भारत गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

By My Gas Connection

वर्तमान समय में भारत में सभी घरों में खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे की आवश्यकता है क्योंकि अब सभी गैस के चूल्हे में ही खाना बनाना सहूलियत समझते हैं। ऐसे में जिन लोगों के गैस के कनेक्शन हैं वो तो आसानी से नया सिलेंडर खरीद लेते हैं लेकिन जिन नागरिकों के पास गैस कनेक्शन नहीं होता है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए अपने आर्टिकल में भारत गैस हेतु नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताएंगे, जिससे आप घर बैठे ही भारत गैस का नया कनेक्शन ले सकते हैं।

Bharat Gas Online new connection apply
Bharat Gas Online new connection apply

भारत गैस नया कनेक्शन

डिजिटल भारत के इस युग में अब आपको भारत गैस के नए कनेक्शन को लेने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे भारत गैस (BPCL) की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com से आवेदन कर सकते हैं।

भारत गैस के नए गैस कनेक्शन की कीमत वर्तमान में 3000 रुपये से लेकर 8000 हजार रुपये के मध्य है जो की अलग-अलग राज्यों के सर्विस पर निर्भर करती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत गैस के नये कनेक्शन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

भारत गैस के नये कनेक्शन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप नीचे दी गयी है –

  • भारत गैस के नये कनेक्शन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर “Register for LPG Connection” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। भारत गैस के नये कनेक्शन हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें की आपको कनेक्शन का प्रकार तथा राज्य और जिला का नाम दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Show List” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Bharatgas-online-new-connection-registration
  • अब आपके सामने आपके जिले के सभी वितरक का नाम आ जाएंगे।
  • इनमें नाम में से जो भी वितरक आपके नजदीक होगा आपको उसपर क्लिक करना होगा, एवं जारी के बटन पर क्लिक करना होगा। Bharat Gas Online Registration For New Connection : भारत गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुलकर सामने आ जाएगा।
  • अब इस आवेदन पत्र में आपको अपनी निम्न जानकारियों को दर्ज करना होगा:-
    • Personal Details
    • Address for LPG connection / Contact Information
    • Other Relevant Details
    • Details Related to Cash Transfer
    • Document Submission.
  • इसके बाद आपको घोषणा के बॉक्स पर क्लिक कर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद आपको Generate OTP के बटन पर क्लिक करना होगा। Bharat Gas Online Registration For New Connection : भारत गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें
  • अब आपको ओटीपी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट हो जाने के बाद आपके सामने Request id का नम्बर आ जाएगा, इसे आपको संभाल कर रखना होगा या तो आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
  • इसी नंबर से बाद में आप आवेदन की स्थिति को भी देख सकते हैं।
  • सबमिट हो जाने के बाद एजेंसी के द्वारा 15 दिनों के अंदर आपको कन्फर्मेशन ईमेल भेज दिया जाएगा। और इसके बाद आपको एजेंसी में जाकर अपना अंतिम KYC करना होगा।
  • सभी दस्तावेजों एवं भुगतान की प्रक्रिया को पूर्ण कर आपको भारत गैस का नया कनेक्शन मिल जाएगा।

भारत गैस नया कनेक्शन आवेदन हेतु दस्तावेज

पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर आपको एजेंसी में कुछ दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता होगी जो की निम्न हैं:-

  • आधार कार्ड
  • Request id
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र हेतु दस्तवेज
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • भारत गैस के नये कनेक्शन के ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको नज़दीकी गैस एजेंसी में जाना होगा।
  • आपको ऊपर बताए दस्तावेजों के साथ कार्यालय में जाना होगा एवं आवेदन फॉर्म को मांगना होगा।
  • अब इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा एवं संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को कार्यालय में जमा करना होगा।
  • फॉर्म के जमा होने के बाद आपको कन्फर्मेशन का कॉल आता है एवं 4 से 5 दिनों के भीतर ही इसपर त्वरित कार्यवाही होती है।

आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया

  • भारत गैस के नया कनेक्शन के आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले भारत गैस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Register For LPG Connection” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बाई और Check Status का लिंक दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा। भारत गैस नया कनेक्शन स्टेटस
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें की आपको Request id तथा जन्म तिथि को दर्ज करना होगा और इसके बाद जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी वाले बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की आपको अपने आवेदन की स्तिथि का विवरण दिख जाएगा।

भारत गैस नया कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई करने के लाभ

  • भारत गैस के नए कनेक्शन को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने से समय की काफी बचत होती है।
  • सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण आवेदन की सभी प्रक्रियाएं जल्दी से होती हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से आप अपने आवेदन की स्तिथि को भी ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इससे आपको किसी भी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से नए गैस के कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

भारत गैस के नए कनेक्शन की कीमत कितनी है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत गैस के नए कनेक्शन की कीमत लगभग 3000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक है।

भारत गैस के नए कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करूँ?

भारत गैस के नए कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन आप भारत गैस के आधिकारिक वेबसाइट my.ebharatgas.com कर सकते हैं। इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा आर्टिकल में दी है।

क्या भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए निवास का प्रमाण देना आवश्यक है?

जी हाँ, भारत गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको निवास का प्रमाण दस्तावेज के रूप में देना आवश्यक है।

क्या में एक नए कनेक्शन से दो सिलेंडर ले सकता हूँ?

जी हाँ, आप एक कनेक्शन से दो सिलेंडर ले सकते हैं बस इसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

हेल्पलाइन नंबर

यहां भारत गैस मुख्यालय के कुछ आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं:-
LPG मुख्यालय: 022-22714516
पूर्वी भारत: 033-24293190
पश्चिम भारत: 022-24417600
दक्षिण भारत: 044-26213914
उत्तर भारत: 0120-2474167

Related Articles

हमारे Whatsaap चैनल से जुड़ें