महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड एक पीएनजी प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी अपने सभी ग्राहकों को एक नंबर प्रोवाइड करती है, जिसे बीपी नंबर कहा जाता है, MNGL बीपी नंबर की आवश्यकता मंथली गैस बिल जमा करने हेतु, नया कनेक्शन प्राप्त करने हेतु आदि के लिए पड़ती है। BP नंबर को बिज़नेस पार्टनर कहा जाता है, बीपी नंबर एक विशिष्ट प्रकार का नंबर होता है जो ग्राहक की विशिष्ट पहचान करता है।
बीपी नंबर ग्राहक की विशिष्ट पहचान रखता है, इस बिज़नेस पार्टनर नंबर में ग्राहक का सम्पूर्ण डाटा एकत्रित होता है। बहुत से उपभोक्ता ऐसे होते हैं, जिनको अपना बीपी नंबर नहीं पता होता है। महाराष्ट्र गैस के बीपी नंबर को जानने की प्रक्रिया हमारे द्वारा यहाँ पर नीचे बताई गयी है। वैसे एमएनजीएल गैस बिल प्रत्येक 2 महीने में एक बार रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेजा जाता है। तो आइये जानते है, MNGL बीपी नंबर किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं।

MNGL बीपी नंबर कैसे पता करें ?
ग्राहक घर बैठे ही अपना बीपी नंबर जान सकते हैं, आर्टिकल में हमारे द्वारा बीपी नंबर से सम्बंधित सभी जानकारी बताई गयी है। बीपी नंबर को जानने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें, और अपना बीपी नंबर प्राप्त करें:
- महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड के द्वारा ग्राहकों को 8 अंकों की एक यूनिक आईडी दी जाती है, जिसे बीपी नंबर कहा जाता है।
- यह बीपी नंबर आपके मंथली गैस बिल पर दर्ज होता है, तथा यह बिल हर दो महीने में उपभोक्ता के घर भेजा जाता है।
- आपको यह बीपी नंबर मंथली बिल पर प्राप्त होगा।
- जिन ग्राहकों ने एमएनजीएल गैस का कनेक्शन लिया है, उन सभी ग्राहकों को अलग-अलग नंबर दिया जाता है, यह बीपी नंबर मीटर के नंबर से बिल्कुल अलग होता है।
- इस नंबर की आवश्यकता नए कनेक्शन अनुरोध, बिल भुगतान, शिकायत दर्ज करने आदि के लिए पड़ती है।
MNGL गैस में बीपी नंबर का उपयोग क्या है
बीपी नंबर के उपयोग को जानने के लिए हमारे द्वारा नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:
- एमएनजीएल के कस्टमर केयर से बात करते समय बीपी नंबर की आवश्यकता होती है।
- पीएनजी गैस बिल, नयी सेवाओं मंथली बिल या फिर शिकायत दर्ज करने के लिए भी बीपी नंबर की आवश्यकता होती है।
- मीटर रीडिंग को ऑनलाइन दर्ज करते समय बीपी नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
- MNGL गैस कनेक्शन के बारे में कोई भी जानकारी, शिकायत या किसी भी प्रकार का सवाल पूछना है तो इसके लिए आपको बीपी नंबर की जरूरत पड़ती है।
MNGL बिल को जमा करते समय किसकी जरूरत होती है ?
MNGL बिल को ऑनलाइन जमा करते समय बीपी नंबर की जरूरत होती है।
बीपी नंबर क्या होता है ?
बीपी नंबर बिज़नेस पार्टनर नंबर होता है यह बीपी नंबर ग्राहक का डाटा संग्रहित रखता है। तथा यह एक विशिष्ट प्रकार का नंबर होता है।
बिज़नेस पार्टनर नंबर कितने अंको का होता है ?
बीपी नंबर 8 अंको का होता है।
MNGL गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
MNGL गैस लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट- mngl.in
- भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला, सभी School & College बंद रखने का आदेश! किन राज्यों के लिए आया आदेश जानें
- Bakrid 2025 Confirmed: बकरीद कब है? तारीख को लेकर सबकुछ साफ
- Fighter Jet vs Missile: दोनों में कौन है असली विनाशक? समझें दोनों का फर्क
- Bank Fraud Alert: सिर्फ एक फोटो देखी और बैंक अकाउंट साफ! नया ऑनलाइन स्कैम देशभर में फैला, जानें कैसे बचें
- इस्तीफा नहीं देगा घूसखोर जज! अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे आखिरी फैसला – देश में बवाल!