CUGL बिल भुगतान कैसे करें?

By My Gas Connection

CUGL बिल भुगतान: CUGL की स्थापना 2005 को हुई थी, यह कंपनी यूपी में अपनी सेवा प्रदान कर रही है। यूपी गैस लिमिटेड कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है। यह कंपनी वाणिज्यिक, औद्योगिक और घरेलू क्षेत्रों में PNG की पूर्ति करती है, तथा परिवहन क्षेत्र में CNG की पूर्ति करती है।

यूपी गैस ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ-साथ ऑनलाइन ही बिल जमा करने की सुविधा भी प्रदान की है। जिससे कि उपभोक्ताओं को बिल जमा करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें। एवं उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के चक्कर भी न लगाने पड़े, इससे उपभोक्ताओं के समय और पैसे दोनों की बचत होती है। तो आइये जानते है, CUGL के गैस बिल की ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया क्या है।

CUGL बिल भुगतान कैसे करें ?
CUGL बिल भुगतान कैसे करें ?

CUGL बिल भुगतान कैसे करें?

बिल के भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सरल है, उपभोक्ता घर बैठे ही अपना बिल जमा कर सकते हैं। हमारे द्वारा यहाँ पर बिल भुगतान के स्टेप्स बताये गए है:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • Central UP Gas का ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर INSTANT PAYMENT पर क्लिक करें। Central UP Gas Limited में बिल भुगतान कैसे करें ?
  • क्लिक करते ही एक नए पेज में 2 विकल्प दिखाई देंगे।
  • BHARAT PAY BILL और Bill Desk आप जिससे बिल का भुगतान करना चाहते है, उससे कर सकते है।Central UP Gas Limited में बिल भुगतान कैसे करें ?
  • उसके बाद BILL DESK में अपना CRN नंबर दर्ज करें और Proceed के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब इस नए पेज में कस्टमर नाम, ग्राहक के बिल की जानकारी, मोबाइल नंबर, current amount आदि जानकारी आ जाएगी।
  • ग्राहक सभी जानकारी की जाँच करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज आएगा इस पेज में Pay with Bill Desk पर क्लिक करें। Central UP Gas Limited में बिल भुगतान कैसे करें ?
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट-बैंकिंग, UPI, वॉलेट, Gpay आदि।
  • ग्राहक को जो विकल्प सही लगता है, वो उस विकल्प पर क्लिक कर सकता है।
  • और फिर ग्राहक को अपने क्रेडिट, डेबिट आदि की जानकारी दर्ज करनी है, तथा Pay Now पर क्लिक करना है।
  • अब ग्राहक के मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा एक ओटीपी भेजी जाएगी, ग्राहक उस ओटीपी को वेरिफाई करें और बिल का भुगतान करें।
  • इस प्रकार से CUGL के उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Central UP Gas ऑनलाइन बिल भुगतान प्रक्रिया

  • CUGL के गैस बिल का भुगतान करने के लिए प्ले स्टोर से PAYTM एप डाउनलोड कर लें।
  • एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और लॉगिन करें।
  • अब एप के होम स्क्रीन पर थ्री डॉट दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें और पाइप्ड गैस नेचुरल पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको अपनी गैस कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
  • अब अपना CRN नंबर दर्ज करें और प्रोसीड पर क्लिक करें। Central UP Gas Limited में बिल भुगतान कैसे करें ?
  • अब आपके सामने बिल से सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • अंत में Proceed To Pay पर क्लिक करें और बिल भुगतान के मोड को सेलेक्ट करें।
  • पेमेंट मोड को सेलेक्ट करने के बाद बैंक के द्वारा रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी।
  • ग्राहक को ओटीपी वेरिफाई करनी है, और बिल का भुगतान करना है।
  • इस प्रकार से CUGL के उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

CUGL कंपनी कौन सी गैस का वितरण करती है ?

Central UP Gas सीएनजी और पीएनजी गैस का वितरण करती है।

CUGL कंपनी कब स्थापित हुई थी ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CUGL कंपनी 2005 में स्थापित हुई थी।

क्या उपभोक्ता PAYTM, PHONEPAY, GOOGLEPAY से अपने बिल का भुगतान कर सकता है ?

हाँ। Central UP Gas का भुगतान उपभोक्ता किसी भी पेमेंट एप से आसानी से कर सकता है।

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें