भारत सरकार द्वारा देश के गरीब परिवार की महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित खाना बनाने की सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को काले धुएँ से मुक्त करने और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए कम दाम पर गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाती है। इस योजना का आरंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 मई 2016 में किया गया था। आइए विस्तार से जानते है PM Ujjwala Yojana क्या हैं और कौन और कैसे इस योजना का लाभ उठा सके है।

PM Ujjwala Yojana
देश के सभी गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है। ताकि उन्हें लकड़ी, कोयले से छुटकारा मिल सकें और वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत APL और BPL राशन कार्ड धारकों को बहुत कम दाम पर गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी और पहली कैबिनेट बैठक में 33 करोड़ ग्राहकों के सिलेंडर के दाम 200 रूपये घटा दिए थे। वही अब ग्राहकों को 400 रूपये प्रति सस्ता सिलेंडर मिल रहा है।
इसे भी जानें : गैस कनेक्शन लेते ही मिलता है 6 लाख तक का इंश्योरेंस, जानें क्या होती है प्रक्रिया
ये लोग ले सकते है मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा
- इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और जो गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे केवल उन्हें ही लाभ प्राप्त होगा।
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उनके घर पर कोई अन्य LPG कनेक्शन नही होना चाहिए।
- लाभार्थी महिला प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के SC/ST और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) की महिलाएं हो।
- गरीब रेखा से नीचे रहने वाले परिवार की सालाना आय 27 हजार रूपए से कम होनी चाहिए।
#WATCH आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे। अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/cuoOJBRcyc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
ऐसे लें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ
यदि आप मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं।
- होम पेज पर Apply for New Ujjawala 2.0 Connection विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने 3 एजेंसी के विकल्प आयेंगे, उनमें से अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक एजेंसी का चयन कर लीजिए।
- यदि आप भारत गैस का चयन करते है तो भारत गैस की वेबसाइट ओपन हो जायेगी।
- वेबसाइट के होम पेज में Tpye of Connection में Ujjawala 2.0 New Connection ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना राज्य और जिला चुनकर Show List पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके जिले में जितने भी डिस्ट्रीब्यूटर होंगे, इनकी लिस्ट खुल जायेगी।
- अब अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर लें और अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट कर देना है।
- अब आपके सामने अप्लाई फॉर्म ओपन होगा उसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरकर फॉर्म को सबमिट कर लें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट भी निकाल लें और उसे गैस एजेंसी में जमा कर दें। दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जायेगा।