महाराष्ट्र नेचुरल गैस के उपभोक्ताओं को महाराष्ट्र गैस का उपयोग करते समय होने वाली समस्याओं से निपटारा दिलवाने के लिए MNGL में शिकायत ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाने के लिए उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान की गयी है।
MNGL गैस ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने या फिर महाराष्ट्र नेचुरल गैस से सम्बंधित सेवाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु उपभोक्ता आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या फिर हेल्पलाइन नंबर की सहायता से संपर्क कर सकता है। हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे, महाराष्ट्र नेचुरल गैस में शिकायत कैसे दर्ज करें तथा नयी सेवाओं की जानकारी किस प्रकार से प्राप्त करें।

MNGL में शिकायत कैसे दर्ज करें ?
यदि उपभोक्ताओं को गैस या गैस पाइप्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप टोल फ्री नंबर 180-02662696 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह नंबर MNGL के द्वारा उनके उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राहक महाराष्ट्र नेचुरल गैस आपातकालीन नंबर 9011676767 पर भी सम्पर्क कर सकता है। अगर आप कॉल पर सम्पर्क नहीं कर सकते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, या फिर आप ईमेल customercare@mngl.in के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
MNGL ऑनलाइन शिकायत दर्ज प्रक्रिया
महाराष्ट्र नेचुरल गैस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- एमएनजीएल में शिकायत दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Contact Us (Feedback / Enquiry) के विक्लप पर क्लिक करें।
- उसके बाद नए पेज पर Complaint / Feedback / Suggestion का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- अब Complaint के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। बीपी नंबर, कनेक्शन टाइप, रीज़न टाइप सेलेक्ट करें।
- अंत में comments में अपनी शिकायत का विवरण दर्ज करें। एवं सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से महाराष्ट्र नेचुरल गैस के उपभोक्ता अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
महाराष्ट्र नेचुरल गैस इन्क्वारी प्रक्रिया
- महाराष्ट्र नेचुरल गैस में इन्क्वारी करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Contact Us (Feedback/Enquiry) के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Enquiry ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें।
- बीपी नंबर दर्ज करें, अपना कनेक्शन टाइप सेलेक्ट करें और अंत में अपनी इन्क्वारी दर्ज करें।
- आप जिस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उसके बारे में कमेंट बॉक्स में लिखें।
- अंत में सबमिट के विकल्प को क्लिक करें।
- इस प्रकार से एमएनजीएल गैस का उपभोक्ता इन्क्वारी कर सकते हैं।
एमएनजीएल का आपातकालीन नंबर क्या है?
एमएनजीएल आपातकालीन नंबर- 9011 676767
नेचुरल गैस में शिकायत किस प्रकार से दर्ज कर सकते हैं?
महाराष्ट्र लिमिटेड नेचुरल गैस में शिकायत को दो प्रकार से दर्ज करवाया जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से।
एमएनजीएल में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया क्या है ?
एमएनजीएल में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताई गयी है।
- भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला, सभी School & College बंद रखने का आदेश! किन राज्यों के लिए आया आदेश जानें
- Bakrid 2025 Confirmed: बकरीद कब है? तारीख को लेकर सबकुछ साफ
- Fighter Jet vs Missile: दोनों में कौन है असली विनाशक? समझें दोनों का फर्क
- Bank Fraud Alert: सिर्फ एक फोटो देखी और बैंक अकाउंट साफ! नया ऑनलाइन स्कैम देशभर में फैला, जानें कैसे बचें
- इस्तीफा नहीं देगा घूसखोर जज! अब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे आखिरी फैसला – देश में बवाल!