HP गैस KYC स्टेटस चेक कैसे करें

By News Desk

सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए E-KYC अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि यदि आप HP Gas के ग्राहक हैं और सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अपना E-KYC करवाना होगा। जिन भी उपभोक्ताओं ने अभी तक  E-KYC नहीं करवाई है, उन्हें सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए E-KYC करना महत्वपूर्ण कार्य है. कोई भी ग्राहक अब कई तरीकों से अपना एचपी गैस KYC स्टेटस चेक कर सकता हैं, इसके लिए आप HP गैस की वेबसाइट,  मोबाइल ऐप, मिस्ड कॉल सेवा और डीलरों के माध्यम से आदि किसी भी सुविधा को चुन सकते है. तो आइए जानते है एचपी गैस KYC स्टेटस कैसे चेक करें.

एचपी गैस kyc स्टेटस चेक कैसे करे
HP Gas KYC Status Check

एचपी गैस KYC स्टेटस चेक कैसे करें?

  • सबसे पहले, आपको HP गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में Sign in विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login कर लीजिए.
  • यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, तो आप “New Users” ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • लॉगिन करने के बाद आपको “Aadhaar Authentication” विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
एचपी गैस kyc स्टेटस चेक कैसे करे
HP Gas KYC
  • यदि आपका KYC पूरा हो चुका है, तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आ जायेगा कि आपका eKYC पहले से पूरा हो चुका है.
एचपी गैस kyc स्टेटस चेक कैसे करे
hp gas kyc status
  • यदि आपने अभी तक KYC नहीं किया है तो OTP जनरेट विकल्प पर क्लिक कर लीजिए. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके OTP की प्रक्रिया को पूरा कर लें.

MyHP Gas मोबाइल ऐप से स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर MyHP Gas ऐप डाउनलोड करें.
  • ऐप ओपन करने के बाद लॉगिन कर लीजिए, उसके बाद “KYC” विकल्प चुनें।
  • अब आपका 17 अंकों का lpg ग्राहक आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अगले पेज में कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक कर लें.
  • सबमिट करते ही आपके सामने KYC का स्टेटस आ जायेगा.

नंबर से चेक करें HP गैस KYC स्टेटस

  • यदि आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो उससे 1800-2333-555 पर कॉल करें। और KYC का विकल्प चुनें।
  • जिसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपका KYC स्टेटस होगा।

इसके अलावा आप अपने नजदीकी एचपी गैस डीलर से संपर्क कर सकते हैं और अपना KYC स्टेटस पूछ सकते हैं।

Also Readइंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें – ऐसे इंडियन गैस बिल डाउनलोड करना हुआ आसान

इंडेन गैस बिल डाउनलोड कैसे करें – ऐसे इंडियन गैस बिल डाउनलोड करना हुआ आसान

Also ReadLPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

LPG Cylinder Insurance Claim: मुफ्त में मिलता है 50 लाख का बीमा, लेकिन किसी को पता ही नहीं, जानिए कैसे करें क्लेम

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें