LPG Gas Online Update: Email ID से लेकर मोबाइल नंबर तक खुद से करे अपडेट, जाने पूरी जानकारी

By Archana Badoni

यदि आपके पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन है तो आप उससे जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. डिजिटल समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है, जिससे समय की भी बचत होती है. कुछ समय पहले तक LPG गैस कनेक्शन से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए हमे गैस एजेंसी जाने की आवश्यकता होती थी। लेकिन अब यह काम काफी आसान हो गया है! आप अब घर बैठे ही अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन से अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता और बैंक खाता जैसी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

LPG Gas Online Update: Email ID से लेकर मोबाइल नंबर तक खुद से करे अपडेट, जाने पूरी जानकारी
update email ID and mobile number online

Email ID से लेकर मोबाइल नंबर Online Update ऐसे करें

कोई भी व्यक्ति LPG गैस सिलेंडर से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो कि इस प्रकार से है –

Also Readgas-cylinder-new-rules

Gas Cylinder New Rules: 1 अक्टूबर से सिर्फ इनको मिलेगी गैस सब्सिडी, नया आदेश जारी

  • सबसे पहले गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको भारत, इंडेन और एचपी गैस कंपनी के विकल्प मिल जायेगे.
LPG Gas Online Update: Email ID से लेकर मोबाइल नंबर तक खुद से करे अपडेट, जाने पूरी जानकारी
Update Your LPG gas
  • आप जिस कंपनी का गैस कनेक्शन इस्तेमाल करते है उस पर क्लिक कर लीजिए.
  • नई जानकारी अपडेट करने से पहले पोर्टल पर login कर लीजिए.
  • यदि आप भारत गैस कनेक्शन है तो लॉगिन करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहां पर आपको update contact number पर क्लिक करना है.
LPG Gas Online Update: Email ID से लेकर मोबाइल नंबर तक खुद से करे अपडेट, जाने पूरी जानकारी
LPG Gas Online Update
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर, राज्य, जिला सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर लेना है.
LPG Gas Online Update: Email ID से लेकर मोबाइल नंबर तक खुद से करे अपडेट, जाने पूरी जानकारी
update contact number
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे फॉर्म में दर्ज कर लें.
  • अब आपके सामने आपकी कुछ जानकारी आ जायेगी, जिसे सबमिट कर लीजिए, इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
  • इसी प्रकार से आप Email ID भी अपडेट कर सकते है.

Also ReadLPG Gas Cylinder Weight: गैस सिलेंडर का वजन जरूर चेक करें, कम होने पर 2 मिनट में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा

LPG Gas Cylinder Weight: गैस सिलेंडर का वजन जरूर चेक करें, कम होने पर 2 मिनट में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा

Related Articles

Leave a Comment

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें