सिलेंडर के मामले में काफी बार बहुत तरीके की दिक्कतों को झेलना पड़ता है। इनमे से प्रमुख है ऑनलाइन बुकिंग नही हो पाना, गैस बुक होने पर समय पर सिलेंडर घर तक न आना या गैस बुकिंग की कॉल का न लगना। इन सभी के अलावा एक अन्य बड़ी दिक्कत के अंतर्गत गैस सिलेंडर का वक्त से पहले ही समाप्त हो जाना भी है।

किंतु इसको लेकर किसी जगह भी सुनवाई नहीं हो पाती थी और एजेंसी में शिकायत दर्ज करने पर भी एक्शन नहीं होता था। लेकिन अब से इस तरह से नहीं होगा। ग्राहक की LPG गैस के तय समय से पूर्व समाप्त होने पर इसकी कंप्लेंट हो सकती है।

जल्दी सिलेंडर खत्म होने की शिकायत

गैस सिलेंडर के तय समय से पूर्व समाप्त हो जाने पर गैस एजेंसी के विरुद्ध कंप्लेंट हो सकती है। जिनके भी घरों में LPG सिलेंडर का समय से पहले समाप्त हो रही होगी वो उपभोक्ता फोरम में कंप्लेंट दर्ज कर सकेंगे। इससे पूर्व ग्राहक अपनी गैस एजेंसी के नंबर पर भी कंप्लेंट दर्ज कर सकते है। भारत सरकार के उपभोक्ता संरक्षण अधिनिया के अंतर्गत यदि किसी ग्राहक के अधिकारों का हनन हो रहा हो तो उस एजेंसी के विरुद्ध एक्शन होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार के द्वारा बने नए कानूनों के अंतर्गत इस बात का सही से वर्णन है कि यदि गैस सिलेंडर तय टाइम से पहले खत्म हो रहा हो तो इस बात की कंप्लेंट डिस्ट्रीब्यूटर के करनी है किंतु फिर भी परेशानी का समाधान न हो तो इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करनी होगी।

Also Readगैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

गैस कनेक्शन फॉर्म कैसे भरे: ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से फॉर्म भरे

30 दिनों में एक्शन लिया जाएगा

कंप्लेंट के करने से 30 दिनों मतलब 1 माह के भीतर इसको लेकर सुनवाई हो जाने पर एजेंसी और डिस्ट्रीब्यूटर के विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही टाइम से पूर्व गैस समाप्त होने सहित सिलेंडर का वजन कम होने मतलब इसमें गैस कम पाए जाने पर एजेंसी का लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केंद्र असर ने उपभोक्ताओं को फायदा देने को एजेंसी और डिस्ट्रीब्यूटर के नियम में काफी अधिक परिवर्तन कर दिए है। नया OTP सिस्टम भी शुरू किया गया है जिसमे सिलेंडर लेने से पूर्व अपने डिस्ट्रीब्यूटर को रजिस्टर्ड मोबाइल से OTP बताने पर भी गैस सिलेंडर मिल सकेगा।

Also Readगैस पाइपलाइन सस्ती पड़ती है या फिर सिलेंडर, यहां देखिए दोनों के रेट में क्या है फर्क?

गैस पाइपलाइन सस्ती पड़ती है या फिर सिलेंडर, यहां देखिए दोनों के रेट में क्या है फर्क?

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें